May 18, 2024

मौसम विभाग ने किया 21 सितबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश में 21 सितबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार 21 तक पूरे प्रदेश में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार व कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। बारिश का सिलसिला आगे आने वाले दिनों में भी बना रह सकता है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में मानसून इस समय सक्रिय है। शुक्रवार को भी राय के कई हिस्सों में बारिश हुई। देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल आदि जिलों में बारिश दर्ज की गई। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान में भी गिरावट आई है। वहीं दून में 23 सितबर तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। दून में दोपहर बाद भी बारिश हुई थी।