November 21, 2024

केएल राहुल पर पड़ी दोहरी मार, हार के बाद भरना होगा जुर्माना


मुंबई । लखनऊ सुपर जायंट्स 2022 में रॉयल चैजेंलर्स बैंगलोर के हाथों मिली हार के बाद दोहरा झटका लगा है। राहुल पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। राहुल के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को भी मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स को को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद लखनऊ की टीम तालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। आउट होने के बाद स्टोयनिस बीच मैदान पर ही अपना आपा खो बैठे और लाइव मैच में गाली देते नजर आए। स्टोयनिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि राहुल ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के तहत गलती को मानते हुए अपने ऊपर लगे जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है। वहीं, स्टोयनिस ने भी लेवल-1 के तहत अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंध को कबूल कर लिया है।
00

डु प्लेसिस और हेजलवुड के दम पर जीते बेंगलुरु के चैलेंजर्स
मुबंई । सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (96) की कप्तानी पारी और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (25 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मंगलवार को 18 रन से हरा दिया।
बेंगलुरु ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 181 रन बनाये जबकि लखनऊ की टीम आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है जबकि लखनऊ की टीम सात मैचों में तीसरी हार के साथ चौथे स्थान पर है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने तीसरे ही ओवर में च्ंिटन डी कॉक को गंवाया। जोश हेजलवुड ने डी कॉक को निपटाने के बाद मनीष पांडेय को 33 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कप्तान लोकेश राहुल और क्रुणाल पांड्या ने तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। राहुल 24 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए।
दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर टीम के 100 के स्कोर पर आउट हुए। कुणाल पांड्या 28 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले आयुष बदौनी दबाव नहीं झेल पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए। बदौनी को हेजलवुड ने अपना तीसरा शिकार बनाया। हेजलवुड ने फिर मार्कस स्टॉयनिस (24) को आउट कर लखनऊ का बचा खुचा संघर्ष समाप्त कर दिया।
लखनऊ को आखिरी ओवर में 31 रन चाहिए थे और मैच बेंगलुरु की झोली में जा चुका था। डैथ ओवरों में लखनऊ की बल्लेबाजी दबाव में दम तोड़ गयी। हेजलवुड ने 25 रन देकर चार विकेट झटके।बेंगलुरु 10 अंकों के साथ अंक तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गई है बेंगलुरु की टीम को हालांकि अभी अपना नेट रन रेट देखना होगा। लेकिन यह एक अच्छा टीम प्रयास था। जहां पहले फ़ाफ़ ने जादू बिखेरा, वहीं हेज़लवुड ने दिखाया कि वह क्यों वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज़ों में से एक हैं।
डी वाई पाटिल स्पोर्टस अकादमी स्टेडियम पर टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले ही ओवर में दो झटके लगे जब दुष्मंत चमीरा की पांचवीं गेंद पर अनुज रावत (चार) और छठी गेंद पर विराट कोहली बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गये मगर दूसरे छोर पर टिके डु प्लेसिस के इरादे खतरनाक थे जिसका अहसास लखनऊ के खिलाडिय़ों को ओवर दर ओवर होता चला गया।
डु प्लेसिस ने एक छोर पर टिक कर धुआंधार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये 96 रन मात्र 64 गेंदों में ठोक दिये जिसमें उनके दो जानदार छक्के और 11 चौके शामिल थे । शतक की ओर बढ़ रहे डु प्लेसिस की पारी का अंत जेसन होल्डर ने किया जब पारी के अंतिम ओवर में धीमी बाउंसर को उड़ाने के प्रयास में वह डीप बैकवर्ड स्कावयर पर खड़े स्टॉयनिस के हाथों लपके गये।
इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल (23) और शाहबाज अहमद (26) ने कप्तान का भरपूर साथ देते हुये टीम के स्कोर को संवारने में महती योगदान दिया। लखनऊ की ओर से चमीरा और होल्डर ने दो दो विकेट चटकाये जबकि कृणाल पांड्या को एक विकेट मिला। शाहबाज दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुये।
00

