November 23, 2024

अल्मोड़ा पुलिस साइबर सेल ने धोखाधड़ी से निकाले गए 96 हजार रुपये लौटाये

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) अल्मोड़ा पुलिस ने बताया कि डा0 शेष चन्द, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के फोन पर दिनाॅक- 27.11.18 को जालसाजों व धोखाधड़ी करने वाले दो अज्ञात नम्बरों 7065319782 व 9662011190 से काल कर उनके क्रैडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त उनके कार्ड से 60,000 तथा 40,000 कुल- एक लाख रूपये निकाल लेने की सूचना तत्काल साइबर सैल प्रभारी को दी गयी। इस सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा पर अभियोग दर्ज कराया गया, जिसकी विवेचना श्री हरेन्द्र सिंह चैधरी साइबर सैल/एस0ओ0जी0 प्रभारी द्वारा की जा रही है।
साइबर सैल अल्मोड़ा ने उक्त शिकायत का तुरन्त संज्ञान लेते हुये, सम्बन्धित बैंक व नोड़ल अधिकारी गेटवे से वार्ता व ई-मेल के माध्यम से उक्त धोखाधड़ी के प्रकरण से अवगत कराने के उपरान्त आज दिनाॅक- 05.12.18 को साइबर सैल प्रभारी ने बताया कि उक्त प्रकरण में तत्काल सूचना साइबर सैल को प्राप्त होने के परिणाम स्वरूप तात्कालिक कार्यवाही से 96,000 रूपये की धनराशि वापस कराने में सफलता मिली है। डा0 शेष चन्द द्वारा साइबर सैल व अल्मोड़ा पुलिस की तत्परता से की गयी कार्यवाही की प्रशसा की गयी।