कोरोना को लेकर गंभीर नही राय सरकार, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल: हेमा भण्डारी
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा की पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने सरकार पर कोरोना को लेकर गंभीर नहीं होने व स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल होने का आरोप लगाया है। प्रैस को जारी बयान में हेमा भण्डारी ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकारी इंतजाम नाकाफी हैं। हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। कोविड सेंटरो की स्थिति बदहाल है। मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं। मरीजो को 108 एबुलेंस के माध्यम से पूरे शहर का भ्रमण कराने के बाद घर छोड़ दिया जाता है। दवाईयों से लेकर बेड की कोई व्यवस्था नही है। उन्होंने कहा कि ये हाल तब है जब सरकार महाकुंभ का आयोजन करते हुए व्यापक इंतजामो की बात कर रही है। सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कोई फोन उठाने को तैयार नही है। सीएमओ से लेकर मेलाधिकारी स्वास्थ्य के नबरों पर फोन नही उठते। परिवार अपने मरीज को लेकर दर दर भटक रहे हैं। अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार के पास एक मात्र सहारा लॉकडाउन रह गया है। यदि सरकार ने समय रहते व्यापक इंतजाम किये होते तो आज हरिद्वार में विस्फोटक स्थिति उत्पन्न नही होती। यदि समय रहते सरकार नही चेती तो भविष्य में कई घातक परिणाम देखने को मिलेंगे।