)ऑरेंज कैप की रेस में डु प्लेसी ने लगाई लंबी छलांग, बटलर अब भी टॉप पर बरकरार
मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 96 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी की बदौलत डु प्लेसी ने अब आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगा दी है। डु प्लेसी के 7 मैचों से 250 रन हो गए हैं और वह इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉस बटलर 6 मैचों में 375 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के पास बरकरार है। बटलर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में इस सीजन का अपना दूसरा शतक लगाया था। बैंगलोर के खिलाफ 30 रनों की पारी खेलने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल एक स्थान की सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल के 7 मैचों से 265 रन हो गए हैं। उनके अलावा कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर 7 मैचों में 236 रनों के साथ दूसरे से चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या भी पांच मैचों में 228 रनों के साथ एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर लुढक़ गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे छह मैचों में 226 रनों के साथ छठे और पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टन छह मैचों में 224 रनों के साथ सातवें पायदान पर है। उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के शिमरन हेटमायर छह मैचों में 223 रनों के साथ आठवें और लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज च्ंिटन डिकॉक 7 मैचों में 215 रनों के साथ नौवें नंबर पर है। आरसीबी के दिनेश कार्तिक सात मैचों में 210 रनों के साथ टॉप-10 में हैं।
00

)शानदार जीत के साथ दूसरे नंबर पर पहुंची बैंगलोर, लखनऊ नीचे खिसका
मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में 31वां मुकाबला खेला गया। इसके मुकाबले के बाद दो टीमें 10-10 अंकों के साथ जबकि तीन अन्य टीमें 8-8 अंकों के साथ आईपीएल 2022 की प्वॉइंट टेबल में टॉप-5 में बनी हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद प्वॉइंट टेबल में बदलाव देखने को मिला है। लखनऊ को 18 रन से हराने के बाद बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। आरसीबी और गुजरात के 10-10 अंक है, मगर बेहतर रन रेट होने की वजह से गुजरात बैंगलोर से आगे है। लखनऊ की टीम सात मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर खिसक गई है। राजस्थान रॉयल्स ने छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान के छह मैचों में चार जीत और दो हार के बाद आठ अंक है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी छह मैचों में चार जीत और दो हार के बाद आठ अंक लेकर पांचवें नंबर पर बनी हुई है। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार तीन मैच हारने के बाद सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ छह अंक लेकर छठे नंबर पर है। इसके अलावा पंजाब किंग्स छह मैचों में तीन जीत और इतने ही हार के बाद छह अंक लेकर सातवें स्थान पर मौजूद है। अपनी टीम में कोरोना की मार झेल रही दिल्ली कैपिटल्स पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के बाद चार अंक लेकर आठवें पायदान पर बरकरार है। चार की बार की चैंपियन चेन्नई सुपर और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का तो सबसे ज्यादा बुरा हाल है। चेन्नई छह मैचों में एक जीत और पांच हार के साथ दो अंक लेकर नौवें जबकि मुंबई लगातार छह हार के बाद सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।
00

)विराट कोहली को पीछे छोड़ केएल राहुल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
मुंबई । लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में कमाल का प्रदर्शन जारी है। वह हाल के वर्षों में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। राहुल ने मंगलवार को आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद राहुल ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने 179 पारियों में 138.18 की औसत से टी20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे किए। इससे पहले, टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 184 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। राहुल आईपीएल 2022 सीजन में शतक बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा जॉस बटलर ने ही अब तक इस सीजन में शतक जमाया है। राहुल ऑल टाइम लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल (162 पारियों) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (165) से पीछे हैं। भारतीयों में शिखर धवन 213 पारियों के साथ राहुल और कोहली के बाद तीसरे भारतीय हैं। वहीं, सुरेश रैना इस मामले में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 217 पारियों में टी20 में अपने 6000 रन पूरे किए हैं। टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 218 पारियों में 6000 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं।
00

