टेस्ट क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट का कमाल, पीछे छूटे टिम साउदी
नई दिल्ली । न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कमाल कर दिखाया। बांग्लादेश के मेहदी हसन को आउट करते ही ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट का आंकड़ा छू लिया। न्यूजीलैंड की ओर से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले बोल्ट महज चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले रिचर्ड हेडली, डेनियल विटोरी और टिम साउदी ऐसा कर चुके हैं। एक खास मामले में बोल्ट ने साउदी, जेम्स एंडरसन और नाथन लियोन जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले में बोल्ट ने साउदी, एंडरसन और लियोन जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ा है। बोल्ट ने अपने 75वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया जबकि साउदी, लियोन और एंडरसन ने क्रम से 76वें, 77वें और 81वें टेस्ट मैच में ऐसा किया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट का कारनामा भारत के आर अश्विन ने किया है। अश्विन ने अपने करियर के 54वें टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा छू लिया था। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट का कारनामा रिचर्ड हेडली ने किया था, जिन्होंने अपने 61वें टेस्ट मैच में ऐसा किया था।
सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली हैं, जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। डेनिस लिली ने 56वें और मुरलीधरन ने 58वें टेस्ट मैच में ऐसा किया था। ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 521 रनों पर पारी घोषित की थी, जबकि बांग्लादेश की पूरी टीम 126 रनों पर सिमट गई।
00
)भारत ने वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज को 108 रनों से रौंदा, यश धुल ने खेली कप्तानी पारी
नई दिल्ली , आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया और उसे अपना पहला मुकाबला 15 जनवरी को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम ने अपने मुख्य मुकाबले से पहले वार्म अप मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 108 रनों से हराकर शानदार फॉर्म में होने का संकेत दे दिया है। यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम 43 ओवर में 170 रन पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला बिना कोई गेंद डाले बारिश की वजह से रद्द हो गया।
कप्तान धुल और संधू ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए। हरनूर सिंह 9 और अंगक्रिश रघुवंशी 1 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शेख रशीद और कप्तान यश धुल ने 86 रनों की शानदार साझेदारी की। शेख रशीद ने 63 गेंद पर 26 रन बनाए। वहीं, कप्तान धुल ने 67 गेंदों पर 52 रन बनाए। इसके बाद आराध्य यादव ने 42 और निशांत संधू ने नाबाद 78 रन बनाए।
भारतीय टीम को दूसरा मुख्य मुकाबला 19 जनवरी को आयरलैंड से और तीसरा 22 जनवरी केा युगांडा के खिलाफ खेलना है। पिछला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने अपने नाम किया था। 1988 में शुरू हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के अभी तक 13 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने चार बार खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है।
0015 जनवरी को पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
नई दिल्ली । अंडर-19 वर्ल्ड कप इस साल वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। भारत के साथ इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा की टीम है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। अंडर-19 एशिया कप जीतकर वर्ल्ड कप खेलने पहुंची भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और प्रैक्टिस मैच में भी भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 108 रनों से हराकर अपनी पुख्ता तैयारियों का सबूत दिया है। अडंर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 5 फरवरी को एंटिगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। पिछला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने अपने नाम किया था। 1988 में शुरू हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के अभी तक 13 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने चार बार खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है।
00
)रॉस टेलर के आखिरी टेस्ट में दिखा अद्भुत नजारा, बांग्लादेश के खिलाडिय़ों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
नई दिल्ली ,। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं। कीवी बल्लेबाज ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। टेलर जब अपने आखिरी टेस्ट मैच में सोमवार को बैटिंग करने के लिए मैदान पर आ रहे थे तो अद्भुत नजारा दिखाई दिया। हेगले ओवल में मौजूद न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों, दर्शकों के साथ ही टेलर के फैमिली मेंबर्स भी खड़े होकर तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ टेलर का स्वागत रहे थे। टेलर जब मैदान पर पहुंचे तो बांग्लादेश टीम के खिलाडिय़ों ने भी अनुभवी बल्लेबाज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आईसीसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टेलर को गार्ड ऑफ ऑनर देने का फोटो पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर टेलर के मैदान पर स्वागत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
टेलर हालांकि अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास योगदान नहीं दे सके और वो 28 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 39 गेंदों पर 4 चौके लगाए। टेलर को तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने शोरिफुल इस्लाम के हाथों कैच आउट कराया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 6 विकेट पर 521 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है और अगर कीवी टीम दूसरी पारी में बैटिंग नहीं करती है तो, टेलर की यह आखिरी पारी होगी। 37 साल के टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट, 233 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 44.66 की एवरेज से 7683 रन बनाए है, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने वनडे में 48.20 की औसत से 8581 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 21 शतक और 51 अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 122.37 की स्ट्राइक रेट से 1909 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं।
