January 30, 2026

टाटा ग्रुप के शेयर ने एक साल में 1 लाख रुपये को बना दिया 33 लाख, अपर सर्किट पर सवार होकर भर रहा उड़ान


नई दिल्ली । शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से टाटा ग्रुप का एक शेयर उड़ान भर रहा है। पिछले 5 सत्रों में यह 21.50 फीसद की छलांग लगाकर आज 276.35 रुपये पर पहुंच गया है। आज भी टीटीएमएल के स्टॉक में अपर सर्किट लगा है। आज 13.15 (5.00प्रतिशत)  चढक़र टीटीएमएल का शेयर 276.35 रुपये पर पहुंच गया है। अगर इस साल की बात करें तो अब तक यह 27.56 फीसद की छलांग लगा चुका है।
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड  यानी टीटीएमएल का शेयर अपने निवेशकों को  वैसे तो पिछले एक साल से मालामाल कर रहा है।  एक साल में यह स्टॉक 8.55 रुपये से 276.35  रुपये पर पहुंच गया है। इस हिसाब से इस स्टॉक में पिछले एक साल में 3232 फीसद का उछाल आया है। यानी अगर इसमें एक साल पहले किसी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाया होगा तो उसका एक लाख अब लगभग 33  लाख रुपये से अधिक हो गया होगा। अगर एक महीने पहले किसी निवेशक ने इसमें एक लाख रुपये लगाया होगा तो उसका एक लाख आज 186000 रुपये से अधिक हो गया होगा। वहीं अगर किसी ने टीटीएमएल के स्टॉक में 6 महीने पहले एक लाख रुपया लगाया होता तो आज उसका पैसा 6 लाख रुपये से अधिक होता।

You may have missed