December 5, 2025

बेटी का अंतिम संस्कार करके क्रिकेट के मैदान पर उतरा बल्लेबाज सोलंकी

टी20आई सीरीज से बाहर होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ एनसीए जाएंगे, मयंक अग्रवाल टीम में शामिल
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ श्रीलंका के साथ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद अब नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) जाएंगे, जहां वह अपनी चोट से उबरने पर काम करेंगे। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। गायकवाड़ ने दाहिनी कलाई में दर्द की शिकायत थी, जिससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही थी। इस वजह से वह पहले टी20 के लिए चयन के लिए अनुपलब्ध थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच करने के बाद पाया कि उन्हें एनसीए जाना होगा। क्चष्टष्टढ्ढ की ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने टी20 सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए गायकवाड़ की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है। मयंक धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ चुके हैं, जहां टीम को शनिवार को अपना दूसरा मैच खेलना है।
भारत के तीन खिलाड़ी हुए बाहर
सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के बाहर होने के बाद ऋतुराज मौजूदा टीम से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। दोनों को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी।
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान, मयंक अग्रवाल।
00

)शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के हेड कोच बनने की इच्छा जाहिर की
नई दिल्ली ,। ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज सीरीज में 0-4 की शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने अपने हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद से टीम नए कोच की तलाश में है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने अब इंग्लैंड के हेड कोच बनने अच्छा जाहिर की है। वॉर्न ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इस रोल को अदा करने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है और पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवुड को इस दौरे के लिए टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है। लेकिन टीम को सिल्वरवुड के उत्तराधिकारी की खोज है।
शेन वॉर्न ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच के खाली पद को लेकर कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो इंग्लैंड टीम को कोचिंग देना चाहेंगे। वॉर्न ने कहा, मझे अच्छा लगेगा अगर मैं कोच बनता हूं। इंग्लैंड टीम के कोच बनने का ये अच्छा समय है। मुझे लगता है ये एक बढिय़ा जॉब होगा, जिसमें करने को काफी कुछ रहेगा। इंग्लैंड की टीम में कई सारे अच्छे खिलाड़ी हैं। उनकी टीम में गहराई है। बस उनकी बेसिक्स सवारनी है।
वॉर्न को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर से मिल सकती है टक्कर
इंग्लैंड के हेड कोच के रूप में अगर वॉर्न के नाम पर चर्चा होती है तो उन्हें हमवतन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर से टक्कर मिल सकती है। वॉर्न आगामी द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्प्रिट्स टीम के कोच की भूमिका में होंगे। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप और एशेज जीतने के बाद लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के हेड पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि बोर्ड ने उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया था।
00

)चेन्नई सुपर किंग्स सूरत में लगाएगी ट्रेनिंग कैंप, महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम 7 मार्च से करेगी अभ्यास
नई दिल्ली ,। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) लीग के 15वें सीजन की तैयारियों के लिए गुजरात के सूरत में अपनी ट्रेनिंग कैंप लगाएगी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के अधिकतर खिलाड़ी 7 मार्च से लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। हालांकि उससे पहले खिलाडिय़ों को चार दिन तक अनिवार्य चरंटाइन में रहना होगा। टीम के खिलाड़ी दो मार्च तक सूरत पहुंच जाएंगे जबकि कप्तान धोनी भी चार मार्च से पहले ट्रेनिंग कैंप में होंगे। धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शहर के एक निजी होटल में रुकेंगे। पूरी टीम बायो बबल में होगी। टीम मैनेजमेंट अपने खिलाडिय़ों के होटल से स्टेडियम आने जाने के लिए अलग से व्यवस्था करेगी। प्रैक्टिस के दौरान भी स्टेडियम के स्टाफ को ग्राउंड पर जाने की अनुमति नहीं होगी। मौजूदा चैंपियन सात से 22 मार्च तक सूरत में अपनी ट्रेनिंग करेगी। लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में धोनी की टीम प्रैक्टिस करने के अलावा अभ्यास मैच भी खेलेगी। वार्म अप मैच दौरान अगर टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, या उसे मेडिकल हेल्प की जरुरत होती है तो उसे महावीर और सनशाइन हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा। हॉस्पिटल में बायो बबल लगाए गए हैं, जिससे कि खिलाडिय़ों को वापस अपनी टीम संग जुडऩे के लिए चरंटाइन अवधि से नहीं गुजरना होगा।
00

