किसानों की अनदेखी कर रहे विभाग : जिला किसान संगठन बागेश्वर

बागेश्वर गरुड़ । आज प्रेम चैतन्य गेस्ट हाउस टीट बाजार में जिला किसान संगठन की एक आम बैठक का आयोजन किया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन व प्रशासन को किसानों की किसी भी समस्या से कोई भी सरोकार नही हैं। आगे कहा कि उन्होंने वर्षों पूर्व गरुड़ में एक कोल्ड स्टोरेज की मांग रखी थी जो कि अभीतक जस की तस बनी हुई हैं।
बैठक में व्ज्युला के पूर्व प्रधान ने बताया कि हमारे यहाँ पीडब्ल्यूडी द्वारा एक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा हैं जो कि मनमाने तरीके से बनाई जा रही हैं उन्होंने उसे ऐएन एम सेंटर से काली मंदिर की ओर बनाने की गुहार लगाई है।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सूबेदार गोपाल सिंह ने कहा कि किसानों के लिए सरकार ठोस कार्यक्रम बनाये ।
केसी राम ने कहा कि उन्होंने इस सीजन में अपने खेतों में काफी फूलो का उत्पादन किया हुआ हैं लेकिन अफसोस कि बात है कि उनके फूलो का बाजार में कोई खरीददार ही नही है। और न ही सरकार उसके विपड़न की कोई व्यवस्था ही कर पा रही हैं।
कार्यक्रम में बोलते हुए संगठन के जिला सचिव अर्जुन राणा ने कहा कि शासन प्रशासन किसानों की आय दुगुनी करने का झुनझुना काफी लंबे समय से पिट रहा हैं। लेकिन कोई भी विभाग कभी भी किसानों के संगठन से कोई भी सूचना देने तक को अपनी तौहीन समझते है।
उन्होंने कहा कि आज किसान जंगली जानवरों से इतना परेशान हो चुका हैं कि अब उन्होंने कृषि कार्य से अपना मुँह मोड़ना ही अपनी नियति बना ली है।
उन्होंने अतिशीघ्र किसानों की समस्या का समाधान न होने पर एक जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
सभा को पूर्व सैनिक जगदीश नेगी, लक्मन , बसंत पांडेय, युवा नेता विनोद नेगी भूपाल व कमला देवी ने भी सम्बोधित किया।