सिंगल या डबल चुराने के चक्कर में आप रन आउट नहीं हो सकते : वेटोरी
सिंगल या डबल चुराने के चक्कर में आप रन आउट नहीं हो सकते : वेटोरी
मुम्बई । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो प्रमुख बल्लेबाज़ विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल इस सीजऩ में दो मौक़ों पर रन आउट का हिस्सा रहे हैं। दोनों मौक़ों पर कोहली का ही कॉल था, लेकिन दोनों मौक़ों पर उन्हें बाद में लगा कि उन्होंने ग़लत कॉल कर दिया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। इन दोनों रन आउट से एक बार फिर से टी20 क्रिकेट में तेज़ सिंगल चुराने के मुद्दे पर बहस होने लगी है।
कोहली ने गेंद को धीरे से ऑफ़ साइड में खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। मैक्सवेल पहले रन नहीं लेना चाहते थे लेकिन कोहली को तेज़ी से आते देख उन्हें भी दौडऩा पड़ा। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। उथप्पा का थ्रो आया और मैक्सवेल को पवेलियन जाना पड़ा। इससे पहले 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ मैच में भी कोहली कवर प्वाइंट पर गेंद को हल्का सा धकेल कर रन लेना चाहते थे। उस समय मैक्सवेल ने उन्हें मना कर दिया था और ललित यादव की सीधी थ्रो पर कोहली पवेलियन में थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के खि़लाफ़ मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो डाला है, जिसमें मैक्सवेल, कोहली से कहते हुए दिख रहे हें, मैं आपके साथ बल्लेबाज़ी नहीं कर सकता, आप बहुत तेज़ भागते हैं। आप एक और दो रन लेना चाहते हैं, लेकिन मैं इस रणनीति का बहुत बड़ा फ़ैन नहीं हूं।
हालांकि यह बातें उन्होंने कोहली से गंभीरता में नहीं कहीं थी लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के शो टी20 टाइम आउट में इयन बिशप और डेनियल वेटोरी कहीं ना कहीं इससे सहमत नजऱ आए। उन्होंने कोहली के सिंगल चुराने के क़दम को खऱाब निर्णय कहा। बिशप के अनुसार, कोहली ने ग़लती कर दी, वहां रन बिल्कुल भी नहीं था। भले ही कोहली और मैक्सवेल दोनों तेज़ रन दौड़ते हैं लेकिन आप ग़लत जगहों पर रन चुराने नहीं जा सकते हैं। रन लेना या ना लेना भी हमारे खेल और निर्णय क्षमता को दिखाता है और अगर आप ग़लत निर्णय लेते हैं, तो यह निश्चित रूप से आप पर और आपकी टीम पर भारी पड़ेगा।
वेटोरी भी बिशप की बातों से सहमत नजऱ आए। यहां तक कि एक क़दम आगे बढक़र उन्होंने कहा, कवर की ओर गेंद को हल्का सा धकेलकर सिंगल चुराना कोई बेहतरीन निर्णय नहीं है। अगर किसी पारी में कोई रन आउट होता है, तो हमें उस रन आउट का मूल्यांकन करना चाहिए और संबंधित खिलाड़ी से कहना भी चाहिए कि उन्होंने रन चुराने का ग़लत निर्णय लिया था। आप एक सिंगल के लिए मैक्सवेल या उन जैसे बड़े खिलाड़ी को नहीं खो सकते।
गेंद-दर-गेंद आंकड़ों के अनुसार कोहली टी20 मैचों में 40 मौक़ों पर रन आउट का हिस्सा रह चुके हैं। जहां 15 बार वह ख़ुद आउट हुए हैं, वहीं 25 बार उन्होंने अपने साथी को रन आउट कराया है। हालांकि कोहली और मैक्सवेल के रन बनाने के अंदाज़ में भी अंतर है। जहां मैक्सवेल अपने 62.04त्न रन बाउंड्री से बनाते हैं, वहीं कोहली को सिफऱ् 54.3त्न रन ही बाउंड्री से मिलते हैं। इसका एक मतलब यह भी है कि कोहली अपने रनों के लिए सिंगल-डबल पर भी अधिक निर्भर रहते हैं।
वेटोरी ने आगे कहा, उपमहाद्वीप के खिलाडिय़ों में पारी की शुरुआत में ऐसे कड़े सिंगल चुराने की आदत होती है लेकिन ज़रूरी नहीं कि सामने वाले खिलाड़ी इसके लिए तैयार रहे। मैक्सवेल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
00
ट्रिस्टन स्टब्स मुंबई टीम में शामिल, चोटिल टाइमल मिल्स की जगह लेंगे
मुम्बई । मुंबई इंडियंस ने टाइमल मिल्स के रिप्लेसमेंट के रूप में दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को अनुबंधित किया है। मिल्स के टखने में चोट है और वह टाटा आईपीएल के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
