उत्तर उजाला के पूर्व उपसम्पादक भरत सिँह का निधन, गरुड़ के निवासी थे वरिष्ठ पत्रकार
हल्द्वानी । उत्तर उजाला के पूर्व उपसम्पादक भरत सिंह भण्डारी जी का आज शाम निधन हो गया है । उन्होंने लंबे समय तक उत्तर उजाला को अपनी सेवाएं दी । वे कुछ दिनों से बहुत बीमार थे । भरत सिंह अपने पीछे विधवा व एक पुत्र के परिवार को छोड़ गये हैं । मूल रूप से बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील अंतर्गत गाँव रतिसेरा निवासी भरत सिंह ( 66) रामपुर रोड में अपना घर बना कर रह रहे थे । उनके असामयिक निधन पर उत्तर उजाला कार्यालय में हुई शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और भारी दुःख ब्यक्त किया गया ।