November 22, 2024

इस सप्ताह भी आएंगे दो आईपीओ, कमाई का है शानदार मौका


नई दिल्ली , । प्राथमिक बाजारों के लिए यह महीना अभी और व्यस्त रहने वाला है। अगले सप्ताह दो कंपनियों टारसंस प्रोडक्ट्स और गो फैशन (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आएंगे। इनसे कुल 2,038 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटने की उम्मीद है। जीव विज्ञान कंपनी टारसंस प्रोडक्ट्स का तीन दिन आईपीओ 15 नवंबर को खुलकर 17 नवंबर को बंद होगा।
    वहीं, महिलाओं के परिधान ब्रांड गो कलर्स का परिचालन करने वाली गो फैशन का आईपीओ 17 नवंबर को खुलकर 22 नवंबर को बंद होगा। इससे पहले इस महीने अलग-अलग क्षेत्रों की आठ कंपनियों के आईपीओ के सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं। इनमें पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, केएफसी, पिज्जा हट रेस्तरां चलाने वाली सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड, लैटेंट व्यू एनालिटिक्स, सौंदर्य एवं वेलनेस उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस नायका का परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स, पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एसजेएस एंटरप्राइजेज और सिगाची इंडस्ट्रीज शामिल हैं। शेयर बाजारों के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार इस वर्ष 2021 में अभी तक 49 कंपनियां आईपीओ के माध्यम से 1.01 लाख करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही हैं। इनके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन के ढांचागत निवेश ट्रस्ट पावरग्रिड इनविट ने भी आईपीओ से 7,735 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वहीं ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने भी शेयरों की बिक्री से 3,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पूरे वर्ष 2020 की तुलना में इस साल अभी तक आईपीओ बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा है। पिछले पूरे साल में 15 कंपनियों ने आईपीओ से 26,611 करोड़ रुपये ही जुटाए थे।

You may have missed