January 30, 2026

अफगानिस्तान को शिकस्त देकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में

 

)राशिद के टी 20 में 100 अंतर्राष्ट्रीय विकेट पूरे
दुबई , । अफगानिस्तान के करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
राशिद ने पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप मुकाबले में मोहम्मद हफीज को आउट कर टी 20 में अपना 100 वां विकेट हासिल किया। राशिद ने अपने 53वें मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के टिम साउदी ने 100 विकेट ,श्रीलंका के लसित मलिंगा ने 107 विकेट और बंगलादेश के शाकिब अल हसन ने 117 विकेट लिए हैं।
00

)अधिकतम चार खिलाडिय़ों को रिटेन कर सकेंगी पुरानी आईपीएल टीमें
मुंबई ,। अगले साल आईपीएल की बड़ी नीलामी से पहले पुरानी आठ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों को अधिकतम चार खिलाडिय़ों को बरकऱार रखने (रिटेन करने) की अनुमति होगी। वहीं दो नई टीमों को तीन खिलाडिय़ों को जोडऩे की छूट होगी। आईपीएल 2022 की इस बड़ी नीलामी का कोई तारीख़ नहीं आई है। इस नीलामी के लिए सभी टीमों के पास लगभग 90 करोड़ रुपए का पर्स होगा, जो कि 2021 की नीलामी के 85 करोड़ से कुछ अधिक है।
क्रिकइंफ़ो समझता है कि टीमों को यह छूट होगी कि वह अधिकतम तीन भारतीय खिलाडिय़ों को रिटेन करना चाहते हैं। उसी हिसाब से ही अलग-अलग टीमों के लिए रिटेन होने वाले विदेशी खिलाडिय़ों की संख्या एक या दो निर्धारित होगी। 2018 की बड़ी नीलामी की तरह इस बार आईपीएल टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड नहीं होगा, जिसका प्रयोग करके कोई भी टीम अपने पुराने खिलाडिय़ों को नीलामी के बाद भी प्राप्त कर सकती थी।
आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने इस सप्ताह इन नियमों को फ्ऱेंचाइज़ी टीमों के सामने स्पष्ट किया। रिटेन होने वाले तीन भारतीय खिलाडिय़ों में वे खिलाड़ी भी हो सकते हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कभी भी भारत के लिए नहीं खेला हो।
लखनऊ और अहमदाबाद की नई फ्ऱेंचाइज़ी को दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी साथ जोडऩे की छूट होगी, बशर्ते वे खिलाड़ी किसी दूसरे आईपीएल टीम के द्वारा रिटेन नहीं किए गए हों।
यह खिलाडिय़ों पर भी निर्भर करेगा कि वह अपनी टीम के द्वारा रिटेन होना चाहते हैं या नहीं। अगर कोई खिलाड़ी नीलामी के लिए जाना चाहता है तो उन्हें छूट होगी। हालांकि अभी भी आईपीएल को रिटेनशिप नियमों की घोषणा करनी है, लेकिन समझा जा रहा है कि रिटेन होने वाले खिलाडिय़ों के नाम देने की समय सीमा इसी महीने के अंत तक होगी। रिटेन हुए खिलाडिय़ों पर एक अधिकतम सीमा तक ही पैसे ख़र्च किए जा सकते हैं, जिसका निर्धारण अभी आईपीएल को करना है। रिटेन किए गए खिलाडिय़ों पर ख़र्च किए गए पैसे बड़ी नीलामी से पहले टीमों के पर्स से काट लिए जाएंगे।
जब 2018 में बड़ी नीलामी हुई थी तब टीमों को पर्स में 80 करोड़ रुपए दिए गए थे, इसमें से टीमें अधिकतम 33 करोड़ रुपए ही टीमें रिटेन किए गए खिलाडिय़ों पर ख़र्च कर सकती थी। उस समय रिटेनशिप और राइट टू मैच कार्ड द्वारा अधिकतम पांच खिलाडिय़ों को वापस रखा जा सकता था।
00
)महिला ड्राइवरों की टीम को हिमालय तक ले जाएंगी दीपा मलिक
नयी दिल्ली ,। पैरालंपिक पदक विजेता एवं पद्मश्री दीपा मलिक वनीता कांग और तरुना सिंह के साथ एक ट्रांस हिमालयन ड्राइव शुरू कर रही हैं। इसके तहत वह आजादी के अमृत महोत्सव को विविधता के उत्सव के रूप में मनाते हुए एक अखिल महिला ड्राइवर टीम के साथ भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय हिमालयी रैली मार्ग को पुनर्जीवित करेंगी।
भारत में मोटरस्पोर्ट के शासकीय निकाय फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) के वुमेन इन मोटरस्पोर्ट आयोग के सहयोग से दीपा और उनकी टीम आगामी आठ नवंबर को हिमालय रैली के लिए रवाना होगी और मनाली में 13 नवंबर तक इसे पूरा करके वुमेन इन मोटरस्पोर्ट के संदेश को आगे बढ़ाएगी।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं को सशक्त बनाने और मोटरस्पोर्ट में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एफएमएससीआई ने जनवरी 2017 में वुमेन इन मोटरस्पोर्ट आयोग की स्थापना की थी।
00

