November 22, 2024

रोहित शर्मा ने तोड़ा दिनेश कार्तिक का अनचाहा रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले बैटर

9 विकेट लेकर उमेश अभी भी पहले स्थान पर बरकरार, मुंबई के गेंदबाज मिल्स ने टॉप-10 में बनाई जगह
नई दिल्ली , । आईपीएल 15 के 14वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक बार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे ओवर में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इस मैच में उमेश को सिर्फ एक विकेट मिला। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 25 रन खर्च किए। हालांकि एक विकेट की बदौलत वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर अभी भी बरकरार हैं और पर्पल कैप के हकदार बने हुए हैं।
उमेश यादव का ये सीजन अभी तक काफी शानदार रहा है। उन्हें लगभग हर मैच में विकेट मिला है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उमेश यादव ने आईपीएल 2022 में 4 मैचों में कुल 9 विकेट झटक लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉन्मी 5.25 रही है।
पर्पल कैप की रेस में उमेश के काफी करीब सिर्फ चहल और आवेश खान हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे युजवेंद्र चहल ने 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आवेश खान हैं। उन्होंने भी तीन मैचों में 7 विकेट झटके हैं। आवेश के पास आज लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में पर्पल कैप हासिल करने का शानदार मौका होगा।
पंजाब किंग्स के राहुल चाहर तीन मैचों में 6 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। आरसीबी के ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा ने भी 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं और वह लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। पर्पल कैप की रेस में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स भी शामिल हो गए हैं। वह इस लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। मिल्स ने कोलकाता के खिलाफ मैच में 2 विकेट झटके थे। वह आईपीएल 2022 में 3 मैचों में 6 विकेच चटका चुके हैं। सातवें नंबर पर गुजरात सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है। शमी ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने सिर्फ दो मैचों में 5 विकेट ले लिए हैं। आठवें नंबर पर टिम साउदी हैं, जिनके नाम 3 मैचों में 5 विकेट हैं। ट्रेंट बोल्ट और ड्वेन ब्रावो 5-5 विकेट के साथ नौवें नंबर पर हैं।
00

