January 30, 2026

बैंगलोर के हसरंगा ने कोलकाता के उमेश के उड़ाए होश, पर्पल कैप की रेस में दोनों के बीच केवल एक विकेट का फासला

(मुंबई) पुराने दोस्त श्रेयस अय्यर से भिड़ेंगे ऋषभ पंत
मुंबई , । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की चुनौती होगी। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। दिल्ली को पिछले तीन मैचों में से दो में हार मिल चुकी है और टीम इस समय दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। वहीं, कोलकाता चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के सामने उनके पुराने टीम साथी श्रेयस अय्यर होंगे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन के बाद रिलीज कर दिया था और इस बार नीलामी में कोलकाता ने उन्हें खरीदा था। दिल्ली और कोलकाता के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक 30 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दिल्ली को 13 मैचों में जीत मिली है तो वहीं केकेआर ने 16 मैचों को अपने नाम किया है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया है। दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 19वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार 10 अप्रैल को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 19वां मैच रविवार (10 अप्रैल) को दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस 3 बजे होगा।
00

कोलकाता के खिलाफ वापसी करना चाहेगी दिल्ली
मुंबई , । आईपीएल 2022 का 19वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच रविवार यानि 10 अप्रैल खेला जाएगा। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, जो तीन मैचों में अब तक केवल एक ही जीत पाई है। वहीं, कोलकाता चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर इस समय प्वाइंट् टेबल में टॉप पर है। प्वाइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो दिल्ली 2 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
दिल्ली की टीम में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की वापसी हो गई है। उन्होंने पिछला मैच भी खेला था लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ के साथ वॉर्नर से भी टीम को एक जबरदस्त शुरुआत की दरकार है। कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 29 गेंदों में 43 रन बनाए थे। एक बर फिर टीम को उनसे कप्तानी पारी की उम्मीद होगी। लॉर्ड ठाकुर के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर अभी तक इस सीजन में अपनी छाप छोडऩे में असफल रहे हैं। हालांकि, टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करती है।
केकेआर की ओर से पिछले मैच में पैट कमिंस ने तूफानी पारी खेलकर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी और गेंदबाजी में भी उन्होंने दो अहम विकेट अपने नाम किए थे। टीम के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने भी अपनी लय हासिल कर ली है। ऐसे में दिल्ली के गेंदबाजों को इन बल्लेबाजों से काफी सतर्क रहना होगा। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे दिल्ली की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। ऐसे में दिल्ली के गेंदबाजों को जल्द से जल्द इन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा। आंद्रे रसेल और सुनील नारायण की कैरेबियाई जोड़ी अपनी हरफनमौला खेल से टीम को संतुलित करती है।
केकेआर संभावित प्लेइंग 11 : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नारायण, रसिक सलाम, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमेन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान।
00

बैंगलोर के हसरंगा ने कोलकाता के उमेश के उड़ाए होश, पर्पल कैप की रेस में दोनों के बीच केवल एक विकेट का फासला
मुंबई , । आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत हसरंगा आईपीएल पर्पल कैप 2022 की रेस में उमेश यादव के काफी करीब पहुंच गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश चार मैचों में 9 विकेटों के साथ इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अभी टॉप पर अभी भी बरकरार हैं और पर्पल कैप उन्हीं के पास हैं। हालांकि अब हसरंगा भी उमेश से ज्यादा दूर नहीं हैं। मुंबई के खिलाफ दो विकेट झटकने के बाद हसरंगा के इस सीजन में 4 मैचों में 8 विकेट हो गए हैं। हसरंगा अब इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके और पर्पल कैप होल्डर उमेश के बीच अब केवल एक ही विकेट का फासला है। उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल, पंजाब किंग्स के राहुल चाहर और लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान 4-4 मैच खेलने के बाद 7-7 विकेटों के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।
0)ईशान किशन ऑरेंज कैप के करीब पहुंचे, जोस बटलर अब भी नंबर वन पर कायम
मुंबई ,। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 18वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को सात विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। डबल हेडर मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर अब भी कब्जा बना हुआ है। बटलर अभी तक इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 रनों का आंकड़ा पार कर रखा है। उनके अभी 3 मैचों में 205 रन है।
वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ 96 रनों की पारी खेलने वाले गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में तीन मैचों में 180 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बैंगलोर के खिलाफ 26 रन बनाने वाले ईशान किशन ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 3 में पहुंच गए हैं। ईशान 4 मैचों में 175 रनों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंस्टन चार मैचों में 162 रनों के साथ चौथे और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सलामी बल्लेबाज च्ंिटन डिकॉक 4 मैचों में 149 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
00 विराट कोहली को आउट देने के फैसले पर हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा
नई दिल्ली । आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के अंत होते होते एक विवाद ने तूल पकड़ ली। यह विवाद तब शुरू हुआ जब थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को एलबीडब्लू आउट करार दिया, जबकि गेंद उनके बैट पर पहले लगी थी। विराट कोहली 48 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के आउट होने से आरसीबी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मैक्सवेल ने आकर पहली दो गेंदों पर दो चौके लगाकार आरसीबी को जीत दिलाई। इस जीत के साथ फाफ डु प्लेसी की यह टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
विराट कोहली को आउट करार देने का यह किस्सा 19वें ओवर का है। यह ओवर डेवाल्ड ब्रेविस डालने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर विराट कोहली को विकेट के आगे फंसाया। बड़ी अपील के साथ मुंबई के फील्डरों ने अंपायर से आउट की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट भी करार दिया।
कोहली जानते थे कि गेंद उनके बैट से पहले टकराई है जिस वजह से उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया। कोहली इस रिव्यू के लिए कॉन्फिडेंट दिख रहे थे। थर्ड अंपायर ने जब अल्ट्रा एज में चैक किया तो उन्होंने पाया कि गेंद बैट और पैड पर एक साथ लग रही है जिस वजह से उन्होंने अंपायर के फैसले के साथ जाने का मन बनाया। इसके बाद उन्होंने कोहली को एलबीडब्लू आउट करार दिया।
कोहली को आउट देने के इस फैसले को फैंस ने गलत बताया और ट्विटर पर गुस्सा जाहिर किया
बात मैच की करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 68 रनों के दम पर आरसीबी के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर पर बैंगलोर ने 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली के अलावा अनुज रावत ने 66 रनों की शानदार पारी खेली।
00