अफगानिस्तान को शिकस्त देकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में
दुबई ,। कप्तान बाबर आजम की 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी और आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के उड़ाते हुए पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में शुक्रवार को पांच विकेट से जीत दिला दी। पाकिस्तान ने लगातार तीसरी जीत हासिल की और सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया।
अफगानिस्तान ने कप्तान मोहम्मद नबी (नाबाद 35) और गुलबदीन नायब (नाबाद 35) की शानदार पारियों और उनके बीच सातवें विकेट के लिए 71 रन की महत्वपूर्ण अविजित साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि पाकिस्तान ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाकर जीत अपने नाम की। आसिफ अली ने करीम जन्नत के पारी के 19वें ओवर में चार छक्के लगाए और सात गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच बने।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने खराब शुरुआत करते हुए पॉवरप्ले में अपने चार विकेट 5.1 ओवर में 39 रन पर गंवा दिए थे। अफगानिस्तान ने 12.5 ओवर में अपने छह विकेट 76 रन पर गंवा दिए लेकिन इसके बाद नबी और नायब ने शानदार साझेदारी की और टीम को लडऩे लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। लेकिन अंत में 147 का स्कोर काफी नहीं रहा।
नबी ने 32 गेंदों पर 35 रन में पांच चौके लगाए जबकि नायब ने 25 गेंदों पर नाबाद 35 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। नजीबुल्लाह जादरान ने 21 गेंदों पर 22 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। करीम जन्नत ने 17 गेंदों पर 15 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।
पाकिस्तान की तरस से इमाद वसीम ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि शाहीन आफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली और शादाब खान ने एक एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान को टीम के 12 के स्कोर पर गंवाया। रिजवान ने आठ रन बनाये। आजम ने फखर जमान के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद 124 तक जाते जाते अपने पांच विकेट गंवा दिए।
अफगानिस्तान के स्पिनरों ने इस दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान पर दबाव बना दिया। फखर जमान 31, मोहम्मद हफीज 10 और शोएब मलिक 19 रन बनाकर आउट हुए। मलिक ने 15 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। राशिद ने मोहम्मद हफीज को आउट कर अपना 100वां टी 20 विकेट लिया और फिर अपने स्पैल की आखिरी गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड कर दिया। आजम ने इस विश्व कप में अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। आजम ने 47 गेंदों पर 51 रन में चार चौके लगाये।
मलिक टीम के 124 के स्कोर पर आउट हुए।
मैदान पर उतरे आसिफ अली ने जन्नत के पारी के 19वें ओवर में चार छक्के उड़ाते हुए मैच एक ओवर पहले समाप्त कर दिया और इस तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बन गए।

You may have missed