January 30, 2026

टीम इंडिया में कुछ ठीक नहीं, एसए के खिलाफ वनडे सीरीज से विराट ने अपना नाम लिया वापस!


नई दिल्ली र । जब से वनडे फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह नया कप्तान बनाया गया है, तब से ऐसा लग रहा है कि दोनों क्रिकेटरों के बीच और टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। फुल टाइम कप्तान बनने के बाद बेशक रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कह चुके हों कि उन्होंने विराट की कप्तानी में खेलने का आनंद लिया, लेकिन मौजूदा हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है और इसके बारे में बीसीसीआई को भी बता दिया है।
विराट ने बोर्ड को यह जानकारी दी है कि 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का पहला बर्थडे है और वह उसे अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। वजह जो भी हो, लेकिन फैन्स का मानना है कि अभी विराट रोहित की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं। विराट के वनडे सीरीज से हटने से से पहले रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की सूचना देते हुए कहा कि रोहित प्रोटियाज टीम के खिलाफ तीन टेस्ट की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, क्योंकि मुंबई में टीम के नेट सेशन के दौरान उनके बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई, साथ ही उनके हाथ में भी चोट लग गई।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से हो रही है, जबकि टेस्ट सीरीज 15 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। इस वनडे सीरीज में रोहित पूर्ण रूप से विराट की जगह कप्तानी संभालेंगे। अब विराट के वनडे सीरीज से हटने से यह साफ हो गया है कि फैन्स को विराट को रोहित की कप्तानी में देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। रोहित ने अब तक 10 वनडे मैचों में टीम की कमान संभाली है और इसमें से आठ बार टीम को जीत दिलाई है। बड़ी बात यह है कि अब तक रोहित को उन्हीं मैच में कप्तानी करने का मौका मिला था, जब चोट या आराम की वजह से विराट टीम में मौजूद नहीं थे।  
00

)मार्च में भारत का दौरा करेगी अफगानिस्तान टीम, खेली जाएगी 3 मैचों की वनडे सीरीज
नई दिल्ली ,र । अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आगामी शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल है। यह सीरीज अगले साल मार्च महीने में भारत में खेली जाएगी। दोनों देशों का वनडे फॉर्मेट में अब तक वर्ल्ड कप या एशिया कप में ही आमना-सामना हुआ है, लेकिन पहली बार दोनों के बीच बाइलेटरल सीरीज का आयोजन होगा।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अगले दो साल का शेड्यूल जारी किया है। इसमें वह भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों से भिड़ती नजर आएगी। इस दौरान कुल तीन टेस्ट, 37 वनडे और 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के मैच भी शामिल हैं। अगर अफगान टीम किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचती है तो उसके मैचों की संख्या बढ़ जाएगी।
चार साल बाद भारत का दौरा करेगी अफगान टीम
अफगान टीम 2018 के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आएगी। टीम ने अपना पिछला भारत दौरा 2018 में किया था, जब वह एक टेस्ट मैच के लिए भारत आई थी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय ने जोरदार शतक लगाया था और भारत ने आसानी से यह मैच पारी और 262 रनों से जीत लिया था। यह मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया था। इस मैच में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने का मिला था, जहां ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने पूरे मैच में पांच जबकि रविंद्र जडेजा ने छह विकेट झटके थे।
00

)कोरोना को हराकर भारत के खिलाफ जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं लुंगी एनगिडी
जोहानसबर्ग ,र । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी कोरोना से उबरने के बाद भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। 25 साल के एनगिडी पहले ही कई बार ऐसे चोटों से गुजर चुके हैं, जो उनके करियर को खत्म कर सकती थीं। उन्होंने पिछले पांच महीने से कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। व्यक्तिगत कारणों से वह श्रीलंका दौरे पर नहीं गए, आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला और अभी वह कोरोना से उबरे हैं। एनगिडी ने कहा, मैं नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उत्साहित था, लेकिन तभी मुझे कोरोना हो गया। कोरोना का चौथा और पांचवां दिन बहुत खतरनाक तरीके से बीता। हालांकि बाद के दिन आसान हो गए। हां, मुझे आराम करने के लिए एक हफ्ता और मिल गया। उन्होंने अपना आाखिरी इंटरनेशनल मैच छह महीने पहले जुलाई में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने इस साल चार टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रतिनिधित्व शून्य रहा। एनगिडी ने चार साल पहले टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इस दौरान वह अब तक सिर्फ दस टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं। हालांकि इससे पहले मखाया एनटिनी और डेल स्टेन के साथ भी ऐसा हो चुका है, जब उन्हें पहले दस टेस्ट खेलने के लिए दक्षिण अफ्ऱीका के क्रमश: 32 और 25 मैचों का इंतज़ार करना पड़ा था। जब से एनगिडी ने डेब्यू किया है, तब से दक्षिण अफ्ऱीका ने 26 टेस्ट खेले हैं।
हालांकि उनका करियर चोटों से अधिक प्रभावित हुआ है। वह 2018-19 में चोट के कारण ही श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ पांच टेस्ट नहीं खेल पाए, इसी तरह 2019-20 सीजन में भी वह इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में चोट के कारण ही अनुपस्थित रहे। तब से उन्होंने अपनी फिटनेस बरकरार रखते हुए श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो-दो घरेलू टेस्ट मैच खेले हैं। हालांकि आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें बाहर बैठना पड़ा। एनगिडी इसे समझते हैं।
वह कहते हैं, टी-20 में सभी टीमें अलग-अलग संयोजन से जाती हैं और इसमें किसी ना किसी को बाहर बैठना पड़ता है। संयोग से यह मेरे साथ हुआ। लेकिन अगर यह टीम के लिए अच्छा है और टीम इससे जीतती है, तो फिर इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जोश हेजलवुड अच्छा कर रहे थे, इसलिए उन्हें बाहर बिठाने का कोई मतलब नहीं बनता। इसी तरह टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ पहले मैच को छोड़ दें तो हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छा खेला। ऐसे समय में टीम संयोजन से छेड़छाड़ करना उचित नहीं होता।
00

)पाकिस्तान ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली , । पाकिस्तान ने लंबे समय बाद अपने घर में कोई इंटरनेशनल मैच खेलते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिया है। टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 63 रनों से हराते हुए एक साल में सबसे ज्यादा 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम ही था, जब उसने साल 2018 में 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते थे।
पाक की बड़ी जीत में चमके कई खिलाड़ी
पाकिस्तान की वेस्टइंडीज पर इस बड़ी जीत में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, हैदर अली, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान का शानदार प्रदर्शन रहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज की टीम को 19 ओवर में 137 रनों पर ही ढेर कर दिया। टीम ने इस मैच में जीत दर्ज करते ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
स्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने बनाए सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 और हैदर अली ने 39 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आखिर में मोहम्मद नवाज ने 10 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमियो शेफर्ड को दो सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत खराब रही और टीम ने 60 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पूरी टीम 137 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से शाई होप ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने तीन और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने 4 विकेट चटकाए।
00

You may have missed