January 29, 2026

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, निवेशकों ने 1 दिन में कमाए करीब चार लाख करोड़


मुंबई , । रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने और कोरोना की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था के तीव्रता से पटरी पर लौटने के अनुमान जताए जाने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार में करीब पौने दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इससे निवेशकों ने एक दिन में करीब चार लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1016.03 अंक बढक़र 58649.68 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 293.05 अंक की बढ़त के साथ 17469.75 अंक पर रहा।
बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.39 प्रतिशत बढक़र 25510.86 अंक पर और स्मॉलकैप 1.50 प्रतिशत चढक़र 28784.77 अंक पर रहा। बीएसई के सभी समूह बढ़त में रहा जिसमें ऑटो में सबसे अधिक 2.24 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 3411कंपनियों में 2329 बढ़त में और 948 गिरावट में रहे जबकि 134 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई की तेजी से उसका बाजार पूंजीकरण कल के 26018494.21 करोड़ रुपये की तुलना में 396923.9 करोड़ बढक़र 26415418.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में मिश्रित रूख देखा गया। जापान का निक्केई 1.42 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.06 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.18 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.73 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
00

You may have missed