November 23, 2024

कपकोट में बर्फबारी, गरुड़ व बागेश्वर में बारिश


बागेश्वर। जिले में बुधवार की रात बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहा। बुधवार की सुबह घाटी वाले क्षेत्र कोहरे की आगोश में रहा। इस कारण समूचा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है। हालांकि इस बारिश और बर्फबारी से किसान खुश हैं। इससे फल उत्पादन, सब्जी उत्पादन से लेकर रबी की फसल को लाभ मिलेगा।
बुधवार की रात कपकोट के उच्च हिमालयी क्षेत्र कीमू, खातीगांव, मलखाडुंगर्चा, तीख, डौला, बदियाकोट समेत कई गांवों में बर्फबारी हुई। इसके अलावा सबसे अधिक बारिश गरुड़ तहसील में 18 मिमी हुई। कपकोट तहसील में 17 तथा बागेश्वर में सबसे कम पांच मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुवार की सुबह बारिश तो थम गई, लेकिन घाटी वाले क्षेत्र कोहरे की चपेट में आ गए। इस कारण दोपहर बारह बजे तक सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए। उसके बाद धूप निकली तो लोगों को राहत मिली। इस बारिश को किसानों ने बेहतर बताया। उनका कहना है कि अब जिले में फल, सब्जी उत्पादन को लाभ मिलेगा तथा रबी की फसल बेहतर होगी। जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि सब्जी उत्पादन को लाभ मिलेगा। सब्जी का आकार बढ़ेगा और स्वाद में भी इसका असर देखने को मिलेगा। जनवरी में इस तरह की बारिश सबसे बेहतर मानी जाती है।