June 17, 2024

एक लडक़े के लिए 6 सहेलियों ने खाया जहर, तीन की मौत


औरंगाबाद । बिहार के औरंगाबाद जिले के कासमा इलाके से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक साथ 6 लड़कियों ने जहर खा लिया। इस घटना में अभी तक 3 लड़कियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 3 की हालत अस्पताल में बेहद गंभीर बताई जा रही है। मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया है।
शुरूआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। दरअसल, जहर खाने वाली लड़कियों में से किसी एक का अपने भाई के साले के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन उसने शादी करने से इंकार कर दिया। ऐसे में लडक़ी ने जहर खा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना का पता चलते ही बाकी सहेलियों ने भी एक-एक कर के जहर खा लिया। गांव वालों ने बताया कि सभी लड़कियों में बेहद पक्की दोस्ती थी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है और आगे की जांच कर रही है।