December 23, 2024

अभी भी गरीबों तक नही पहुँच पाई सौभाग्य

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) देश भर के ग्रामीण परिवारों को बिजली कनेक्शन से जोड़ने निकली सौभाग्य योजना को समाप्त होने में अब महज सात दिन शेष रह गए हैं और अभी भी नौ हजार घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ना बाकी है। इस सीमित अवधि में छूटे परिवारों को कनेक्शन देना उ٫राखंड पावर कर्पोरेशन लिमिटेड के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। अब यह देखना होगा कि यूपीसीएल निर्धारित समय में लक्ष्य को पूरा कर पाता है या नहीं। दरअसल, सौभाग्य योजना शुरू से ही यूपीसीएल के अधिकारियों की उदासीन कार्यशैली के चलते सवालों में घिरी रही। इसे लेकर सचिव Ŵार् राधिका झा भी कई बार नाराजगी व्य䠤र चुकी हैं। यहां तक कि पिछले हते हुई बैठक में तो राधिका झा यूपीसीएल एमडी को लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिಠकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दे चुकी हैं। सौभाग्य योजना के तहत 30 नवंबर तक 箳शभर में ग्रामीण क्षेत्रों के साढ़े तीन लाख घरों में बिजली के कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा था।