January 30, 2026

युवराज ने कोहली को शानदार लीडर बताया


नईदिल्ली, । भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें महान कप्तान और शानदार लीडर बताया।
युवराज ने कोहली को लिखे एक पत्र में कहा, विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है। नेट्स में उस युवा लडक़े, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था। अब आप खुद एक लीजेंड हैं, जिसने नई पीढ़ी का नेतृत्व किया।
2011 विश्व कप विजेता स्टार युवराज ने कोहली के समर्पण और अनुशासन के लिए उनकी सराहना की और कहा कि वह आने वाली पीढिय़ों के लिए एक प्रेरणा के रूप में उभरे हैं।
उन्होंने कहा, नेट में आपका अनुशासन, मैदान पर जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश के हर बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है।आपने हर साल अपने क्रिकेट के स्तर को ऊंचा किया है और इस अद्भुत खेल में पहले ही बहुत कुछ हासिल कर लिया है। आप एक महान कप्तान और एक शानदार लीडर रहे हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज का अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले युवराज ने कोहली के साथ बिताए वक्त को बयां किया।
स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले युवराज ने भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक कोहली को प्यूमा के गोल्डन बूट्स उपहार में दिए। युवराज ने कहा, देश को गौरवान्वित करते रहो।
००

)भारतीय टीम ने इकाना स्टेडियम में किया कड़ा अभ्यास
लखनऊ, । भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में चार घंटे तक कड़ा अभ्यास किया। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाडिय़ों के अभ्यास पर नजदीकी नजर रखी। भारत को इस मैदान पर श्रीलंका से 24 फरवरी को पहला टी 20 मैच खेलना है।
भारतीय खिलाडिय़ों ने दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक धूप के बीच चार घंटे तक लगातार अभ्यास किया। इस दौरान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने सबसे ज्यादा देर तक प्रैक्टिस की। रोहित को जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने नेट प्रैक्टिस कराई।
24 फरवरी को होने वाले मैच के लिए दोनों ही टीम लखनऊ पहुंच चुकी है। श्रीलंका टीम जहां पहले दिन दुधिया रोशनी में प्रैक्टिस करेगी। वहीं टीम इंडिया दूसरे दिन 23 फरवरी को दूधिया रोशनी में अभ्यास करेगी, जबकि श्रीलंका की टीम दोपहर एक से शाम पांच बजे तक मैच प्रैक्टिस करेगी।
अभ्यास के दौरान ईशान किशन और रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए। दोनों ने ही करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। दोनों ने मिलकर करीब 20 से ज्यादा बार गेंद को स्टेडियम तक पहुंचाया। हालांकि बुमराह की यार्कर खेलने में दोनों ही बल्लेबाजों को परेशानी हुई।
बीसीसीआई के पिच सलाहकार तपोस चटर्जी भी लखनऊ पहुंच गए है। उन्होंने करीब 6 घंटे तक तैयार पिच का मुआयना किया। इकाना में कुल नौ पिच है। इसमें तीन को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। इसमें दो पिच काली और एक लाल है। जानकारों का कहना है कि मैच काली मिट्टी वाली पिच पर होगा। काली मिट्टी पिच लाल मिट्टी से ज्यादा तेज होगी। ऐसे में बल्लेबाज के अलावा गेंदबाजों को भी फायदा मिलेगा। हालांकि तेज विकेट होने से रन भी ज्यादा बनते हैं। ऐसे में एक बार फिर से यहां रनों की बौछार दिख सकती है। यहां इंडिया टीम ने जो पिछला मैच खेला था, उसमें कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था।
हालांकि, तेज गेंदबाज दीपक चाहर टीम के साथ नहीं दिखे। ऐसा माना जा रहा है कि वह इस मुकाबले के लिए फिट नहीं है। लेकिन, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने अपना दूसरा ओवर पूरा नहीं किया था।
००

