टाटा बनेगा आईपीएल का नया टाइटल स्पॉन्सर, बीसीसीआई को मिलेंगे एक्स्ट्रा 130 करोड़ रुपये
)भारत, पाकिस्तान समेत चार देशों की हर साल टी20 सीरीज कराना चाहते हैं रमीज राजा
कराची । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा चाहते हैं कि चार देशों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज हर साल कराई जाए, जिसमें पाकिस्तान और भारत की टीमें भी शामिल हों। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह एक प्रपोजल बनाएंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के आगे इसका प्रस्ताव रखेंगे। रमीज राजा ने कहा कि इस सीरीज में भारत, पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम हिस्सा ले। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर ऐसा होता है, तो फिर प्रॉफिट आईसीसी के साथ इसमें हिस्सा लेने वाले देशों के साथ शेयर किया जाना चाहिए।
रमीज राजा ने ट्विटर पर लिखा, हेलो फ्रेंड्स! मैं भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चार देशों की टी20 इंटरनेशनल सुपर सीरीज का प्रस्ताव रखूंगा, जो हर साल खेली जाए। इसको होस्ट चारों देश रोटेशन के हिसाब से करेंगे, इसका रेवेन्यू मॉडल अलग तरह का होगा, जिसमें सभी हिस्सा लेने वाले देश आईसीसी के साथ प्रॉफिट शेयर करेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान देखने को मिला था। भारत और पाकिस्तान की टीमें बस आईसीसी इवेंट्स में आमने-सामने होती हैं। पाकिस्तान ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ा था। इससे पहले किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान कभी भी भारत को हरा नहीं पाया था।
00
)टाटा बनेगा आईपीएल का नया टाइटल स्पॉन्सर, बीसीसीआई को मिलेंगे एक्स्ट्रा 130 करोड़ रुपये
नई दिल्ली ,। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को नया टाइटल स्पॉन्सर मिलने वाला है। टाटा ग्रुप अगले दो साल तक चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने हुई बैठक में यह फैसला किया। इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को 130 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे। आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने इसकी पुष्टि की कि अगला टाइटल स्पॉन्सर टाटा होगा।
टाटा ग्रुप दो साल के लिए आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप करार के लिए 670 करोड़ रुपये देगा जबकि वीवो करार रद्द करने के लिए 454 करोड़ रुपये देगा । बीसीसीआई को 2022 और 2023 सीजन के लिये 1124 करोड़ रुपये मिलेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, बीसीसीआई आईपीएल के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि टाटा ग्रुप की सौ साल से भी पुरानी विरासत है और छह महाद्वीपों के 100 से अधिक देशों में यह कार्यरत है। समझा जाता है कि टाटा समूह 2023 में भी आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर रह सकता है क्योंकि 2020 में वीवो को ब्रेक दिया गया था।
वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार 2200 करोड़ रुपये में खरीदे थे लेकिन गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था। उसकी जगह ड्रीम 11 प्रायोजक था। वीवो 2021 में फिर टाइटल स्पॉन्सर बना हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि वे उचित बोली लगाने वाले को अधिकार को ट्रांसफर करना चाहते हैं और बीसीसीआई ने इसका समर्थन किया। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि बोर्ड को 2022 में 547 करोड़ रुपये और 2023 में 577 करोड़ रुपये मिलेंगे । वीवो ने 2022 और 2023 के टाइटल प्रायोजन करार के लिए 996 करोड़ रुपये का करार किया था। अब वैल्यू बढ गई क्योंकि आईपीएल में इस साल से दस टीमें होंगी।
टाटा समूह 335 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से 670 करोड़ रुपये देगा, जिसमें से 301 करोड़ रुपये अधिकार फीस और 34 करोड़ रुपये मैचों की संख्या बढने के होंगे। वीवो ने क्योंकि करार रद्द किया है तो अंतर की रकम यानी 183 करोड़ रुपये 2022 के लिए और 211 करोड़ रुपये 2023 के लिये उसे देने होंगे। इसके अलावा उसे दोनों साल छह प्रतिशत असाइनमेंट फीस भी देनी होगी। बीसीसीआई प्रायोजन से मिलने वाली राशि का 50 फीसदी अपने पास रखता है और बाकी राशि आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच बांटता है जिनकी संख्या दो नई टीम के इस साल से जुडऩे के बाद अब 10 हो गई है।
