December 27, 2024

कार्बेट का ढिकाला जॉन देशी विदेशी पर्यटकों से हो रहा गुलजार

रामनगर ( आखरीआंख समाचार ) कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन देशी विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो गया। इसी के साथ ही कॉर्बेट के भीतर सभी वन विश्राम गृह भी पर्यटकों से फुल रहे। पहले दिन कॉर्बेट पार्क में 126 पर्यटक रात्रि विश्राम के लिए गए। जिसमेें से ढिकाला जोन में 101 पर्यटक गए, इसमें दो विदेशी भी शामिल हैं।
कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन 15 जून से मानसून के चलते बंद हो जाता है। हाईकोर्ट के प्रतिबंध के कारण ढिकाला जोन व वन विश्राम गृह में रात्रि विश्राम की सुविधा सात दिन बाद शुरू हो पाई। गुरुवार को जब पर्यटक कॉर्बेट पार्क गए तो हर कोई बाघ देखने के लिए लालायित था। हालांकि पहले दिन कोई भी बाघ के दर्शन नहीं कर पाया। अधिकांश पर्यटक पहली बार कॉर्बेट पार्क के भ्रमण पर पहुंचे थे। पर्यटकों ने ढिकाला में जिप्सी सफारी से प्रकृति के सौन्दर्य का लुत्फ उठाया तो वहीं विचरण करते वन्य जीवों को भी नजदीक से निहारा। पर्यटकों ने यादों के रूप में सहेजने के लिए वन्य जीवों की तस्वीरे कैमरे में भी कैद की।