January 30, 2026

लमगड़ा पुलिस ने गुमशुदा युवती को बरामद कर परिजनों को सौपा

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) श्रीमती कमला देवी पत्नी कुन्दन सिंह निवासी- ग्राम मल्ला लमकोट, लमगड़ा अल्मोड़ा ने दिनाॅक- 06.12.2018 को अपनी पुत्री श्रीमती चम्पा पत्नी बासु सुयाल निवासी- टीचर्स कालोनी, किच्छा उधमसिंहनगर के दिनाॅक- 05.12.2018 से गायब होने के सम्बन्ध में थाना लमगड़ा में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। गुमशुदा की तलाश हेतु थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा उ0नि0 सुनील कुमार, का0 हरीश राठौर, का0 राकेश भट्ट, म0का0 गीता कोठारी को साथ लेकर आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाने पर गुमशुदा चम्पा सुयाल एड़ी देवी मन्दिर में आज दिनाॅक- 07.12.2018 को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। थानाध्यक्ष लमगड़ा ने बताया कि श्रीमती चम्पा सुयाल का विवाह वासु सुयाल के साथ हुआ था। पारिवारिक विवाद होने के कारण अपने मायके में रह रही थी एवं बिना बताये तनाव के कारण घर से निकल कर मन्दिर में शरण लेने चली गयी।

You may have missed