टाटा ग्रुप की कंपनी ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 4 करोड़ रुपये
19 पैसे के स्टॉक का कमाल, 12 महीने में ही निवेशकों के 1 लाख को बना दिया 25 लाख रुपये
नई दिल्ली । पेनी स्टॉक में निवेश वैसे तो जोखिम भरा होता है लेकिन रिटर्न देने के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं होता। आज हम आपको एक ऐसे ही पेनी शेयर (कीमत में बेहद सस्ता) के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं बीएलएस इंफोटेक लिमिटेड के शेयरों की। इस शेयर ने एक साल में अपने निवेशकों को 2,421प्रतिशत का जोरदार रिटर्न दिया है।
सालभर पहले 19 पैसे थी कीमत
बीएलएस इंफोटेक लिमिटेड के शेयर प्राइस चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो सालभर पहले 17 मई 2021 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत महज 19 पैसे थी। सालभर में यह शेयर बढक़र 4.79 रुपये का हो गया। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 2,421.05प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, छह महीने में यह शेयर 33 पैसे से बढक़र अब 4.79 रुपये का हो गया। इस दौरान इस शेयर ने 1,351.52 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
00
राकेश झुनझुनवाला ने केनरा बैंक के स्टॉक पर लगाया बड़ा दांव, बढ़ाई हिस्सेदारी
नई दिल्ली । अगर आप शेयर बाजार के बिग बुल राकेश राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को देखकर बाजार में दांव लगाते हैं तो आप अब केनरा बैंक के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, वित्तीय वर्ष 22 की चौथी तिमाही में दलाल स्ट्रीट के बिग बुल ने अस्थिर इच्टिी बाजार का फायदा उठाया और केनरा बैंक ने शेयरों पर बड़ा दांव खेला। झुनझुनवाला ने बैंगलोर स्थित केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बता दें कि केनरा बैंक भारत सरकार के स्वामित्व में भारत का तीसरा सबसे बड़ा नेशनलाइज्ड बैंक है।
कितनी है हिस्सेदारी
केनरा बैंक हाल के शेयरों में से एक है जिसे झुनझुनवाला के पहले से ही फलफूल रहे पोर्टफोलियो में जोड़ा गया है। झुनझुनवाला में पिछले साल अगस्त में इस बैंकिंग शेयर के लिए झुकाव देखा गया था और तब से उन्होंने अपनी विकास क्षमता के अनुसार इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। मार्च 2022 तक, झुनझुनवाला ने केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 35,597,400 इच्टिी शेयर या 1.96प्रतिशत कर दी।
पिछली तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर 2021) में केनरा में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 29,097,400 इच्टिी शेयर या 1.6प्रतिशत थी। झुनझुनवाला ने अगस्त 2021 में 28,850,000 इच्टिी शेयरों या 1.59प्रतिशत के साथ केनरा हिस्सेदारी खरीदी। उन्होंने सितंबर 2021 की तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 29,097,400 इच्टिी शेयर या 1.6प्रतिशत कर दी, लेकिन वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही तक इसे अपरिवर्तित रखा। इसके साथ ही केनरा बैंक में झुनझुनवाला की शेयरधारिता तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.36प्रतिशत बढ़ी है।
00
अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी के शेयर पहुंचे 22 रुपये के पार, शेयर खरीदने की मची होड़
नई दिल्ली । अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के शेयर पिछले कुछ समय से उड़ान भर रहे हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 4.96प्रतिशत की तेजी के साथ 22.20 रुपये पर पहुंच गए। 31 मार्च 2022 से लगातार यह शेयर 4प्रतिशत से ऊपर चढक़र कारोबार कर रहा था। 31 मार्च 2022 को इस शेयर की कीमत 16.65 रुपये थी। यानी पिछले 7 कारोबारी दिन में कैपिटल के शेयर 33.33 पर्सेंट तक उछल चुका है। दरअसल, यह उछाल उस खबर के बाद देखने को मिल रही है जिसमें कर्ज में फंसी रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए अडानी, टाटा समेत 55 दिग्गज कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई हैं।
22 कंपनियों ने बिजनेस क्लस्टर के लिए भी बोली लगाई
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के लिए कुल 55 कंपनियों ने बोली लगाई है। वहीं, 22 कंपनियों ने रिलायंस कैपिटल के साथ-साथ बिजनेस क्लस्टर के लिए भी बोली लगाई है। सभी 22 कंपनियों ने दोनों विकल्पों के लिए बोली लगाई है जबकि अन्य ने केवल चुनिंदा कारोबार समूहों के लिए बोली लगाई है। अन्य संभावित समाधान आवेदकों में अडानी फिनसर्व, ऑथम इन्वेस्टमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स, ब्रुकफील्ड, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, टोरेंट इन्वेस्टमेंट, टीपीजी एशिया और ट्रूनॉर्थ फंड शामिल हैं।
25 मार्च थी बोली लगाने की अंतिम तारीख