)ऑरेंज कैप की रेस में डु प्लेसी ने लगाई लंबी छलांग, बटलर अब भी टॉप पर बरकरार
मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 96 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी की बदौलत डु प्लेसी ने अब आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगा दी है। डु प्लेसी के 7 मैचों से 250 रन हो गए हैं और वह इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉस बटलर 6 मैचों में 375 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के पास बरकरार है। बटलर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में इस सीजन का अपना दूसरा शतक लगाया था। बैंगलोर के खिलाफ 30 रनों की पारी खेलने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल एक स्थान की सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल के 7 मैचों से 265 रन हो गए हैं। उनके अलावा कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर 7 मैचों में 236 रनों के साथ दूसरे से चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या भी पांच मैचों में 228 रनों के साथ एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर लुढक़ गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे छह मैचों में 226 रनों के साथ छठे और पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टन छह मैचों में 224 रनों के साथ सातवें पायदान पर है। उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के शिमरन हेटमायर छह मैचों में 223 रनों के साथ आठवें और लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज च्ंिटन डिकॉक 7 मैचों में 215 रनों के साथ नौवें नंबर पर है। आरसीबी के दिनेश कार्तिक सात मैचों में 210 रनों के साथ टॉप-10 में हैं।
00

)शानदार जीत के साथ दूसरे नंबर पर पहुंची बैंगलोर, लखनऊ नीचे खिसका
मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में 31वां मुकाबला खेला गया। इसके मुकाबले के बाद दो टीमें 10-10 अंकों के साथ जबकि तीन अन्य टीमें 8-8 अंकों के साथ आईपीएल 2022 की प्वॉइंट टेबल में टॉप-5 में बनी हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद प्वॉइंट टेबल में बदलाव देखने को मिला है। लखनऊ को 18 रन से हराने के बाद बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। आरसीबी और गुजरात के 10-10 अंक है, मगर बेहतर रन रेट होने की वजह से गुजरात बैंगलोर से आगे है। लखनऊ की टीम सात मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर खिसक गई है। राजस्थान रॉयल्स ने छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान के छह मैचों में चार जीत और दो हार के बाद आठ अंक है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी छह मैचों में चार जीत और दो हार के बाद आठ अंक लेकर पांचवें नंबर पर बनी हुई है। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार तीन मैच हारने के बाद सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ छह अंक लेकर छठे नंबर पर है। इसके अलावा पंजाब किंग्स छह मैचों में तीन जीत और इतने ही हार के बाद छह अंक लेकर सातवें स्थान पर मौजूद है। अपनी टीम में कोरोना की मार झेल रही दिल्ली कैपिटल्स पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के बाद चार अंक लेकर आठवें पायदान पर बरकरार है। चार की बार की चैंपियन चेन्नई सुपर और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का तो सबसे ज्यादा बुरा हाल है। चेन्नई छह मैचों में एक जीत और पांच हार के साथ दो अंक लेकर नौवें जबकि मुंबई लगातार छह हार के बाद सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।
00

(मुंबई)विराट कोहली को पीछे छोड़ केएल राहुल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
मुंबई ,20 अपै्रल । लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में कमाल का प्रदर्शन जारी है। वह हाल के वर्षों में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। राहुल ने मंगलवार को आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद राहुल ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने 179 पारियों में 138.18 की औसत से टी20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे किए। इससे पहले, टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 184 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। राहुल आईपीएल 2022 सीजन में शतक बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा जॉस बटलर ने ही अब तक इस सीजन में शतक जमाया है। राहुल ऑल टाइम लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल (162 पारियों) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (165) से पीछे हैं। भारतीयों में शिखर धवन 213 पारियों के साथ राहुल और कोहली के बाद तीसरे भारतीय हैं। वहीं, सुरेश रैना इस मामले में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 217 पारियों में टी20 में अपने 6000 रन पूरे किए हैं। टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 218 पारियों में 6000 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं।
00