जिलाधिकारी ने दुल्हन के घर जाकर जाना विशक्तो का हाल
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने विकास खण्ड कपकोट के ग्राम गडेरा पहुंचकर बास्ती के शादी समारोह में फूड प्वार्इजनिंग से प्रभावित मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने नववधू से बीतचीत की और उसका हालचाल जाना। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अब सभी मरीज अपने-अपने घरों को वापस आ चुके है और स्थिति सामान्य है। गॉव के कुछ मरीजों द्वारा अभी कुछ कमजोरी होने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जॉच के लिए गॉव में मेडिकल टीम तत्काल भेजने के निर्देश दिये तथा सम्बन्धित पटवारियों को इस दौरान गॉव में ही ठहरने को कहा। ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी द्वारा उनकी लगातार देख-रेख की जा रही है। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने पटवारियों से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर निरन्तर नजर रखने के निर्देश भी दिये तथा मेडिकल टीम से मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने में सहयोग देने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कर्इ ग्रामीणों से बातचीत भी की। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा प्रबन्धन की सराहना करते हुए जिलाधिकारी का आभार जताया।