November 23, 2024

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने शुरू की ट्रेनिंग

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने शुरू की ट्रेनिंग
मुंबई , । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हेड कोच माइक हेसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। मैक्सवेल अपनी शादी के बाद आरसीबी टीम से जुड़ चुके हैं और अनिवार्य चरंटाइन पीरियड भी पूरा कर चुके हैं। इतना ही नहीं मैक्सवेल टीम के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर चुके हैं, लेकिन इन सब के बावजूद वह आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आरसीबी के लिए खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। माइक हेसन ने इसकी वजह बताई है। दरअसल टीम से जुडऩे के बावजूद मैक्सवेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अपने अनुबंधित खिलाडिय़ों के लिए तय शर्तों के कारण मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेलने के लिए 6 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। हेसन ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का साफ कहना है कि कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी 6 अप्रैल से पहले खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। इसलिए वे कब पहुंचते हैं, यह मायने नहीं रखता क्योंकि वे 6 अप्रैल से पहले नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, अन्य टीम की तरह हम भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। हमने इसके हिसाब से ही प्लान बनाया है। मैक्सी (मैक्सवेल) 9 अप्रैल से हमारे लिए उपलब्ध रहेगा। आरसीबी ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से उसे एक में जीत और एक में हार मिली।
00

)अंपायरिंग और स्लेजिंग को लेकर बढ़ा विवाद, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड करेगा आईसीसी से शिकायत
नई दिल्ली , । बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 220 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि मैच के दौरान खराब अंपायरिंग और मेजबान खिलाडिय़ों द्वारा हुई स्लेजिंग को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था। बीसीबी ने कहा कि मौजूदा टेस्ट सीरीज खत्म होते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में पहले टेस्ट के दौरान हुई खराब अंपारिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराएगा। डरबन के किंग्समीड में हुए मैच को लेकर बांग्लादेश के कप्तान मोमीनुल हक ने कहा था कि मैच के दौरान काफी ज्यादा स्लेजिंग हुई, इसके अलावा अंपायरों के कई फैसले विवादों के घेरे में भी रहे। बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनिस ने क्रिकबज से कहा, हम इस सीरीज के बाद आईसीसी में खराब अंपायरिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराएंगे। हम वनडे सीरीज के दौरान भी ऐसी ही शिकायत मैच रेफरी (एंडी पेक्रॉफ्ट) को दर्ज करा चुके हैं, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने कहा, अंपायरिंग को लेकर हम कुछ नहीं कर सकते थे, जैसा कि पूरी दुनिया ने देखा क्योंकि उनका फैसला आखिरी फैसला होता है। आप देख चुके हैं कि मोमीनुल स्लेजिंग को लेकर अपनी बात रख चुका है, लेकिन अंपायर उनके खिलाडिय़ों को शांत कराने की जगह हमारे ही खिलाडिय़ों को चेतावनी देने लगे। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है और ऑस्ट्रेलिया से फासला काफी कम कर लिया है। वहीं भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे पायदान पर है।
00

ी)ऑरेंज कैप की दौड़ में दीपक हुड्डा और केएल राहुल ने लगाई लंबी छलांग
नई दिल्ली , । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 12वां मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने यह मैच 12 रन से अपने नाम कर लिया। रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा का बल्ला जमकर गरजा और दोनों ने ऑरेंज कैप की दौड़ में जबर्दस्त छलांग भी लगाई। दोनों ही इस रेस में टॉप-5 बैटर्स में शामिल हो गए हैं। राहुल ने 68, जबकि दीपक ने 51 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने इस मैच में 27 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद राहुल और दीपक ने मिलकर पारी को संभाला और स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए। मौजूदा ऑरेंज कैप होल्डर मुंबई इंडियंस के ईशान किशन हैं, जो 135 रन बना चुके हैं, इतने ही रन राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने भी बनाए हैं, लेकिन बेहतर औसत और स्ट्राइक रेट के चलते ईशान उनसे आगे हैं। दीपक हुड्डा और केएल राहुल दोनों 100 रनों का आंकड़ा आईपीएल 2022 में पार कर चुके हैं। टॉप बैटर्स के खाते में 100 से ज्यादा रन हैं। चौथे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 109 रन बनाए हैं।
00

