September 21, 2024

अमृता ने एक दिन की एसडीएम बनकर सुनी समस्याएं-

रुडकी। नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर की 11वीं की छात्रा अमृता सोमवार को एक दिन की एसडीएम बनी। एसडीएम वैभव गुप्ता ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर अमृता को कार्यभार सौंपा। बाद में अमृता ने बतौर एसडीएम स्कूली छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के आदेश दिए।
रिलैक्सो फुटवियर की सहयोगी संस्था प्लान इंडिया द्वारा मां भुवनेश्वरी महिला आश्रम की मदद से खानपुर में शिक्षा के उत्थान के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सोमवार का दोनों संस्थाओं ने तहसील में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम के तहत खानपुर के नेशनल कन्या इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा अमृता को एक दिन के लिए एसडीएम लक्सर बनाया गया। एसडीएम वैभव गुप्ता ने शपथ दिलाकर अमृता को पद का कार्यभार सौंपने के बाद एसडीएम के अधिकार, कार्यक्षेत्र व काम करने के तौर तरीके समझाए। कार्यक्रम में पिछले बालिका दिवस पर एक दिन की सीएम बनी दौलतपुर (हरिद्वार) की सृष्टि गोस्वामी ने कहा कि बच्चियों को प्रतीक रूप में एसडीएम बनाने के पीछे सरकार का ध्येय उनके अभिभावकों को जागरूक करना है। ताकि वे बच्चियों को किसी भी दृष्टि से लड़कों के मुकाबले कमतर न समझें। बाद में एसडीएम बनी अमृता ने स्कूली छात्र-छात्राओं से बात कर उनकी समस्या पूछी। इस दौरान खुशी, लक्ष्मी, प्रिया, मनीषा आदि ने शिक्षा से संबंधित समस्याएं उठाई। अमृता ने बतौर एसडीएम सभी समस्याओं को हल करने का भरोसा दिया। संचालन रीना कुमारी ने किया। प्लान इंडिया से रंजीत कैंत्यूरा, भुवनेश्वरी महिला आश्रम से कपिल डंगवाल, योगेंद्र उनियाल व प्रदीप राणा ने भी कार्यक्रम में योगदान दिया।