November 22, 2024

डीएफओ के स्थानांतरण पर होगा आंदोलन : वन पंचायत सरपंच संगठन अल्मोड़ा

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) वन पंचायत सरपंच संगठन के बरिष्ठ पदाधिकारियौ की बैठक वन पंचायत परामर्शदात्रि समिति अध्यळ. स्याल्दे चन्दन सिह मनराल की अध्यळता मै डी एफ ओ अल्मोडा पंकज कुमार को हटाये जाने को लेकर जबरजस्त नाराजगी व्क्त की गयी वक्ताऔ ने कहा पंकज कुमार एक ईमानदार अधिकारी है और वन पंचायत विकाश कार्यौ मै बढचढ कर भागीदारी करते है ऐसे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ट अधिकारी जिले मै होते है तो स्वयं ही विकाश होने लगता है इसलिये उन्है यहॉ से हटाया जाना उचित नही है पंकज कुमार राजकीय कार्य समय पर करने के साथ साथ कार्यौ की गुणवत्ता पर भी बिशेष ध्यान रखते है उनकी कार्य शैली वन पंचायतौ को विकाश की मुख्यधारा के साथ जोडने का काम कर रही है इसलिये कुछ लोगौ के निजी स्वार्थ के लिये उनको हटाने नही दिया जायेगा सङ्गठन का यह भी कहना है कि डीएफओ की पारदर्शिता पूर्ण कार्यशैली जनपद में कुछ स्वार्थी लोगो की आँख की किरकिरी बन गई है। साथ ही उनके द्वारा रातदिन की जा रही छापेमारी से तस्करों में भी हडकंप मचा हुआ है। समिति के एक पदाधिकारी ने कहा कि क्या हमारे नेताओं को साफसुथरी छवि के बेदाग अधिकारी पसन्द नही आते है। वक्ताओं ने कहा कि यदि डीएफओ को यहाँ से जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर जबरदस्ती तबादले की कार्यवाही की जाती है तो सङ्गठन प्रदेश स्तरीय आंदोलन को बाध्य होगा।

वन पंचायत परामर्शदात्रि समिति के अलग अलग ब्लौकौ से आये पदाधिकारियौ ने कहा किसी भी हाल मै डी एफ ओ को नही हटने दिया जायेगा जिसमै उनहोने कहा इस कार्य के लिये प्रदेश स्तरीय संगठन पुर्ण सहयोग करेगा बैठक मै सरपंच संगठन दृाराहाट के अध्यळ प्रकाश सिह अधिकारी स्याल्दे ब्लौक अध्यळ चन्दन सिह मनराल उपाध्यळ लीलाधर तेवाडी भिक्यासैन ब्लौक अध्यळ भूपाल सिह भंडारी वन पंचायत विकाश समिति भिक्यासैण अध्यळ दिगम्बर सिह ब्लौक महासचिव ताडीखेत गणेश सिह वन पंचायत विकाश समिति प्रदेश उपाध्यळ गंगा दत्त पाण्डे ब्लौक चौखुटिया अध्यळ चन्द्र प्रकाश शर्मा सरपंच आन्नद सिह भुवन सिह दयाल सिह सुरेन्द्र सिह कुन्दन लाल चन्दन सिह कुवर सिह आदी थे।

You may have missed