January 30, 2026

जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड तोडऩे के करीब युजवेंद्र चहल, बस चाहिए दो विकेट

जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड तोडऩे के करीब युजवेंद्र चहल, बस चाहिए दो विकेट
नई दिल्ली ,। युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियर पिछले कुछ समय में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वह अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन एक बार फिर वह अपनी पुरानी लय में नजर आने लगे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद चहल ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भी अच्छी गेंदबाजी की थी। चहल के पास दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। युजवेंद्र चहल के खाते में फिलहाल 65 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में वह जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर हैं। बुमराह के खाते में 66 विकेट हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अगर चहल दो विकेट ले लेते हैं, तो वह बुमराह को पीछे छोड़ देंगे।
चहल ने अभी तक भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 25.44 की औसत और 18.4 के स्ट्राइक रेट से 65 विकेट लिए हैं। वहीं बुमराह ने 55 टी20 मैचों में 19.54 की औसत और 17.9 के स्ट्राइक रेट से 66 विकेट लिए हैं। बुमराह को इस टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। ओवरऑल अगर बात करें तो सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है।  शाकिब के खाते में 117 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं।
00

)हरमनप्रीत कौर के खराब फॉर्म पर भडक़ी पूर्व कप्तान, कहा- नॉटआउट 171 रनों की एक पारी दे दम पर टीम में नहीं बनी रह सकतीं हैं वो
नई दिल्ली , । 4 मार्च से आईसीसी महिला वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में खेला जाना है और उससे ठीक पहले भारतीय स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी हुई है। भारत की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी का तो मानना है कि हरमन को टीम से बाहर करने के समय आ गया है। 2017 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत ने नॉटआउट 171 रनों की पारी खेली थी, जो महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार पारियों में गिनी जाती है, लेकिन इडुल्जी का मानना है कि उस एक पारी के दम पर हरमनप्रीत अब टीम में नहीं बनी रह सकती हैं। 2017 वर्ल्ड कप के बाद से हरमनप्रीत कौर अभी तक महज दो बार की 50+ स्कोर बनाने में कामयाब हुई हैं। 32 साल की हरमन पिछले कुछ समय से फिटनेस की समस्याओं से भी जूझ रही हैं। हाल में महिला बिग बैश लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुनी गई थीं, लेकिन भारतीय टीम की ओर से उनका लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है।
इडुल्जी ने कहा, अगर जेमिमाह रॉड्रिगुएज को टीम से बाहर किया गया, तो हरमनप्रीत के साथ भी ऐसा किया जा सकता है। मैं उनसे बहुत निराश हूं। वह मेरी फेवरेट खिलाड़ी थीं, लेकिन आप एक पारी के दम पर टीम में नहीं बने रह सकते हैं। वह एक अच्छी पारी से ज्यादा दूर नहीं हैं, लेकिन उसके लिए एफर्ट दिखने चाहिए। मैं बहुत खुश होंगी अगर उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया। मैं बस चाहती हूं कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीते।
00)डेविड वॉर्नर के जाने से नाराज साइमन कैटिच ने सनराइजर्स हैदराबाद के कोच पद से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली ।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका लगा है। टीम के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि कैटिच ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के खत्म होने के बाद ही अपना इस्तीफा दे दिया। आईपीएल 2022 के लिए नीलामी खत्म होने के बाद अब लीग की शुरुआत होने वाली है और उससे पहले कैटिच का जाना फ्रेंचाइजी के लिए खतरा साबित हो सकता है। 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग की जिम्मेदारी अभी टॉम मूडी के हाथों में है।
कैटिच के इस्तीफे की वजह फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार, सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के हैदराबाद टीम में न खरीदे जाने से कैटिच नाराज थे। हैदराबाद ने इस बार नीलामी में वॉर्नर को नहीं खरीदा है। वॉर्नर इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
00

)टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आशीष नेहरा ने चुनी भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट
नई दिल्ली , । टी20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐसे खिलाडिय़ों की तलाश शुरू कर दी है जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा बन सके। पेस बॉलिंग अटैक में कई भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना दावा पेश किया है। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्टार तेज गेंदबाजों हर्षल पटेल और अवेश खान को जगह नहीं दी है। नेहरा का मानना है कि मौजूदा टीम में मोहम्मद सिराज ही एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा ले सकते हैं। नेहरा ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है। अगर कल वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की जानी है, तो इस टीम में से केवल एक ही तेज गेंदबाज है जो जगह बनाएगा और वह है सिराज। टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेरी पसंद सिराज, बुमराह, शमी और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। हमने देखा है कि वह क्या कर सकते हैं और इन चारों के बाद दीपक चाहर का नंबर आता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज में, भारत के पास मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल और अवेश खान जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सीरीज से आराम दिया गया है। नेहरा ने अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सपोर्ट करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा की सराहना की। उन्होंने कहा, यह देखना अच्छा है कि कप्तान रोहित शर्मा पेसर भुवनेश्वर कुमार को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इतना अनुभव है। इसलिए, प्लेइंग में बदलाव कर सकते हैं या नहीं, ज्यादा मायने नहीं रखता।

You may have missed