)विलारियल ने बायर्न म्यूनिख के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में 1-0 से जीत दर्ज की
मैड्रिड ,। विलारियल ने चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में बायर्न म्यूनिख को 1-0 से हरा दिया। बायर्न म्यूनिख ने कई शानदार शॉट लगाने की कोशिश की, जिससे उन्हें अंकों में बढ़त मिल सके और विलारियल के खिलाफ जीत दर्ज कर सके। लेकिन, विलारियल की टीम ने म्यूनिख के सभी शॉट को रोकने की पूरी कोशिश की और इस योजना में टीम के खिलाड़ी सफल रहे। अनवरत डेंजुमा द्वारा किए गए आठवें मिनट के गोल ने विलारियल को जीत दिलाई। बायर्न को ग्रुप-ई में रखा गया है और विलारियल को ग्रुप एफ में रखा गया है। बायर्न अपने ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं, विलारियल अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर है।
00
)फि़ंच ने एलिस और इंग्लिस के योगदान को सराहा
लाहौर ,। पाकिस्तान के खिलाफ़ इकलौते टी20 मुक़ाबले में युवा खिलाड़ी नेथन एलिस और जॉश इंग्लिस के योगदान को देखते हुए उनके कप्तान आरोन फि़ंच ने उनकी जमकर तारीफ़ की है। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने टी20 विश्व कप टीम से डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क के बिना खेल रहे थे। साथ ही श्रीलंका के विरुद्ध पिछली सीरीज़ में टीम के सदस्य रह चुके केन रिचर्डसन और जाय रिचर्डसन भी दल का हिस्सा नहीं थे। इसके बावजूद टीम ने मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन और बेन ड्वारश्वीस के रूप में तीन डेब्यू देते हुए मेज़बान को तीन विकेट से हराया। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने मैच के शुरुआती सात ओवर में 63 रन मारे थे और इसके बाद ग्रीन और एलिस ने आपस में 44 रन देकर छह विकेट लेते हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई थी। एलिस के लिए 28 रन देकर चार विकेट उनके तीन मैच पुराने करियर में सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण थे और फि़ंच ने उनके एक बढिय़ा भविष्य की उम्मीद जताते हुए कहा, उनका अभ्यास और मैचों के प्रति दृष्टिकोण और कार्य नीति अविश्वसनीय है। उनकी ऊर्जा और उनकी तीव्रता भी अच्छी है और वह नई चीज़ें सीखने को उत्सुक रहते हैं। इसी वजह से वह नई और पुरानी गेंद दोनों से इतने प्रभावशाली हैं। बाक़ी के खिलाडिय़ों को भी उनके साथ खेलने में बहुत मज़ा आता है और उनका भविष्य उज्जवल है क्योंकि वह ख़ुद चुनौती का सामना करना पसंद करते हैं। इंग्लिस ने अपने छठे टी20 मुक़ाबले में पहली बार कीपिंग का कार्यभार संभाला। उन्हें टेस्ट सीरीज़ के दौरान ड्रिंक्स ड्यूटी का काम मिला था और फिर कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर पूरा वनडे सीरीज़ आइसोलेशन में गुज़ारना पड़ा था। ऐसे में उन्होंने तीसरे नंबर पर आकर 15 गेंदों पर 24 रनों की छोटी लेकिन कारगर पारी खेली थी।
फि़ंच ने इंग्लिस के बारे में कहा, चेहरे पर शिकन नहीं आती। उनके साथ बल्लेबाज़ी में बहुत मज़ा आता है। वह एक और खिलाड़ी हैं जो सीखने को तत्पर रहते हैं और हफ़्ते भर के आइसोलेशन से लौटकर इतना अच्छा खेलना सराहनीय है। नेथन एलिस की ही तरह उनके होने से भी बाक़ी खिलाड़ी उत्साहित रहते हैं। उनमें बहुत प्रतिभा है और मैं उनसे काफ़ी प्रभावित हुआ हूं। फि़ंच ने ख़ुद एक असहज चेज़ में फ़ॉर्म में लौटते हुए 45 गेंदों पर 55 रन बनाए। इस मैच से पहले उन्होंने लगातार 16 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में पचासा नहीं जड़ा था और इनमें 13 टी20 मैच शामिल थे। नौ में तो उन्होंने डबल फिगऱ में भी प्रवेश नहीं किया था लेकिन अंतरिम कोच ऐंड्रयू मैकडॉनल्ड ने एक दिन पहले उनके फ़ॉर्म में लौटने पर विश्वास जताया था। इस बात पर खरे उतरने के लिए फि़ंच ने एक अलग रणनीति अपनाई। शुरुआत में उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों के विरुद्ध क़दमों का इस्तेमाल किया लेकिन बाद में ख़ुद को लेग स्टंप के काफ़ी बाहर रखा ताकि वह पगबाधा आउट ना हों। इस पर फि़ंच ने कहा, ऐसा मैंने पहले भी कई बार किया है। शुरुआती आठ-दस गेंदों के बाद जब आप लय में आ जाते हैं तो कुछ प्रयोग ज़रूर कर सकते हैं। ख़ासकर जब निचले उछाल भरे विकेट पर गेंदबाज़ आपको अंदर आती गेंद से फंसाना चाहें। शायद ऐसा मुझे पहले कर लेना चाहिए था, लेकिन आप जल्दी आउट हो जाने के बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते। आज विकेट बहुत अच्छा खेली और बहुत ज़्यादा स्विंग भी नहीं मिला गेंदबाज़ों को।
डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया खेल सकते हैं पहला मैच
नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें जब आईपीएल 15 के 15वें मैच में आमने-सामने होंगी, तो कई बड़े नाम इस मैच के जरिए पहली बार इस सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। शुरुआती दो मैच में से एक हार चुकी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है। डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं। वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डीसी (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के साथ में की थी और 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने के बाद अपनी एक अलग पहचान बनाई। वॉर्नर ने जहां क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है, वहीं नॉर्खिया अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। लखनऊ ने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली के हाथ दो में से एक जीत लगी है।
लखनऊ ने अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस से पांच विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से और सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराया है। दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को चार विकेट से हराया, जबकि गुजरात से उसे 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मैच में उन्होंने 68 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
लखनऊ के लिए केएल राहुल और च्ंिटन डिकॉक पारी की शुरुआत करेंगे। एविन लुईस तीसरे नंबर पर और फिर मनीष पांडे रहेंगे। आयुष बदोनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मार्कस स्टायनिश को लेकर अभी दुविधा है। ऐसे में जेसन होल्डर, दीपर हुड्डा और क्रुणाल पांड्या ऑलराउंडर्स की भूमिका में होंगे। एंड्रयू टाय की जगह दुष्मंथा की वापसी हो सकती है। आवेश खान पर फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी। रवि बिश्नोई से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को यह देखना होगा कि वह महत्वपूर्ण समय में अपना विकेट नहीं खोएं। पंत ने पिछले मैच में सर्वाधिक 43 रन बनाये थे। लेकिन उनके पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने के बाद दिल्ली की पारी 159 रन तक ही पहुंच पायी जबकि उसे जीत के लिए 172 रन बनाने थे।
दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर पारी की शुरुआत करेंगे। टिम साइफर्ट को ड्राप किया जा सकता है या मध्यक्रम में मौका मिल सकता है। मनदीप सिंह ने पहले दो मैचों में बड़ी पारी नहीं खेली है, ऐसे में उनकी जगह पक्की नहीं है। ऋषभ पंत चौथे नंबर पर और ललित फिनिशर की भूमिका में होंगे। इसके बाद रोवमैन पॉवेल रहेंगे। अक्षर पटेल और शार्दुल ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया, रहमान और कुलदीप यादव होंगे।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, च्ंिटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, कुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, एंड्रयू टाय / दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मनदीप सिंह/केएस भरत, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान।
0
)अजय जडेजा ने मुंबई इंडियंस के खिलाडिय़ों को जमकर लताड़ा
नई दिल्ली ,। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में मुंबई इंडियंस की हालत काफी खस्ता नजर आ रही है, एक समय बॉलिंग के दम पर मैच जीतने वाली यह फ्रेंचाइजी टीम इस सीजन में लगातार तीसरा मैच गंवा चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच विकेट से धो डाला। मुंबई इंडियंस ने 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे केकेआर ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच के बाद अजय जडेजा और वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि इस सीजन में मुंबई के साथ क्या दिक्कत हो रही है। अजय जडेजा ने कहा, मुंबई इंडियंस को अपना माइंडसेट बदलने की जरूरत है। यह टीम निडर होकर खेलने के लिए जानी जाती रही है, लेकिन इस सीजन में टीम काफी डिफेंसिव अप्रोच के साथ उतर रही है। जडेजा और सहवाग का मानना है कि मेगा ऑक्शन के दौरान टीम ने बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया और गेंदबाजी इस चक्कर में थोड़ी कमजोर पड़ गई है। जडेजा ने कहा, आप अगर मजबूत खिलाड़ी पर दो कमजोर खिलाड़ी का भी भार डाल दोगे, तो इससे उसके प्रदर्शन पर भी असर पड़ेगा। ईशान किशन जब बल्लेबाजी के लिए आते थे, तो विरोधी गेंदबाज डरते थे, लेकिन अब वह खुद डिफेंसिव होकर खेलते दिखे, आपको इस लिए थोड़ी ही लिया है टीम में। सूर्यकुमार यादव ने कमबैक पर फिफ्टी जरूर ठोकी, लेकिन उस अंदाज में खेलते नहीं दिखे, जिसके लिए जाने जाते हैं।
00

