आफरीदी ने मुझे इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर किया : कनेरिया
बहुत जल्द भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे तिलक, बदौनी और उमरान : रणवीर सिंह
मुम्बई । बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने टाटा आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में आईपीएल के इस संस्करण में अपने पसंदीदा युवा खिलाडिय़ों के बारे में खुलकर चर्चा की। रणवीर ने कहा कि मुम्बई इंडियंस के तिलक वर्मा, लखनऊ सुपर जाएंट्स के आयुष बदौनी और सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक उनके पसंदीदा युवा खिलाड़ी हैं और ये तीनों अपनी प्रतिभा के दम पर जल्द ही भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे।
स्टार स्पोर्ट्स के शो- क्रिकेट लाइव में बतौर मेहमान कमेंटेटर आये रणवीर ने न सिर्फ अपनी एक्सपर्ट कमेंटरी से सबका मन मोहा बल्कि विराट कोहली से लेकर फाफ डु प्लेसिस और तिलक वर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या तक, सबके बारे में खुलकर अपने विचार साझा किए।
सबसे पहले रणवीर ने अपने युवा पसंदीदा खिलाडिय़ों-तिलक वर्मा, उमरान मलिक और आयुष बदौनी के बारे में बात की, जो अपने खेल से इस साल सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे हैं। खासतौर पर तिलक, जिन्होंने मुश्किल दौर से गुजर रही मुम्बई इंडियंस के लिए विषम परिस्थितियों में कई आकर्षक पारियां खेलीं।
रणवीर ने क्रिकेट लाइव शो में कहा,तिलक वर्मा, उमरान मलिक और आयुष बदौनी बहुत बड़े फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट हैं। उनको खेलते हुए देखना बड़ा रोमांचक होता है। इनकी प्रोग्रेस देखकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि ये फ्चूयर के इंडियन क्रिकेटर हैं। खासतौर पर तिलक, जिन्होंने मुश्किल हालात में टीम के लिए अच्छी और मैच्योर इनिंग खेलीं। मैं इन तीनों को बहुत जल्द भारत के लिए खेलता हुआ देख रहा हूं।
शो के दौरान रणवीर ने कहा कि आईपीएल का रोमांच असीम है। यह न केवल टीमों की बल्कि दर्शकों के धैर्य की भी परीक्षा लेता है। रणवीर ने कहा, टाटा आईपीएल के रोमांच का कुछ यूं असर होता है कि आप मैच के दौरान होने वाले उतार-चढ़ाव को न सिर्फ महसूस करते हैं बल्कि उसके साथ पूरी तरह घुल-मिलकर असीम आनंद में खो जाते हैं।
रणवीर जब कमेंट्री के लिए आए, तब सनराइजर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट शून्य के कुल योग पर गंवा दिया था। कप्तान प्लेसिस ने अपने बल्ले का मुंह खोलना शुरू कर दिया और कुछ बेहद आकर्षक शॉट्स लगाए।
प्लेसिस की आकर्षक बल्लेबाजी को लेकर रणवीर नेकहा,प्लेसिस दुनिया के सबसे रोमांचक बल्लेबाजों में से एक हैं। जब वह अपने बल्ले का मुंह खोलते हैं, तो उन्हें देखना वाकई सुखद अहसास होता है।
00
विलियमसन जल्द ही अपनी छाप छोड़ेंगे : टॉम मूडी
मुम्बई । उन सभी बल्लेबाज़ों में, जिन्होंने इस सीजऩ कम से कम 150 गेंदों का सामना किया है, केन विलियमसन 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इक़लौते बल्लेबाज़ हैं। 11 पारियों के बाद वह 20 के कम की औसत से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा दिए गए 193 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब सनराइज़र्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी, विलियमसन बिना कोई गेंद खेले ही रन आउट हो गए। वह करो या मरो के मुक़ाबले में 67 रनों से हार गए। प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए उन्हें अब अपने बाक़ी बचे तीनों मुक़ाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।
विलियमसन की फ़ॉर्म और उनके बल्लेबाज़ी स्थान में बदलाव की गुंजाइश को लेकर टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी उतने चिंतित दिखाई नहीं देते। उन्हें भरोसा है कि विलियमसन जल्द ही इस सीजऩ में अपना प्रभाव छोड़ेंगे।
