जनसुनवाई में पहुचे 6 फरियादी
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचारजनसुनवार्इ दिवस में आने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करें, निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कही। अपर जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी तथा एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आयोजित जनसुनवार्इ में 06 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुॅंचे, जिनमें शिकायतें पेयजल, विद्युत, सड़के, शिक्षा आदि से सम्बन्धित थी। अपर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों में कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया। अन्य शिकायतों को उन्होंने अनुश्रवण कर सम्बन्धित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवार्इ में शिकायतकर्ता लक्ष्मण गिरी निवासी मानीखेत ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि जिला योजना के अन्तर्गत ग्राम सभा ग्वाड़ में पंपिंग योजना बन रही है जिसका लाभ मानीखेत के 25 से 30 परिवारों को नहीं मिल पा रहा है और कहा कि इन परिवारों को भी इस पंपिंग योजना से जोड़ा जाय ताकि लोगों को पेयजल व सिंचार्इ हेतु उचित पानी उपलब्ध हो सके, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अपर सहायक अभियन्ता लघुडाल को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त मामले में स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही करें। नारायण सिंह निवासी खर्ककानातोली ने शिकायत कर कहा कि गुलेर से खर्ककानातोली तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है जिससे अधिकांश आबादी को सड़क से वंचित रहना पड़ रहा है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवार्इ, वनविभाग व लोनिवि को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा शिकायतकर्ता ने कहा कि भयूॅं से खर्ककानातोली 10 किमी तक टैक्सी चालकों के द्वारा मनमाने रूप से 50 रूपये किराया वसूला जा रहा है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को टैक्सी चालकों के साथ बैठक कर इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। खुशाल सिंह अध्यक्ष अभिभावक संघ रा0इ0का0गुलेर ने शिकायत कर कहा कि रा0इ0का0गुलेर में हिन्दी, विज्ञान, कला, व्यायाम, इतिहास सहित अन्य विषयों के शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे है जिससे वहॉ पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं के अध्यापन में विपरित असर पड़ रहा है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बलबीर सिंह निवासी बघर ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि तोली से बघर निर्माणाधीन सड़क से वहॉ रहने वाले लोगों के आवासीय भवनों व जान-माल का खतरा बना हुआ है इसलिए संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा दीवार लगाने की मॉग की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवार्इ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अध्यक्ष संघर्ष समिति प्रताप सिंह टाकुली निवासी गांसी के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि मुनार से गांसी तक सड़क निर्माण हेतु वर्ष 2015 में डीपीआर बनकर तैयार हो गर्इ थी मगर अभी तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को सड़क सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवार्इ को स्थलीय निरीक्षण कर वन भूमि हस्तांतरण में आने वाली दिक्कतों को दूर करते हुए जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने पिछले जनसुनवार्इ में प्राप्त जनशिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कहा कि आने वाले शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। साथ ही आनलार्इन समाधान पोर्टल में आने वाले शिकायतों को समयानुसार निस्तारण करें, तथा शासन स्तर के प्रकरणों को भी तत्काल प्रभाव से शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
जनसुनवार्इ में जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी आर.के.सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी जे.सी.मण्डल, जिल पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, महाप्रबन्धक उद्योग बी0सी0पाठक, बाल विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, अधि.अधि.नगरपालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, अपर सहायक अभियन्ता लघुडाल हितेश पन्त, सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवार्इ कपकोट कृष्ण सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त सहित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।