शाहीन शाह अफरीदी के बल्ले से बरसे छक्के, हारा हुआ मैच पहुंचाया सुपर ओवर तक
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सफेद गेंद सीरीज के लिए मंगलवार को 16 सदस्यीय टीम को घोषणा की। टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित तेज गेंदबाजों जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के साथ-साथ डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल को सफेद गेंद सीरीज से आराम दिया गया है।
इनमें से चार खिलाड़ी, जो अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के प्रमुख सदस्य भी हैं, आइपीएल के पहले हफ्ते में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नीति के तहत केंद्रीय अनुबंधित खिलाडिय़ों को टीम का दौरा जारी रहने के वक्त अन्य टूर्नामेंटों में खेलने की अनुमति नहीं है, चाहे टीम का हिस्सा हों या नहीं। वे हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद भारत की यात्रा कर सकते हैं और अपनी चरंटीन आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं और छह अप्रैल से आईपीएल खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
पकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों और एकमात्र टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट और नाथन एलिस सहित आईपीएल के अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं। ऐसे में वे यात्रा और चरंटीन आवश्यकताओं के कारण कम से कम एक और हफ्ते तक आइपीएल से चूकेंगे।
इसके अलावा रिले मेरेडिथ और डैनियल सैम्स जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जिनका क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ किसी भी प्रकार अनुबंध नहीं है, राज्य के साथ अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने के बाद अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुडऩे के लिए स्वतंत्र होंगे, जैसा कि टिम डेविड और नाथन कूल्टर-नाइल करेंगे, जो किसी भी राज्य के साथ अनुबंधित नहीं हैं।
वहीं मैथ्यू वेड, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने अनुबंधित किया है, को पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच के लिए नहीं चुना गया है। उनकी जगह जोश इंगलिस श्रीलंका के खिलाफ एक प्रभावशाली श्रृंखला के बाद विकेटकीपर की भूमिका संभालने के लिए तैयार हैं।
आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने एक बयान में कहा, हमने कई चुनौतियों के साथ एक प्रतिभाशाली और बहुमुखी टीम को चुना है, जिसमें मुख्य रूप से 50 ओवर के खेल की टूर संरचना, मध्यम से लंबी अवधि में कई बहु-प्रारूप खिलाडिय़ों का प्रबंधन शामिल है। हमने अगले 18 महीनों के अंदर दो शॉर्ट-फॉर्म विश्व कप की तैयारी के लिए टीम में अनुभव और गहराई जोडऩे की आवश्यकता पर भी जोर दिया है। हमें विश्वास है कि टीम इस दौरे पर सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा कर सकती है और आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों की ओर अपनी प्रगति जारी रख सकती है।
उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिलाफ एक टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगा। रावलपिंडी में 29 मार्च, 31 मार्च और दो अप्रैल को तीन वनडे मैच और पांच अप्रैल को एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा, जबकि आइपीएल 2022 सीजन 26 या 27 मार्च को शुरू होने की उम्मीद है, हालांकि अभी शेड्यूल की पुष्टि नहीं हुई है।
16 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जैम्पा।
00
दिल्न्यूजीलैंड ने चौथा वोओडीआई भी जीता, भारतीय टीम को 63 रन से मिली करारी हार
नई दिल्ली ,। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच च्ींसटाउन के ओवल में खेला गया। बारिश के चलते मैच को 20-20 ओवर का करना पड़ा। हालांकि, भारत के लिए ये मैच भी खराब गुजरा, क्योंकि टीम इंडिया को 63 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ये लगातार पांचवीं हार है। चार वनडे मैचों से पहले एक टी20 मैच भी भारतीय टीम हार चुकी है। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीता और कीवी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। कप्तान सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, एमेलिया केर और एमी सैटर्दवेट ने मिलकर कीवी टीम को 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रनों के स्कोर पर पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी बैटर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। एमेलिया केर 33 गेंद पर 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। एमी ने 16 गेंद पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं सोफी ने 24 गेंद पर 32 और बेट्स ने 24 गेंद पर 41 रन ठोके। इस तरह भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 63 रन के अंतर से हार गई। भारत के लिए 52 रन की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने खेली, जबकि कप्तान मिताली राज ने 30 और स्मृति मंधाना ने 13 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। यहां तक कि टीम के चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से हीली जेनसेन और एमलिया केर को 3-3 विकेट मिले, जबकि दो-दो सफलताएं फ्रांसेस मैके और जेस केर को मिलीं।
