April 17, 2024

मुकेश अंबानी ने गंवाए 20 हजार करोड़, गौतम अडाणी ने कमाए 2 लाख करोड़

नईदिल्ली, । क्या गौतम अडाणी मुकेश अंबानी से एशिया के सबसे अमीर शख्स का ताज छिन सकते हैं? यह सवाल इसलिए क्योंकि 2021 में जिस तरह गौतम अडाणी की संपत्ति में उछाल आया है, वह अब मुकेश अंबानी से बहुत पीछे नहीं रह गए हैं. दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की संपत्ति में उस तरह तेजी नहीं दिख रही है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक गौतम अडाणी अब मुकेश अंबानी से महज 12 अरब डॉलर पीछे रह गए हैं.
मुकेश अंबानी इस समय दुनिया के 13वें सबसे रईस शख्स हैं. उनकी कुल संपत्ति 74.10 अरब डॉलर है और 2021 में उनकी संपत्ति में 2.62 अरब डॉलर (करीब 20 हजार करोड़) की गिरावट आई है. गौतम अडाणी ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में 19वें पायदान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 62.70 अरब डॉलर है. इस साल उनकी संपत्ति में कुल 29 अरब डॉलर (2 लाख करोड़ से ज्यादा) की तेजी आई है. 2021 में संपत्ति में तेजी के मामले में वे दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं.
2021 में संपत्ति में तेजी के मामले में गौतम अडाणी इस साल जेफ बेजोर, एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, वॉरेन बफेट, बिल गेट्स जैसे बिलिनेयर को काफी पीछे छोड़ चुके हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में अडाणी की संपत्ति में 500 फीसदी का उछाल आया. गौतम अडाणी इस समय देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं और अडाणी ग्रुप की छह कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है. इन छह कंपनियों ने कोरोना काल में शानदार प्रदर्शन किया है. इन कंपनियों का टोटल वर्थ 80 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2020 से अब तक अडाणी पोर्ट के शेयरों में 118 फीसदी, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 323 फीसदी, अडाणी गैस के शेयर में 585 फीसदी, अडाणी पावर के शेयर में 160 फीसदी, अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर में 377 फीसदी और अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 47 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.