)आईसीसी वॉडी रैंकिग में एलीसा हीली ने सभी को हिला दिया, बन गईं दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज
नई दिल्ली । आईसीसी वॉडी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओपनर एलीसा हीली ने जलवा कायम कर दिया है। वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच में एलीसा हीली ने शतक जड़ा और इसी के साथ हीली ने आईसीसी वुमेंस वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में सभी को हिला दिया। एलीसा हीली अब दुनिया की नंबर वन महिला बल्लेबाज बन गए हैं। सेमीफाइनल मैच से पहले वे पांचवें पायदान पर थीं। वहीं, अभी तक नंबर वन की कुर्सी साउथ अफ्रीका की लौरा वॉलवार्ट के पास थी, लेकिन वे सेमीफाइनल मैच में ज्यादा कुछ कर नहीं पाईं और उनकी नंबर वन की कुर्सी चली गई। वहीं, इंग्लैंड की नैट स्कीवर ने दो पायदानों की छलांग लगाकर चौथे से दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है, जबकि बेथ मूनी दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गईं।
आईसीसी वॉडी रैंकिंग में खासकर बल्लेबाजी की बात करें तो टॉप 10 में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है, जहां भारत की कप्तान मिताली राज छठे से सातवें पायदान पर खिस गई हैं, जबकि स्मृति मंझाना 10वें से 9वें पायदान पर पहुंच गई हैं। वहीं, इंग्लैंड की टॉमी ब्यूमोंट 8वें से 10वें पायदान पर खिसक गई हैं। 2 पायदानों का नुकसान ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लेनिंग को भी हुआ है।
गेंदबाजी की बात करें सोफी एक्लेस्टोन अभी भी नंबर वन पर हैं, जबकि शबनिम इस्माइल तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं, जबां पहले जेस जोनासेन थीं। एन्या श्रुबसोल की टॉप 10 में एंट्री हुई है। ऑलराउंडर्स की ङ्खह्रष्ठढ्ढ रैंकिंग की बात करें तो नैट स्कीवर नंबर एक ऑलराउंडर बन गई हैं, जबकि चोट के कारण टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों को मिस करने वाली ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी दूसरे पायदान पर खिसक गई हैं।
00

)आईसीसी का नया चेयरमैन बनने के लिए सौरव गांगुली और जय शाह आए आमने-सामने
नई दिल्ली , । इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) चेयरमैन पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के बीच मुकाबला हो सकता है। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले अपना कार्यकाल आगे नहींं बढ़ाना चाहते हैं। बार्कले नवंबर 2020 में आईसीसी के अध्यक्ष बने थे। उन्होंने भारत के शशांक मनोहर की जगह ली थी, जिन्होंने जुलाई 2020 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली और सचिव जय शाह दोनों ही आईसीसी के अगले अध्यक्ष बनना चाहते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गांगुली और शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष बनने की रेस में आगे हैं। इन दोनों में से अगर कोई भी आईसीसी के अगले अध्यक्ष बनते हैं तो वे भारत से पांचवें ऐसे अधिकारी होंगे, आईसीसी के शीर्ष पद पर काबिज होंगे। इससे पहले, जगमोहन डालमिया (1997-2000), शरद पवार (2010-2012), एन श्रीनिवासन (2014-2015) और शशांक मनोहर (2015-2020) इस पद काबिज हो चुके हैं।
आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन बार्कले ऑकलैंड में व्यावसायिक वकील हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पेशेवर प्रतिबद्धता को देखते हुए बार्कले अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं और ऐसे में नवंबर 2022 में आईसीसी को नया अध्यक्ष मिल सकता है। आईसीसी अध्यक्ष का चयन दो साल के किया जाता ।इसे 6 साल से ज्यादा नही बढ़ाया जा सकता हैं

सूर्यकुमार यादव ने बैटिंग प्रैक्टिस में दिखाया दम, कोलकाता के खिलाफ प्लेइंग एक्सआई में वापसी तय
नई दिल्ली ,। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को लीग के 15वें सीजन में अभी भी पहली जीत की तलाश है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अब अपना अगला मैच बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हैं और अगले मैच में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी तय लग रही है। सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद वह बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे। सूर्यकुमार ने अब मुंबई इंडियंस से जुडऩे के बाद अपनी बैटिंग प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। स्टार बल्लेबाज ने मंगलवार को सोशल मीडिया अपनी बैटिंग प्रैक्टिस की दो फोटो पोस्ट की है, जिसमें बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी को देखकर साफ लग रहा है टीम सूर्यकुमार का कोलकाता के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की लग रही है। सूर्यकुमार यादव लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस के कोर का एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं। जब से उन्हें 2018 की मेगा नीलामी में खरीदा गया था, तब से उन्होंने हर सीजन में 300 से अधिक रन बनाए हैं, 400 से ज्यादा दो बार और एक बार 500 रन बनाए हैं। वह नंबर 1 से नंबर 6 तक सभी स्थानों पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने नंबर 3 पर अपना स्थान पक्का कर लिया है और मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 3 पर 1,000 से अधिक रन बनाए हैं।