विश्व कप से पहले भारत का खराब प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के इन्हीं मैदानों पर टीम इंडिया को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट से पहले भारत को लगातार हार झेलनी पड़ रही हैं। इससे प्रतीत होता है कि भारत की तैयारी इस वर्ल्ड कप के लिए अच्छी नहीं हैं। खासकर टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम काफी परेशानी पैदा कर रहा है। मौजूदा समय में गेंदबाजी भी भारतीय महिला टीम की उतनी धारदार नजर नहीं आ रही है।
00
)लखनऊ में श्रीलंका के सामने होगी रोहित आर्मी
नई दिल्ली । रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को खाली हाथ भेजा है, क्योंकि कैरेबियाई टीम ने पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना किया था। अब भारत की टीम की निगाहें श्रीलंका की टीम को चारों खाने चित करने पर होंगी। श्रीलंका का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू हो रहा है और इसके लिए भारत की टीम लखनऊ पहुंच गई है, जबकि श्रीलंकाई टीम आज यानी 22 फरवरी को भारत पहुंचेगी।श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे से आ रही है और सीधे बायो-बबल में प्रवेश करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय खिलाड़ी आज शाम को पहला ट्रेनिंग सेशन करेंगे, जबकि श्रीलंकाई टीम कल सुबह और शाम को अभ्यास करती दिखाई दे सकती है। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा, जबकि आखिरी के दो मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच गुरुवार 24 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच शनिवार 26 फरवरी को खेला जाएगा। इसके अगले दिन रविवार 27 फरवरी को तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आयोजित होगा। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है, जिसका पहला मुकाबला 4 मार्च से मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच बेंगलुरु क एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से आयोजित होगा।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान।
टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन (फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)
000
शाहीन शाह अफरीदी के बल्ले से बरसे छक्के, हारा हुआ मैच पहुंचाया सुपर ओवर तक
नई दिल्ली ,। शाहीन शाह अफरीदी की कहर बरपाती हुई गेंदबाजी तो तमाम क्रिकेट फैन्स देख चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले से छक्के बरसने का नजारा ही कुछ और था। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 30वें मैच में इतना ड्रामा देखने को मिला, जितना अभी तक शायद ही किसी पीएसएल मैच में देखा गया हो। पेशावर जल्मी ने 20 ओवर में सात विकेट पर 158 रन बनाए, जवाब में लाहौर कलंदर्स ने 19 ओवर तक 138 रन ही बनाए थे और आठ विकेट गंवा दिए थे। आखिरी ओवर में कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के साथ क्रीज पर फवाद अहमद मौजूद थे। पेशावर जल्मी ऐसा लग रहा था, आसानी से मैच जीत जाएगा, लेकिन मोहम्मद उमर के ओवर में शाहीन अफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया।
आखिरी ओवर की शुरुआत उमर ने वाइड के साथ की, इसके बाद शाहीन अफरीदी ने चौका, फिर छक्का, फिर छक्का जड़ स्टेडियम में सनसनी मचा दी। अब आखिरी तीन गेंद पर सात रनों की जरूरत थी। उमर ने दो गेंद डॉट फेंककर फिर पेशावर जल्मी को मैच में वापसी दिला दी, लेकिन शाहीन अफरीदी ने आखिरी गेंद पर छक्का लगा मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया।20 ओवर के बाद लाहौर कलंदर्स का स्कोर था आठ विकेट पर 158 रन। सुपर ओवर में फिर पेशावर जल्मी की ओर से वहाब रियाज ने गेंदबाजी की और महज पांच रन दिए। शाहीन शाह अफरीदी जो कमाल बल्ले से करते दिखे वह गेंद से नहीं कर पाए और सुपर ओवर की पहली दो गेंद पर शोएब मलिक ने चौका ठोककर पेशावर जल्मी को जीत दिला दी। वहाब को मैन ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने शानदार सुपर ओवर के अलावा अपने कोटे के चार ओवर में महज 19 रन देकर चार विकेट लिए थे।
