कौसानी को नगर पंचायत का दर्जा देने का विरोध
बागेश्वर। कौसानी का नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदेश के शहरी विकास सचिव को ज्ञापन भेजा है। कौसानी को नगर पंचायत का दर्जा देने के मामले में मांगी गई आपत्ति पर ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति दर्ज की। कहा कि इस निर्णय से पूर्व सरकार ने ग्रामीणों की भावनाओं का ध्यान नहीं रखा तथा उनकी सुने बिना ही स्वयं यह निर्णय दिया। जिलाधिकारी के माध्यम से सचिव शहरी विकास को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि कौसानी को नगर पंचायत का दर्जा देने से पूर्व ग्रामीणों की राय नहीं ली गई। कहा कि कौसानी गांव में 11 तोक है जहां के ग्रामीण खेती करके जीवन यापन करते हैं। यहां मात्र 30 फीसदी भूमि में आबादी है नगर पंचायत बनने से यहां पर खेती में इसका असर पडेगा। कहा कि कौसानी के प्रत्येक तोक में अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं नगर पंचायत बनने से उनके रोजगार में इसका असर पड़ेगा। कहा कि नगर पंचायत बनने से विकास की बात कही जा रही है जबकि बाजार का अधिकांश भाग अल्मोडा जनपद में आता है जहां पर सभी बैंक व अन्य कार्यालय है इसे नगर पंचायत में शामिल नहीं किया गया है, जिससे यह षडयंत्र प्रतीत होता है। आपत्ति व्यक्त करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमा भंडारी, ग्राम प्रधान बच्चन कुमार, सरिताआर्या, पूजा देवी, सुनीता देवी, विरेंद्र कुमार, रमेश राम, भावना, कविता भंडारी, रीता देवी, पुष्पा भटट, चंपा देवी आदि शामिल हैं।