थराली को जिला बनाने की मांग को लेकर सीएम को भेजा पत्र
चमोली। थराली को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भूपाल सिंह गुसाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि लंबे समय से पिंडर घाटी के लोग थराली को जिले बनाए जाने की मांग कर रहे है। थराली को जिला बनाने की मांग 1996 अभिभाजित उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बद्री केदार के तत्कालीन विधायक प्रताप सिंह पुष्पवाण ने रखी थी। तब सदन ने इस मांग को गंभीरता से सुना गया था। उत्तर प्रदेश में चमोली जिला भूगोल की दृष्टि से बड़े जिलों में एक था। इसीलिए विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पिंडर घाटी की जनता ने 76 के दशक में जिला बनाने की मांग की थी। लोगों ने वर्ष 1998, 1990, 1996, 1998, 2006 एवं 2012 में जिले की मांग को लेकर आंदोलन किया था। वर्ष 1995 में घाटी के युवाओं ने संगठित होकर 22 दिनों तक जिले की मांग को लेकर आमरण अनशन किया था। तब उत्तर प्रदेश के पर्वतीय विकास मंत्री बर्फिया लाल जुवांठा ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया था कि जब भी भविष्य में जिलों का गठन किया जाएगा थराली को जिला बनाया जाएगा। उत्तराखंड बनने के बाद भी घाटी के लोगों ने जिला बनाए जाने हेतु वर्ष 2014 में तात्कालिक मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन दिया था लेकिन जिले की मांग पूरी नही हो पाई। ज्ञापन मे जन भावना को देखते हुए थराली को जिला बनाने का अनुरोध किया गया है।