००००
)अफगानिस्तान की टीम अंडर 19 विश्व कप के लिए हुई रवाना
काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एक ट्वीट में पुष्टि की कि अफग़़ानिस्तान की टीम आगामी अंडर 19 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए 12 जनवरी को वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना होगी। टीम दुबई से उड़ान भरेगी, जहां वे 31 दिसंबर को समाप्त हुए अंडर 19 एशिया कप के बाद से वीज़ा का इंतजार कर रहे थे।
इससे पहले वीज़ा मिलने में हो रही दिक्कतों के कारण इस प्रतियोगिता में अफगानिस्तान की भागीदारी पर संदेह पैदा हो गया था, आईसीसी इवेंट्स के प्रमुख अधिकारी क्रिस टेटली ने कहा था कि वैश्विक गवर्निंग बॉडी ने एसीबी और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा था ताकि अफग़़ान टीम को वीज़ा मिलने में हो रही समस्या का समाधान निकाला जा सके। हालांकि इन समस्याों के कारण अफग़़ानिस्तान की टीम को 10 जनवरी और 12 जनवरी को इंग्लैंड और संयुक्त अरब अमीरात के ख़िलाफ़ दो अभ्यास खेलने थे, जो रद्द कर दिया गया था।
टूर्नामेंट में अफग़़ानिस्तान को ग्रुप सी में पाकिस्तान, जि़म्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है। अफगानिस्तान 16 जनवरी को जि़म्बाब्वे के ख़िलाफ़ त्रिनिदाद में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है। यह देखा जाना बाक़ी है कि क्या इस कार्यक्रम को विभिन्न क्वारेंटीन नियमों की आवश्यकताओं को देखते हुए शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव लाया जा सकता है।
अंडर 19 विश्व कप में अफग़़ानिस्तान की टीम सातवीं बार हिस्सा ले रही है। 2010 में पहली बार क्वालीफ़ाई करने के बाद से, उन्होंने हर साल इस प्रतियोगिता में क्वालीफ़ाई किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में आया था, जहां उन्होंने सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
)जयंत यादव और नवदीप सैनी को मिली वनडे टीम में जगह, 19 जनवरी से शुरू होगा मैच
नई दिल्ली ,। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाले वनडे सीरीज में जयंत यादव और नवदीप सैनी को भारतीय वनडे टीम के लिए चुना गया है। भारत टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। सुंदर को बुधवार को वनडे सदस्यों के साथ केपटाउन जाना था और 19 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले बाकी टीम में शामिल होना था। हालांकि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने सुंदर के स्थान पर जयंत यादव को नामित किया है।
समिति ने मोहम्मद सिराज के बैक-अप के रूप में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया, जो अभी भी अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं जो उन्होंने जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बरकरार रखी थी।
भारत की वनडे टीम
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), ईशान किशन (विकेट-कीपर) ), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी।
बता दें कि रोहित शर्मा 100 फीसदी फिट नहीं है और इसलिए वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वनडे सीरीज के पहले दो मैच 19 और 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाने हैं, जबकि तीसरा मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में 23 जनवरी को खेला जाएगा।
00)लंच के बाद उमेश यादव को मिली सफलता, अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, डुसेन आउट
नई दिल्ली ,। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का निर्णायक टेस्ट मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है। लंच ब्रेक के बाद भारत को एक और सफलता मिल चुकी है। डुसेन के रूप में साउथ अफ्रीका ने अपना चौथा विकेट खोया। इससे पहले दूसरे दिन के पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने एडेन मार्करम को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया था। इसके बाद उमेश यादव ने केशव महाराज को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई थी। वहीं टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 223 रन बनाए थे। टीम इंडिया की नजर दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को जल्द से जल्द समेटने पर होगी।