)रोहित शर्मा ने तोड़ा दिनेश कार्तिक का अनचाहा रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले बैटर
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में मुंबई इंडियंस की हालत काफी खस्ता नजर आ रही है, कप्तान रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म में ही दिख रहे हैं। टीम अपने लगातार तीन मैच गंवा चुकी है और इन तीनों मैचों में रोहित का बल्ला भी खामोश रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ रोहित 12 गेंद पर महज तीन रन बनाकर आउट हो गए। रोहित का विकेट उमेश यादव के खाते में गया, जो इस सीजन में केकेआर की ओर से जबर्दस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। इस पारी के दौरान रोहित के नाम आईपीएल का एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। रोहित 61वीं बार आईपीएल में सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं, और इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। दिनेश कार्तिक आईपीएल में 60 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम आता है, जो 53 बार डबल डिजिट पर पहुंचे बिना पवेलियन लौट गए हैं। केकेआर के खिलाफ मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 52 जबकि तिलक वर्मा ने नॉटआउट 38 रनों की पारी खेली। कीरोन पोलार्ड ने 5 गेंद पर नॉटआउट 22 रन ठोके। जवाब में केकेआर ने यह टारगेट 16 ओवर में ही पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और पैट कमिंस ने 15 गेंद पर नॉटआउट 56 रन ठोके।
00

नीतिश राणा पर लगा जुर्माना, जसप्रीत बुमराह को लगी फटकार
नई दिल्ली ,। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान लेवल एक के अपराध के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और फटकार लगाई गई। जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा को अधिकारियों ने सजा सुनाई। मैच के दौरान बुमराह और राणा को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। मुंबई इंडियंस के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इसी मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाकर छोड़ दिया गया। बुधवार को हुए इस मुकाबले को नाइट राइडर्स ने पांच विकेट से जीता।
हालांकि उनके द्वारा किस नियम का उल्लघंन किया गया है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने पुष्टि की कि दोनों को आईपीएल 15 के 14वें मैच में लेवल 1 आचार संहिता के उल्लंघन पर सजा सुनाई गई है।
रिलीज में कहा गया, मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। बुमराह ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया। आधिकारिक बयान में आगे कहा गया है कि केकेआर के बल्लेबाज राणा को अपराध के कारण उनकी मैच फीस पर 10त्न का जुर्माना लगाया गया है।