विलियमसन की जगह राहुल त्रिपाठी से पारी की शुरुआत कराने के सवाल पर मूडी ने कहा, हमने इस बारे में सोचा ज़रूर था, लेकिन हमें लगा कि त्रिपाठी, एडन मारक्रम और निकोलस पूरन तीन-चार और पांचवें नंबर पर हमारी बल्लेबाज़ी को अधिक मज़बूती प्रदान कर सकते हैं। आज केन ने एक भी गेंद का सामना नहीं किया, लिहाज़ा आज के बिनाह पर उनके फ़ॉर्म को लेक सवाल खड़ा करना कतई उचित नहीं है। हम उन्हें बैक करते हैं, वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। इस सीजऩ में ज़रूर एक पल आएगा जब वह अपनी छाप छोड़ जाएंगे।
फ़ॉर्म को लेकर सिफऱ् विलियमसन पर ही सवाल खड़े नहीं हो रहे हैं। हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक जिन्होंने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया है, वह पिछले तीन मुक़ाबलों में डाले दस ओवरों में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 125 रन लुटाए हैं। मूडी ने उमरान की फ़ॉर्म को लेकर धैर्य बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले और जारी सीजऩ के बीच उमरान ने सिफऱ् एक लिस्ट ए मैच और सात टी20 मुक़ाबले ही खेले थे।
मूडी ने कहा, यह अनुभव उनके लिए वास्तविक सीख है। आपको यह देखना होगा कि उमरान ने बहुत ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। वह इसके अभ्यस्त नहीं है। उन्होंने निरंतरता के साथ क्रिकेट नहीं खेली है। हां, यह बात सही है कि उन्होंने पिछले मुक़ाबलों में रन दिए हैं, लेकिन वह सीख रहे हैं और हम उन्हें बैक करते हैं।
रविवार को मिली हैदराबाद की हार, जिसने उनके लिए प्लेऑफ़ की राह को कठिन कर दिया, उस पर मूडी ने कहा कि हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने 20 से 25 अधिक रन ख़र्च कर दिए। शुरुआत और अंत में कुल दो कैच ड्रॉप हुए, जिसने हैदराबाद को और मुश्किल में लाकर खड़ा कर दिया। फ़ाफ़ डुप्लेसी जब 26 के निजी स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब त्रिपाठी ने आठवें ओवर में उनका कैच छोड़ दिया। जीवनदान मिलने के बाद डुप्लेसी ने 73 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर में दिनेश कार्तिक का कैच भी त्रिपाठी ने टपका दिया और उस समय कार्तिक सिफऱ् आठ रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। अगली तीन गेंदों पर कार्तिक ने दो छक्के और एक चौका जड़ दिया।
मूडी ने कहा, अगर हमने वह दो महत्वपूर्ण कैच नहीं छोड़े होते तो शायद हमें इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं करना पड़ता। हम इसके बाद दबाव में आ गए। हम अपनी योजनाओं को लागू करने में भी नाक़ामयाब रहे। एक तो जब आप पहले से ही 20-25 अधिक रनों का पीछा कर हों और पहले ही ओवर में आप रन आउट हो जाएं, इसके ठीक बाद एक और विकेट गिरने पर हम बैकफ़ुट पर चले गए। इसने लक्ष्य को और भी अधिक बड़ा बना दिया। हमने अधिकतर मैचों में अच्छी बल्लेबाज़ी की है। कुछ मुक़ाबलों में हमने ज़रूरत से ज़्यादा रन ख़र्च किए, जिस वजह से बल्लेबाज़ी पर दबाव आ गया।
00
)भारत थॉमस कप के चर्टरफाइनल में
बैंकॉक । भारतीय बैडमिंटन टीम ने सोमवार को थॉमस कप के ग्रुप -सी के अपने दूसरे मुकाबले में कनाडा को 5-0 से क्लीन स्वीप कर चर्टरफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।
लक्ष्य सेन के स्थान पर टीम की अगुवाई कर रहे वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत ने ब्रायन यंग के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 20-22, 21-11, 21-15 से जीतकर भारत को 1-0 की लीड दिलायी।
श्रीकांत ने मैच के बाद कहा, वह (यांग) पहले गेम के दौरान वास्तव में अच्छा खेले। उन्होंने दूसरे और तीसरे गेम में भी अच्छा प्रयास किया। मैं बस और अधिक सुसंगत होना चाहता था और खुश था कि मैं ऐसा करने में सक्षम रहा। भले ही मैं पहला गेम हार गया, मैं यांग की जीत से पहले 20-18 से आगे चल रहा था। मुझे महसूस हुआ कि मैं अच्छा खेल रहा था और आसानी से कोई पॉइंट न देने के लिए थोड़ा और कंसिस्टेंट होने की ज़रूरत थी।
इसके बाद भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सत्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कनाडा के जेसन एंथनी हो-शू और केविन ली को 21-12, 21-11 से लगातार गेमों में हराकर भारत की बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया।
