आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार जारी
बागेश्वर। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविका तथा मिनी कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार सोमवार को भी जारी रहा। आंदोलित कार्यकत्रियों ने बाल विकास विभाग कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। हड़ताल के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके हैं। आंदोलित कार्यकत्रियों का कहना है कि एक सूत्रीय मांग को लेकर वे लंबे समय से आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं, जबकि उन्हें विभाग से जो भी जिम्मेदारी मिली उन्होंने उसे बखूबी निभाया। अब मानदेय बढ़ाने की बात की तो सरकार उन पर दबाव बना रही है। चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती वे आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर लीला आर्या, देवकी रावल, जानकी चौबे, शशि पांडे, जगदंबा, जानकी आर्या, जानकी परिहार, चंपा गोस्वामी, शाहिला तबस्सुम, नीमा गोस्वामी, सरोजनी, गीता जोशी, सरोजनी आदि रहीं।