November 22, 2024

प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में नए सत्र से नई शिक्षा नीति


नैनीताल। राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने के लिए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 करिकुलम डिजाइन फॉर स्टेट ऑफ उत्तराखंड विषय पर कुमाऊं विवि में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हो गई है। कार्यशाला का शुभारंभ कुविवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी तथा विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी व दून विवि के कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल वर्चुअल रूप से शामिल हुए। कार्यशाला में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा के अलग-अलग स्तरों पर सभी विषयों में भारतीय ज्ञान परंपरा, कला, संस्कृति एवं मूल्यों का समावेश की बात कही गई है। कहा कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत तैयार किए जा पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति की मूल आत्मा के अनुरूप एवं व्यावहारिक होने के साथ-साथ रोजगारपरक भी होंगे। राष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक प्रो. संजय पंत, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी, कला संकायाध्यक्ष प्रो. आरके पांडे, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, प्रबंधन संकायाध्यक्ष प्रो. पीसी कविदयाल, संकायाध्यक्ष विजुअल आर्ट्स प्रो. एमएस मावड़ी, कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, डीएसबी निदेशक प्रो. एलएम जोशी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो. सावित्री जंतवाल, प्रो. अमित जोशी, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, डॉ. रितेश साह आदि रहे। संचालन प्रो. दिव्या जोशी उपाध्याय ने किया।