February 13, 2025

नफरत नहीं रोजगार दो अभियान के समर्थन में दिया सांकेतिक धरना

अल्मोड़ा। नफरत नहीं रोजगार दो अभियान के समर्थन में उत्तराखंड लोकवाहिनी ने सांकेतिक धरना दिया। कहा कि पहाड़ों की लूट बंद कर जल, जंगल और जमीन पर हमें हमारा हक मिले। जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित हो सके। रविवार को धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के लाखों लोग अलग राज्य के लिये सड़कों पर उतर आए थे, लेकिन आज 21 साल बाद भी राज्य का विकास नहीं हो सका है। जनता आज महंगाई, बेरोजगारी, प्राकृतिक आपदाओं और महामारी से कराह रही है। भू-कानून को कमजोर कर राज्य में खेती की जमीन माफिया और कॉर्पोंरेट के लिए खोल दी गई है। जल विद्युत परियोजनाओं और ऑल वेदर रोड जैसी अनावश्यक महत्वाकांक्षी परियोजनाएं शुरू कर सरकार ने पहाड़ों के अस्तित्व को ही खतरे में डाल दिया है। इससे हर साल सैकड़ों लोग आपदाओं में मर रहे हैं। वक्ताओं ने हिंसा और नफरत को बढ़ावा वाले बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा कोविड काल के दौरान मरने वाले सभी लोगों के सारे लोन माफ करने की भी मांग वक्ताओं ने की। यहां अजय मित्र सिह बिष्ट, पूरन चंद्र तिवारी, जंग बहादुर थापा, रेवती बिष्ट, कुणाल तिवारी, हारिस मुहम्मद, अजय मेहता आदि मौजूद रहे।