दूसरे एकल गेम में एच एस प्रणय ने कनाडा के लिए खेलने वाले भारतीय-मूल के बीआर संकीर्थ को 21-15, 21-12 से हराया और भारत को 3-0 की अपराजेय बढ़त दिला दी।
अंतिम दो मैचों में भारत के पुरुष युगल कृष्ण गर्ग और विष्णुवर्धन पंजला ने डोंग एडम और निल यकुरा को 21-15, 21-11 से हराया जबकि प्रियांषु राजावत ने 17 वर्षीय विक्टर लाई को 21-13, 20-22, 21-14 से मात देकर कनाडा को 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इसी के साथ भारत चर्टरफ़ाइनल में पहुंच गया है।
भारत के अलावा चीनी ताइपे ग्रुप-सी की दूसरी टीम है जिसने जर्मनी को अपने दूसरे ग्रुप चरण में हराकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया। इससे पहले भारत ने रविवार को अपने पहले मैच में जर्मनी को 5-0 से मात दी थी। भारत और चीनी ताइपे बुधवार को ग्रुप -सी के अंतिम मुकाबले में एक-दूसरे के विरुद्ध उतरेंगे।
00
आफरीदी ने मुझे इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर किया : कनेरिया
नयी दिल्ली । पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने उन्हें धमकी दी थी कि यदि उन्होंने इस्लाम नहीं कबूला तो उनका करियर तबाह कर दिया जाएगा।
आफरीदी ने कनेरिया द्वारा भारतीय मीडिया को दिये गये साक्षात्कार में लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि वह पैसे और शोहरत कमाने के लिए यह आरोप लगा रहे हैं, जिसके जवाब में ट्वीट करते हुए कनेरिया ने यह बात कही।
आफरीदी ने यह भी कहा कि भारत पाकिस्तान का दुश्मन मुल्क है और उसे साक्षात्कार देने से धार्मिक भावनाएं भडक़ सकती हैं।
कनेरिया ने सोमवार को कहा, भारत हमारा दुश्मन नहीं है। हमारे दुश्मन वे लोग हैं जो लोगों को धर्म के नाम पर भडक़ाते हैं। अगर आप भारत को दुश्मन मानते हैं तो फिर कभी किसी भारतीय मीडिया चैनल पर मत जाइएगा।
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, जब मैंने जबरन धर्मांतरण के खि़लाफ़ अपनी आवाज़ उठाई, तो मुझे धमकी दी गयी कि मेरा करियर तबाह किया जा सकता है।
कनेरिया ने इससे पहले दिये गये साक्षात्कार में कहा था, शाहिद आफरीदी अकेले खिलाड़ी थे जिन्होंने मुझे नीचा दिखाना चाहा। हम एक ही विभाग के लिए साथ खेला करते थे। वह मुझे बेंच पर ही रखते और एकदिवसीय टूर्नामेंट नहीं खेलने देते थे।
उन्होंने कहा, हां, आफरीदी मुझसे अक्सर इस्लाम कबूलने के लिए कहते थे, लेकिन मैंने कभी उन्हें संजीदगी से नहीं लिया। मैं अपने धर्म में विश्वास रखता हूं और यह क्रिकेट पर निर्भर नहीं है।
इसके जवाब में आफरीदी ने पाकिस्तान न्यूज़ इंटरनेशनल को कहा , जो व्यक्ति यह सब कह रहा है, उसके किरदार को देखो। वह पैसे और शोहरत कमाने के लिए मुझपर इल्ज़ाम लगा रहे हैं।
आफरीदी ने कहा, कनेरिया मेरे छोटे भाई की तरह था और मैं उसके साथ कई साल विभाग के लिए खेल चुका हूं। अगर मेरा रवैया बुरा था तो उसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या विभाग के अधिकारियों को मेरी शिकायत क्यों नहीं की? वह हमारे दुश्मन मुल्क को साक्षात्कार दे रहा है जिससे धार्मिक भावनाएं भडक़ सकती हैं।
00
आईपीएल 2022 से बाहर हुए चोटिल सूर्यकुमार यादव
मुम्बई । पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की वर्तमान सीजऩ में मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उनके स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं।
सूर्यकुमार को बाएं हाथ की मांसपेशी में चोट लगी है। यह चोट उन्हें गुजरात टाइटंस के विरुद्ध मुंबई इंडियंस के पिछले मुक़ाबले में लगी थी। यह इस सीजऩ में उन्हें लगी दूसरी चोट है। इससे पहले वह अंगूठे के फ्ऱैक्चर के चलते सीजऩ के शुरुआती मैचों से बाहर रहे थे।
इस सीजऩ में सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ों में से एक रहे थे। उन्होंने आठ मैचों में 43.29 की औसत से 303 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए।