सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अधिक दान देने की अपर जिलाधिकारी की अपील
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सेवारत सैनिकों पूर्व सैनिकों उनके आश्रितों और शहीद सैनिकों के परिजनों एवं जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने सशस्त्र सेनाओं द्वारा किये गये बलिदान एवं त्याग के प्रति जागरूक होकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर उदारता पूर्वक अधिक से अधिक धनराशि दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेनाओं द्वारा देश की रक्षा के लिए जो बलिदान एवं त्याग किया है आज हमें उन्हें याद करने का दिन है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी लै0क0गंगा सिंह बिष्ट ने अपर जिलाधिकारी को टोकन फ्लैग एवं लापेल पिन लगाकर अर्थ संग्रह के कार्य का शुभारम्भ किया। अपर जिलाधिकारी के द्वारा सेवारत सैनिकों पूर्व सैनिकों उनके आश्रितों और शहीद सैनिकों के सहायतार्थ आर्थिक योगदान देते हुए सभी से अपील की कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में अधिक से अधिक आर्थिक योगदान करके इसे सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को उनके कार्यालय जाकर बधार्इ दी और झण्डा स्टीकर लगाकर सम्मानित किया। जनपद के अनेक शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा झण्डा स्टीकर लगाये गये तथा उदारता पूर्वक शहीदों के आश्रितों की सहायतार्थ धनराशि दान की गर्इ।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सशस्त्र झण्डा दिवस 07 दिसम्बर को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद हुए सैनिकों के सम्मानार्थ यह दिवस मनाया जाता है। आज यह दिन युद्ध में शहीद एवं घायल हुए सैनिकों को सम्मान देने का है। इस दिन प्रतीक स्वरूप झण्डे, कार स्टीकर बॉटकर इनके बदले आर्थिक योगदान प्राप्त किया जायेगा। इस प्रकार संग्रहित धनराशि का उपयोग शहीद सैनिकों के परिवारों के आर्थिक कष्टों के निवारणार्थ एवं सशस्त्र सैनिकों के कल्याणार्थ किया जाता है। उन्होंने बताया कि दान दी गयी धनराशि भारत सरकार के अनुसार भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 15 बी के अन्तर्गत आयकर से मुक्त रखा गया है।