September 8, 2024

ग्राम प्रहरी संगठन ने किया धरना प्रदर्शन

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  प्रान्तीय ग्राम प्रहरी कर्मचारी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर परेड ग्राउंड धरना स्थल पर प्रान्तीय अध्यक्ष रामलाल टम्टा के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी कर धरना दिया। उन्होने कहा कि प्रमुख सचिव गृह विभाग को संगठन द्वारा तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित कर वार्ता की जायेगी। जो इस प्रकार है ग्रामीण प्रहरियों को जीवन यापन भत्ता दिय जाय श्रम कानूनांें का पालन किया जाय एक्ट 1976 सम्मान पारिश्रमिक अधिनियम के तहत। व सामाजिक सुरक्षा का लाभ ग्राम प्रहरी के बीमार पडने पर या अन्य दुर्घटनाओ का सामना करते हुए घायल हो जाना या फिर अकाल मृत्यु का शिकार होने पर क्योकि उसके पास उपचार के लिए पर्याप्त धन नहीं होता है। इम्प्लायज स्टेट इंश्योरेश अधिनियम 1948 के अन्तर्गत ग्राम प्रहरी को व उसके परिवार के सदस्यों के लिए ईलाल की व्यवस्था हो। और सेवा अवधि पूर्ण होने पर सात लाख रूपया दिया जाय। ग्राम प्रहरियों को ग्राम प्रहरी पद पर नियमित किया जाय। यह नियम व शर्ते पंजीकृत ग्राम प्रहरी पर ही लागू किया जाय। इस दौरान धरना-प्रदर्शन में अध्यक्ष राम लाल टम्टा, प्रेम सिह, मंगत राम, भोपाल सिंह, सरदार सिंह, हरदेव सिंह, चरण सिंह, गौतम कुमार, कृत सिंह, गुरूवचन सिंह आदि शामिल रहे।