)धर्मशाला में रात से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश, भारत और श्रीलंका मैच धुलने के आसार
नई दिल्ली , । भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। पहला मैच 62 रन से जीतने के बाद भारत के पास सीरीज में 1-0 की लीड है। दूसरा मैच जीतते ही टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी। हालांकि भारत को उसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि धर्मशाला में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है और सुबह तक ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इससे मैच के धुलने के आसार दिखाई देने लगे हैं। भारत को श्रीलंका के खिलाफ अपना तीसरा और अंतिम टी20 मैच भी इसी स्टेडियम में खेलना है। धर्मशाला सहित हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विभाग ने साथ ही मैच वाले दिन यानि के शनिवार को लगातार बारिश होने और बर्फ गिरने के आसार जताए हैं।
ऐसे में अब भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में निराशा हाथ लग सकती है। शनिवार को 60 प्रतिशत से अधिक बारिश की संभावना है और धर्मशाला के स्टेडियम को देखते हुए ग्राउंडस्टाफ के लिए खेल को फिर से शुरू करवाने के लिए कोई चमत्कार करना होगा।
धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च 2020 को खेला गया मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। उससे पहले, सितम्बर 2019 और मार्च 2020 में भी बारिश की वजह से इस स्टेडियम में मैचों का आयोजन नहीं हो पाया था।

)बेटी का अंतिम संस्कार करके क्रिकेट के मैदान पर उतरा बल्लेबाज सोलंकी
चंडीगढ़ । रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलने वाले विष्णु सोलंकी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इसकी वजह यह है कि विष्णु बेटी के निधन के बावजूद क्रिकेट के मैदान पर उतरे और चंडीगढ़ के खिलाफ शतक जड़ा। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें रियल हीरो बताया है। उनकी इस दिलेरी वाली पारी को देखकर हर कोई सलाम कर रहा है। विष्णु हाल ही में पिता बने थे और उनके घर में खुशियों का माहौल था। हालांकि, उनके घर में ये खुशियां ज्यादा दिन नहीं चली और नवजात बेटी का निधन हो गया। विष्णु अंतिम संस्कार में शामिल हुए और इसके बाद सीधे मैच खेलने पहुंच गए। यह इस रणजी सीजन का उनका पहला मैच था। इस मैच में उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।अब बड़ौदा यह मैच जीतने के बेहद करीब है। चंडीगढ़ के खिलाफ विष्णु ने 12 चौकों की मदद से 104 रन बनाए वहीं, सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने ट्वीट कर लिखा, मैं जितने खिलाडिय़ों को जानता हूं शायद ही कोई इतना टफ प्लेयर हो। मेरी ओर से विष्णु और उनके परिवार को सलाम। मैं चाहूंगा कि अभी ऐसे और शतक उनके बल्ले से निकलते दिखें। उल्लेखनीय है कि भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के साथ भी रणजी मैच में कुछ ऐसा ही हुआ था। वे दिल्ली की टीम से खेल रहे थे और उनकी टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में विराट के पिता का निधन हो गया था। इसके बावजूद विराट बल्लेबाजी करने आए और बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को हार से बचाया। इसके बाद वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।
00

)मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, गायकवाड़ टी-20 सीरीज से बाहर, मयंक अग्रवाल को मिली जगह
धर्मशाला ,। भारत के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कलाई में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर हो गए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बाकी बचे दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है।
भारत तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। दूसरा मैच यहां खेला जाएगा। अभ्यास के दौरान चोट लगने के कारण 25 साल के रुतुराज गुरुवार को पहले टी20 मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को लखनऊ में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से पूर्व दाएं हाथ की कलाई में दर्द की शिकायत की थी और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की।’’
वह अपनी चोट के उपचार के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे। शाह ने कहा, ‘‘बाद में एमआरआई स्कैन किया गया और विशेषज्ञ से सलाह ली गई। रुतुराज अब अपनी चोट के उपचार के लिए बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।’’
टेस्ट टीम में शामिल मयंक धर्मशाला में टीम से जुड़ गए हैं। वह मोहाली से धर्मशाला में एक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से दूसरे में पहुंचे। सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर पहले ही क्रमश: कलाई में फ्रेक्चर और पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
भारतीय टीम टी20 टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, इशान किशन, वेंटकेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान और मयंक अग्रवाल।
00

)कुछ देर में शुरू होगा दूसरा मैच, बारिश का साया
नई दिल्ली ,। भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच अब से कुछ देर में शुरू होगा। भारत ने पहला मुकाबला 62 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों में कई बड़े नाम इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। लिहाजा दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज अपने बेंच स्ट्रेंथ को परखने के तौर पर देखी जा रही है। शनिवार को भी बारिश खेल में बाधा डाल सकती है, चूंकि आखिऱी बार धर्मशाला में कोई टी20 इंटरनेशनल 2016 में खेला गया था तो ऐसे में पिच के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल होगा। भारत में श्रीलंका ने 16 टी20 खेले हैं और उनमें उन्हें 12 मैचों में हार मिली है।