जोहानिसबर्ग पिच पर भडक़े आकाश चोपड़ा; यह टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं है सही
नई दिल्ली । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट लिये जो उनके टेस्ट करियर में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है। लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने जोहान्सबर्ग पिच पर भडक़ गये।
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर दूसरे दिन को लेकर जोहान्सबर्ग पिच की आलोचना की और जोर देकर कहा कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं है। बता दें कि दूसरे दिन पिच पर असमान उछाल बल्लेबाजों को परेशान करती रही। कुछ गेंदें खतरनाक ऊंचाइयों पर पहुंच गईं, जिससे दर्शकों को 2018 के टेस्ट की याद आ गई, जब कप्तान डीन एल्गर को चोटें लगी थी।ठाकुर की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन की पहली पारी में अच्छी बढ़त लेने से रोक दिया। हालांकि दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही। भारत के 202 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सिर्फ 229 रन बनाए। भारत के इस प्रदर्शन के नायक रहे ठाकुर जिन्होंने 17.5 ओवर में 61 रन देकर सात विकेट लिए। शार्दुल का यह प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का अबतक का बेस्ट प्रदर्शन है। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट पर 85 रन बना लिए थे यानी उसके पास 58 रन की बढत हो गई है। चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
00
)इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका जो नहीं कर सके न्यूजीलैंड में वह बांग्लादेश ने कर दिखाया, तोड़ा 10 साल पुराना सिलसिला
नई दिल्ली । न्यूजीलैंड की धरती पर टेस्ट मैच जीतना किसी भी विदेशी टीम के लिए बड़ी बात है। पिछले 10 सालों में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी एशियाई टीमें यहां एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई हैं, लेकिन बांग्लादेश ने यह सिलसिला तोड़ डाला है। बे ओवल मैदान पर खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को आठ विकेट से हराकर यह 10 साल पुराना सिलसिला तोड़ा। पिछले 10 सालों में न्यूजीलैंड में जीत दर्ज करने वाली महज दो टेस्ट टीमें रही हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के अलावा और कोई भी टीम इससे पहले पिछले 10 सालों में न्यूजीलैंड को उसके घर में नहीं हरा पाई है।
पिछले 10 सालों में न्यूजीलैंड ने होम ग्राउंड पर कुल 40 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उसे महज पांच बार ही हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड को दो-दो बार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने हराया है, जबकि एक बार यह कारनामा बांग्लादेश ने कर दिखाया है। इंग्लैंड ने पिछले 10 सालों में न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा सात टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इसमें से एक भी जीत नहीं पाया है, वहीं श्रीलंका छह बार पिछले 10 सालों में न्यूजीलैंड की धरती पर टेस्ट मैच खेल चुका है, लेकिन एक भी जीत नहीं पाया। भारत और पाकिस्तान दोनों ने न्यूजीलैंड में पिछले 10 सालों में चार-चार टेस्ट खेले हैं, लेकिन इन दोनों टीमों की झोली भी जीत से खाली ही रही।भारत ने एक टेस्ट ड्रॉ कराया, तो वहीं पाकिस्तान ने चारों मैच में हार का सामना किया। श्रीलंका ने छह में से पांच मैच जीते, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। इंग्लैंड की बात करें तो उसका प्रदर्शन इन एशियाई टीमों से बेहतर रहा। इंग्लैंड ने पिछले 10 सालों में न्यूजीलैंड में सात टेस्ट खेले, जिसमें से दो में उसे हार झेलनी पड़ी, जबकि बाकी पांच टेस्ट ड्रॉ पर छूटे। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दो ही ऐसी टीमें हैं, जो पिछले 10 सालों में न्यूजीलैंड की धरती पर एक भी टेस्ट नहीं हारी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट खेले और दोनों ही जीते, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने कुल छह टेस्ट मैच खेले, जिसमें दो जीते और चार मैच ड्रॉ कराए।