)एक टीम से दूसरी टीम में जाना कठिन, लेकिन पेशेवर होने के नाते हम जल्द नई जगह में ढल जाते हैं : राशिद खान
नई दिल्ली । तेइस वर्षीय राशिद खान ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण अपना नाम बनाया है। दुनिया भर में, वह लगभग हर टी 20 लीग में खेलते हैं – चाहे वो इंडियन प्रीमियर लीग हो, कैरेबियन प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग, अफगानिस्तान प्रीमियर लीग या फिर पाकिस्तान सुपर लीग।
उनका शानदार कलाई का उपयोग, गति और सटीक गेंदबाजी ने उन्हें कई दिग्गज क्रिकेटरों से प्रशंसा दिलाई है। महान स्पिनर शेन वार्न भी उनके प्रशंसकों में से एक थे।
वर्तमान में गुजरात टाइटंस के लिए 2022 के आईपीएल में खेल रहे लेग स्पिनर राशिद खान ने फिर अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है, ठीक उसी तरह जैसे वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए करते थे।
2017 में, उन्हें हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल के लिए चुने जाने वाले दो पहले अफगान खिलाडिय़ों में शामिल थे। और, इस साल, उन्हें गुजरात टाइटन्स ने नीलामी से पहले 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
राशिद ने इस सीजन में अब तक तीन मैचों में पांच विकेट लिए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार के मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए।
000

)मुंबई को मिली लगातार चौथी हार, आरसीबी ने सात विकेट से जीता मैच
मुंबई , । अनुज रावत (66) और विराट कोहली (48) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को सात विकेट से हरा दिया। वहीं, रावत और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन की बड़ी साझेदारी हुई। मुंबई ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। मुंबई ने अपना चौथा मैच गंवाते हुए आईपीएल के अंक तालिका में निचले स्तर पर आकर 9वां स्थान दर्ज किया। मुंबई द्वारा दिए गए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बढिय़ा रही। एमआई ने गेंदबाजी की शुरुआत जयदेव उनादकट के साथ की। अपने पहले ओवर में वे बेहद महंगे साबित हुए। उनके इस ओवर में अनुज रावत ने लगातार दो छक्के लगाकर 13 रन बटोरे।
बैंगलोर ने पहले पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं गंवाया और 30 रन बनाए। वहीं, उसके बाद बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई है।
हालांकि, जयदेव उनादकट ने अपने दूसरे ओवर में आरसीबी को फाफ डुप्लेसिस के रूप में पहला झटका दिया। गेंदबाज ने उन्होंने सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया, जहां बल्लेबाज ने 24 गेंदों में 16 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाज विराट कोहली ने पारी का मोर्चा संभाला और अनुज रावत के साथ एक शानदार पारी को अंजाम दिया। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक ठोका। रमनदीप सिंह ने आरसीबी को दूसरा झटका अनुज रावत के रूप में दिया। उन्होंने 47 गेंदों में छह छक्के और पांच चौके की मदद से शानदार 66 रन की पारी खेली। उनके बाद एक और घाटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रीज पर कदम रखा, जिन्होंने आरसीबी को उनके पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई थी।
वहीं, अपना दूसरा मैच खेल रहे ऑलराउंडर ब्रेविस ने विराट कोहली को अर्धशतक लगाने से रोक दिया और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। कोहली ने इस दौरान 36 गेंदों में पांच चौके लगाकर 48 रन बनाए।
कोहली के आउट होने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने कार्तिक के साथ पारी को संभाला और आते ही दो चौके लगाकर मैच को आरसीबी की झोली में डाल दिया। इस दौरान कार्तिक सात रन बनाकर नाबाद रहे और मैक्सवेल 8 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम ने मैच को सात विकेट से जीत लिया। आरसीबी ने 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। एमआई के गेंदबाज जयदेव उनादकट और ब्रेविस ने 1-1 विकेट झटका। बता दें, आरसीबी इस मैच के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और चार मैच में से तीन में जीत हासिल की और एक में हार देखने को मिली है।
00

You may have missed