चुनाव में प्रलोभन देने वालों की करें शिकायत
देहरादून। विधानसभा चुनाव में प्रलोभन देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, देहरादून क्षेत्रीय इकाई ने शिकायत नंबर जारी किया है। शिकायत करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वालों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। मतदाताओं को लुभाने के लिए वस्तुओं या नकदी के अवैध भंडारण, आवाजाही या वितरण के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर उप निदेशक, जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, देहरादून क्षेत्रीय इकाई, तीसरी मंजिल, श्री टॉवर, रिस्पना ब्रिज के पास, हरिद्वाररोड, को सूचना दी जा सकती है।साथ ही 0135-2666973,266974 मोबाइल नं.9554482480 और ईमेल, pankajk.mishra2049@gov.in और dggi.dru@gov.in पर सूचना दी जा सकती है।