)एफआईएच प्रो लीग के लिए भारतीय टीम की घोषणा, सुखजीत सिंह नया चेहरा
भुवनेश्वर। हॉकी इंडिया ने 26 और 27 फरवरी को भुवनेश्वर में स्पेन के खिलाफ होने वाले एफआईएच पुरुष प्रो लीग मैचों के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।
टीम का नेतृत्व मिडफील्डर मनप्रीत सिंह करेंगे, जबकि हरमनप्रीत सिंह उपकप्तान होंगे। टीम में पंजाब के युवा फॉरवर्ड सुखजीत सिंह नया चेहरा होंगे।
इस मौके पर मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, हमने स्पेन के खिलाफ खेलने के लिए एक संतुलित समूह चुना है। इसमें स्ट्राइकर सुखजीत सिंह को शामिल किया गया है, जो एक नया चेहरा हैं।उन्होंने पिछले महीने कैंप के दौरान प्रभावित किया था और चयन के बाद से कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
प्रो लीग मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान ), मनदीप मोर, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, दीपसन टिर्की
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह (कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, शमशेर, नीलकांत शर्मा, आकाशदीप सिंह
फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, शिलानंद लकड़ा, सुखजीत सिंह, अभिषेक
स्टैंडबाय: कृष्ण बहादुर पाठक, अमित रोहिदास, राजकुमार पाल, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह, दिलप्रीत सिंह
००

)करणदीप कोच्चर ने 64 के कार्ड से बनायी बढ़त
अहमदाबाद, । चंडीगढ़ के करणदीप कोचर ने आठ अंडर 64 का शानदार कार्ड खेलकर टाटा स्टील पीजीटीआई के सत्र के पहले टूर्नामेंट गुजरात ओपन के पहले राउंड में आठ अंडर 64 का शानदार कार्ड खेलकर बढ़त बना ली।
40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में मैसूरु के यशस चंद्र 65 का कार्ड खेलकर दूसरे स्थान पर हैं। तीन खिलाड़ी महू के ओमप्रकाश चौहान, गुरुग्राम के तापी घई और जयपुर के प्रखर असावा 66 के कार्ड के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।
००

)चेक बाउंस मामले में कोर्ट में पेश हुईं वीरेंद्र सहवाग की पत्नी, कोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट
नई दिल्ली ,। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ग्रेटर नोएडा स्थित जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर में पेश हुईं। पेशी के बाद आरती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली और जिला न्यायालय ने उनकी गैर जमानती वारंट रिकॉल अर्जी स्वीकार कर ली।
चेक बाउंस मामले में जारी हुआ था वारंट
आरती सहवाग लंबे समय से कोर्ट से अनुपस्थित थी और इस वजह से वारंट जारी हुआ था। अधिवक्ता वीरेंद्र नागर ने बताया कि चेक बाउंस के मामले में आरती जमानत पर थी, लेकिन वह लंबे समय से कोर्ट नहीं आ रही थी और उनके वकील के द्वारा भी कोई अर्जी नहीं दी गई थी। हालांकि अब कोर्ट ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली है।
इससे पहले आरती सहवाग आखिरी बार 5 जुलाई 2019 को कोर्ट में पेश हुई थीं। इसके बाद वह कोर्ट नहीं आई तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया। वारंट जारी होने की वजह से आरती को फिर से वारंट रिकाल कराने की अर्जी देने पड़ी थी। न्यायाधीश ने आरती को हिदायत देते हुए स्वीकार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरती सहवाग फल के विभिन्न उत्पाद बनाने वाली कंपनी एसएमजीके एग्रो प्रोडक्ट्स में पार्टनर हैं। दिल्ली के अशोक विहार स्थित एसएमजी के कंपनी ने लखनपाल प्रमोटर्स एंड बिल्डर कंपनी से ऑर्डर लिया था, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाई। इसके बाद उन्हें लखनपाल प्रमोटर्स को पैसे वापस करने थे और एसएमजीके ने 2.50 करोड़ रुपये का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। ढाई करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में ही आरती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।

You may have missed