एडमिनिस्ट्रेटर ने 18 फरवरी को कंपनी के लिए बोलियां मांगने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी किया था। ईओआई जमा करने का अंतिम दिन 25 मार्च था। पहले, समय सीमा 11 मार्च तय की गई थी, लेकिन इसे दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया था क्योंकि कुछ संभावित बोलीदाताओं ने ईओआई जमा करने के लिए और समय मांगा था। बता दें कि इस कंपनी पर कुल 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है।
ईडी ने 242 करोड़ पीएमएलए मामले में एटलस ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड की 57.45 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एटलस ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों एम एम रामचंद्रन, इंदिरा रामचंद्रन और अन्य के खिलाफ 242 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले से संबंधित धन शोधन रोकथाम जांच के संबंध में 57.45 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
ईडी के एक अधिकारी के अनुसार, कुर्क की गई संपत्ति में सोना, चांदी और हीरे के आभूषण, चांदी के सामान, बैंक खातों में जमा राशि, बैंक की एफडी और अचल संपत्तियां शामिल हैं। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच केरल पुलिस द्वारा एटलस ज्वैलरी और रामचंद्रन के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दक्षिण भारतीय बैंक, राउंड साउथ ब्रांच, त्रिशूर, केरल को कथित रूप से धोखा देने के लिए दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शुरू की गई थी। जांच के दौरान, जांच एजेंसी को पता चला कि 2013 से 2018 की अवधि के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों ने ऋण लेने के बहाने साउथ इंडियन बैंक को धोखा दिया। धोखा देने के इरादे से, उन्होंने योजना बनाई और बैंक के साथ जाली दस्तावेज पेश किए और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए 242.40 करोड़ रुपये का ऋण लिया, लेकिन उन्होंने ऋण नहीं चुकाया। इसका उपयोग संपत्ति और आभूषण के रूप में धन बनाने के लिए किया गया था। जब्त की गई संपत्ति और कुछ नहीं बल्कि अपराध की कमाई है। इससे पहले, विश्वसनीय स्रोत से प्राप्त जानकारी के आधार पर, यह पता चला था कि रामचंद्रन ने एटलस ज्वैलरी इंडिया लिमिटेड (एजेआईएल), नई दिल्ली के इक्विटी शेयरों की खरीद के माध्यम से 100 करोड़ रुपये और एक्सिस बैंक के एस्क्रो खाते में 14 करोड़ रुपये का निवेश किया था। ईडी ने मुंबई और बेंगलुरु में एटलस ज्वैलरी इंडिया लिमिटेड (एजेआईएल) के व्यावसायिक परिसरों और बैंक लॉकरों पर तलाशी अभियान चलाया था। अधिकारी ने कहा, उस समय हमने भारतीय मुद्रा, सोना, चांदी और हीरे के आभूषणों के रूप में 12.59 करोड़ रुपये जब्त किए थे। मामले में आगे की जांच जारी है।
00
टाटा ग्रुप की कंपनी ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 4 करोड़ रुपये
नई दिल्ली । टाटा ग्रुप के शेयर पर हर कोई दांव लगाना चाहता है। शानदार रिटर्न देने के मामले में टाटा की कंपनियों के शेयरों का कोई जबाव नहीं है। आज हम आपको टाटा की एक ऐसी कंपनी के स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। हम बात कर रहे टाटा एलेक्सी के शेयर की। टाटा एलेक्सी के शेयर 21 साल में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देकर चौंका दिया है।
टाटा एलेक्सी शेयर प्राइस चार्ट पैटर्न के मुताबिक, टाटा के इस शेयर की कीमत 28 सितंबर 2001 को एनएसई पर 19.65 रुपये थी जो अब बढक़र 8,660 रुपये हो गई। यानी पिछले 21 साल में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को करीबन 43,971.25 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, 28 मार्च 2013 में इस शेयर की कीमत एनएसई पर 95.50 रुपये थी, जो अब 8,660 रुपये हो गई। इस अवधि में इस शेयर ने 8968.06 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल में यह शेयर 772.78 रुपये से बढक़र 8,660 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गए। इस दौरान इसने 1,020.63प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल पहले 12 अप्रैल 2021 को यह शेयर एनएसई पर 2,916.75 रुपये पर थी। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से एक साल में इस शेयर ने 196.91प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
00
रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही गौतम अडानी की संपत्ति, कमाई के मामले में काफी पीछे रह गए मुकेश अंबानी
नई दिल्ली । कमाई के मामले में गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को काफी पीछे छोड़ दिया। अब एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुतातिक, 59 साल के अडानी की संपत्ति 110 अरब डॉलर पहुंच चुकी है, जबकि अंबानी की संपत्ति 97.5 अरब डॉलर है। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी की संपत्ति में पिछले एक दिन में 3.90 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि अंबानी की संपत्ति में केवल 1.54 बिलियन डॉलर का ही इजाफा हुआ है।