January 30, 2026

लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत में चमके सूर्यकुमार, प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी जीता

 है, जो उन्होंने अभी तक बखूबी निभाई है। आवेश खान के साथ बीसीसीआई टीवी पर दिए इंटरव्यू में जब वेंकटेश से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा इस सीरीज में अच्छी बैटिंग करने के बाद, तो उन्होंने कहा, मैं अपना रोल फिनिश करने की कोशिश कर रहा हूं। जो भी टीम में मेरा रोल है एक फिनिशर के तौर पर, और अगर मुझे गेंदबाजी दी जाए, तो अहम 1-2 ओवर दिए जाएं। हर एक कप्तान के लिए यह असेट होता है कि अगर उसके पास छठे गेंदबाज का ऑप्शन हो तो। तो अच्छा लगता है टीम जो चाहती है वो आप करने की कोशिश करो और वैसा हो जाए।
00

)रिद्धिमान साहा को मिली धमकी के बाद एक्शन में बीसीसीआई, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ करेगी सख्त कार्रवाई
नई दिल्ली । अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने के बाद से ही मीडिया में बने हुए हैं। टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने के बाद साहा ने एक जर्नलिस्ट की ओर से इंटरव्यू के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि जर्नलिस्ट उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा है। साहा के इन आरोपों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब फुल एक्शन में आ गया है। बोर्ड ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। हालांकि बीसीसीआई ने उससे पहले साहा से अज्ञात व्यक्ति के नाम का खुलासा करने को कहा है। बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया कि बोर्ड इस मामले की तह तक जाएगा और जांच करेगा। सूत्रों ने कहा, साहा उन खिलाडिय़ों में शामिल हैं, जिनका बोर्ड से कॉन्ट्रैक्ट है। ऐसे में बोर्ड अपने खिलाडिय़ों को अलग-थलग नहीं छोड़ सकता। अगर इसके पीछे कोई सांठ गांठ है तो हम उसकी भी जांच करेंगे। बोर्ड इसे हल्के में नहीं ले सकता। वो इस पूरे मामले की पड़ताल करेगा। जो भी साहा ने इंटरव्यू में कहा है और उसके बाद उन्होंने जो ट्वीट किया है। बोर्ड उसके तह तक जाएगा। बीसीसीआई साथ ही अपनी जांच में यह भी पता लगाएगा कि क्या पहले भी किसी क्रिकेटर को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया, उसमें जर्नलिस्ट ने उनसे कहा था, मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे। यह अच्छा होगा। उन्होंने (सेलेक्टर्स) केवल एक ही विकेटकीपर चुना। कौन बेस्ट है। तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है। उसे चुने जो ज्यादा मदद कर सके। तुमने कॉल नहीं किया। मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा।
साहा ने ट्विटर पर लिखा था, भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित जर्नलिस्ट से मुझे इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ रहा है! यहीं से जर्नलिज्म खत्म है।
00)राहुल द्रविड़ ने रिद्धिमान साहा के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली ,। भारतीय क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा हाल के समय में सुर्खियों में छाए हुए हैं। वजह है उनका वह बयान, जिससे उन्होंने भारतीय क्रिकेट में हडक़ंप मचा दी है। साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। इसके बाद विकेटकीपर ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लपेटे में ले लिया। बंगाल के क्रिकेटर ने खुलासा करते हुए कहा कि कोच द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने को कहा था। द्रविड़ ने अब साहा के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। भारतीय कोच ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि साहों के बयानों से उन्हें जरा भी तकलीफ नहीं हुई है क्योंकि उनका काम खिलाडिय़ों को मुश्किल हालातों से अवगत कराना है। द्रविड़ ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा,  मुझे नहीं लगता है कि खिलाड़ी हमेशा मेरी बातों से सहमत होंगे। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम इन बातों को सामने न लाएं। मैं हमेशा खिलाडिय़ों को मुश्किल हालात से अवगत कराने में यकीन रखता हूं और मेरा मानना है कि इससे खिलाडिय़ों का नाराज होना जायज है। उनकी नाराजगी से मैं ज्यादा दुखी नहीं हूं। मेरे मन में साहा (रिद्धिमान) और उनकी उपलब्धियों तथा भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को लेकर बहुत सम्मान है। इसी वजह से मैंने उनसे बात की। ईमानदारी और स्पष्ट रुख उनका अधिकार है। मैं नहीं चाहता था कि वह ये बात मीडिया से सुनें।
सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए साहा की जगह केएस भरत को बैकअप के रूप में टीम में चुना है। वहीं, ऋषभ पंत मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। कोच द्रविड़ का मानना है कि ये वह समय है जब नए विकेटकीपरों को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ऋषभ पंत ने खुद को बेहतरीन विकेटकीपर के तौर पर स्थापित किया है। ऐसे में हम युवा विकेटकीपर को तैयार करना चाहते हैं। इससे मेरे मन में रिद्धिमान के प्रति कोई कमी नहीं है।
विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने द्रविड़ के साथ साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी निशाना साधा था और कहा था कि दादा ने अपना वादा तोड़ा है। टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद साहा ने कहा  कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद 61 रन की मैच बचाऊ पारी खेलने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष का एक व्हाट्सएप संदेश मिला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक मैं यहां हूं (बीसीसीआई को संभाल रहा हूं), आप टीम में रहेंगे।
00