21 वर्षीय प्रतिभाशाली ट्रिस्टन स्टब्स मध्यक्रम के बल्लेबाज ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ राष्ट्रीय दक्षिण अफ्रीकी ए टीम के लिए डेब्यू किया। ट्रिस्टन का घरेलू सत्र काफी आशाजनक रहा है और उसने हाल ही में समाप्त हुई टी20 घरेलू लीग में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ट्रिस्टन ने 17 टी 20 मैच खेले हैं और 157.14 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतकों की मदद से 506 रन बनाये हैं। ट्रिस्टन बाकी सीजन के लिए मुम्बई टीम में 20 लाख रुपये की कीमत पर शामिल होंगे
वार्नर और पॉवेल के विस्फोट से दिल्ली ने हैदराबाद को दी मात
मुम्बई । सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 92) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 67) के आतिशी अर्धशतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 122 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में 21 रन से मात देकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
दिल्ली ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 207 रन का मजबूत स्कोर बनाया और हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 186 रन पर रोक दिया। दिल्ली की 10 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि हैदराबाद को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और वह एक स्थान गिरकर छठे स्थान पर खिसक गयी है।
वार्नर ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जबरदस्त तेवर दिखाते हुए मात्र 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की आतिशी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि पॉवेल ने 18 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 35 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 67 रन ठोके। दोनों ने आखिरी पांच ओवर में 70 रन उड़ाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंदों पर 26 रन तीन छक्के और एक चौका लगाया। मिचेल मार्श 10 रन ही बना सके।
पॉवेल ने आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाज बन चुके उमरान मलिक के पारी के आखिरी ओवर में एक छक्का और तीन चौके उड़ाए और 19 रन बटोरे।
दिल्ली के गेंदबाज़ों ने बढिय़ा वापसी की । पहले 10 ओवरों में मैच उनकी पकड़ में था लेकिन एडन मारक्रम और निकोलस पूरन की शानदार साझेदारी ने हैदराबाद को मैच में बरकऱार रखा । हालांकि ख़लील अहमद और एनरिक नोर्त्जे ने मैच का रुख़ पलट दिया। शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक बनाकर खेल रहे पूरन को बाहर का रास्ता दिखाया और अंत में कुलदीप यादव ने मैच को अंजाम तक पहुंचाया। डेविड वॉर्नर इस जीत से बेहद प्रसन्न होंगे क्योंकि दिल्ली अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर जा पहुंची है। हैदराबाद को लगातार पांच जीत मिलने के बाद अब लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
मारक्रम ने 25 गेंदों पर 42 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। पूरन ने 34 गेंदों पर 62 रन में दो चौके और छह छक्के लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 22 रन बनाये। मारक्रम और पूरन ने चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। लेकिन अंत में दिल्ली का विशाल स्कोर हैदराबाद के लिए काफी बड़ा साबित हुआ।
दिल्ली की तरफ से खलील अहमद ने 30 रन पर तीन विकेट और ठाकुर ने 44 रन पर दो विकेट लिए।
श्री शर्मा ने केरल पर्यटन विकास निगम, केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम, केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड, मलाबार सीमेंट लिमिटेड. और केरल राज्य विद्युत विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया है। वह केरल पर्यटन के निदेशक तथा उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन के सचिव भी रहे हैं।
श्री शर्मा ने केरल में सात वर्ष के अपने दो कार्यकालों के दौरान केरल पर्यटन को गॉड्स ओन कंट्री के रूप में बढ़ावा देने और उसकी ब्रैंडिंग करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