)83वीं हार के बाद टी20आई में वेस्टइंडीज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली ,। भारत ने वनडे के बाद अब टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सफाया कर दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में भी कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। विंडीज टीम ने इस बार भारत दौरे पर एक भी मैच में नहीं अपने नाम नाम नहीं कर पाई। लेकिन टीम ने एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया है। ञ्ज20ढ्ढ क्रिकेट में वेस्टइंडीज की यह 83वीं हार है और अब सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है।वेस्टइंडीज से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था। विंडीज से पहले श्रीलंका 82 टी20 मैच हार चुका था। टीमों की इन हार में सुपर ओवर में मिली हार भी शामिल है। श्रीलंका के बाद बांग्लादेश तीसरी ऐसी टीम है, जिसने 87 मैच हारे हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड का नाम भी शामिल है, जिसके नाम 76 टी20 हार दर्ज है।
भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत
भारत ने रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर उसके खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत ली। भारत ने इससे पहले, 2019 में वेस्टइंडीज को 2-1 से और 3-0 से जबकि 2018 में 3-0 से हराया था। कप्तान रोहित शर्मा की ञ्ज20ढ्ढ में बतौर कप्तान यह नौवीं जीत है। उन्होंने ये जीत 2019-22 के बीच दर्ज की है। उनसे पहले सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2018 में लगातार नौ मैच जीते थे। हिटमैन रोहित के पास अब 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सफराज को पीछे छोडऩे का मौका है।
00

लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत में चमके सूर्यकुमार, प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी जीता
नई दिल्ली ,। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपनी 65 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी की बदौलत न केवल प्लेयर ऑफ द मैच बने बल्कि उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। भारत ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर उसके खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत ली। भारत ने इससे पहले, 2019 में वेस्टइंडीज को 2-1 से और 3-0 से जबकि 2018 में 3-0 से हराया था।सूर्यकुमार ने इस टी20 सीरीज के तीन मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 107 रन बनाए, जिसमें उनका स्कोर नॉटआउट 34, 8 और 65 रन रहा। उन्होंने ञ्ज20ढ्ढ में अब तक 57, 32, 50, 11, नॉटआउट 6, नॉटआउट 25, 62, 1, 0, नॉटआउट 34, 8 और 65 रन की पारी खेली है।
तीसरे मैच में सूर्यकुमार उस समय बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे जब भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 93 रन था और 6.72 की रन गति से रन बनाए जा रहे थे। उसके बाद उन्होंने वेंकटेश के साथ मिलकर तेज गति से रन बनाते हुए 6.1 ओवर में 91 रन बटोरे। सूर्या ने अपनी पारी में 31 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और 7 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली।
भारत ने अंतिम चार ओवरों में 69 रन बनाए गए, जो डेथ ओवरों में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन थे। इससे पहले 2007 के टी20 विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ भारत ने 70 रन बनाए थे, जिसमें एक ओवर में युवराज सिंह के छह छक्के शामिल थे।
मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा,मैं बस पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराना चाहता था। रोहित के आउट होने के बाद किसी एक को अंत तक रहकर सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना था। हम टीम बैठक में ऐसी मुश्किल स्थिति में अच्छा करने पर बात करते हैं और आज मैंने वही किया। मैं नेट में भी चीज़ों को सरल रखने पर काम कर रहा हूं। नेट में हर गेंद पर बड़ा शॉट ना मारते हुए मैं सही ढंग से अभ्यास करता हूं।
वहीं, तीन मैचों की ञ्ज20 सीरीज में गेंदबाजी में रोस्टन चेज ने 3 मैचों में 10.33 की औसत से 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा हर्षल पटेल ने 21.00 की औसत से पांच और अपना इस सीरीज से अपना डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 35.33 की औसत से 3 विकेट अपने नाम किए।

You may have missed