आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया दौरे से उम्मीदें
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया दौरे से उम्मीदें
श्रीलंका । श्रीलंका में बिगड़ती आर्थिक स्थिति और राजनीति संकट के बीच अगले माह देश में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संशय की स्थिति पैदा हो गयी है, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) महीने भर की लंबी सीरीज को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
एसएलसी के सचिव मोहन डि सिल्वा ने बुधवार को क्रिकबज से कहा अभी ऑस्ट्रेलिया यात्रा निर्धारित दिशानिर्देश के अनुसार होगी । हम लोग हालिया स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अगले कुछ दिनों में इसके बारे में निर्णय लिया जायेगा।
श्रीलंका में सात जून से 12 जुलाई तक ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तीन टी 20, पांच एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेले जाने है।जमीनी स्थिति के खराब होने के कारण एसएलसी के अधिकारी इस सीरीज पर अनिश्चितता का संकट मान रहे हैं। श्रीलंका में इस समय जरूरी समान, ईंधन, खाने की कमी है तथा लोग लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। पिछले महीने यहां 12 घंटे तक बिजली में कटौती हुई थी लेकिन स्थिति में हल्का सुधार हुआ है। हालांकि मई दिवस के दिन बिजली की कटौती नहीं हुई थी।
उन्होंने कहा कि एसएलसी के स्टेकहोल्डरों का मानना है कि डे-नाइट मैच सिर्फ दिन में कराए जाना चाहिए । डि सिल्वा ने कहा कि इस पर जल्द ही फैसला लिया जायेगा, लेकिन एसएलसी के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड सिर्फ राष्ट्रीय ग्रिड पर निर्भर नहीं है।
श्रीलंका नेशनल टीम के पूर्व मैनेजर चरित सेनानायके ने कहा, हमारे पास अपना खुद का जरनेटर है तथा हम सरकार द्वार दी जा रही बिजली पर निर्भर नहीं है। हालांकि ईंधन की कमी होना यह अलग बात है। उन्होंने कहा, राजनीति संकट का खेल पर कोई असर नहीं पड़ता है, एसएलसी हमेशा राजनीति दूर रहता है। उल्लेखनीय है कि एसएलसी 22 मई से अपना घरेलू सत्र भी शुरू करने पर विचार कर रहा है।
00
)सौरभ दुबे की जगह सुशांत मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े
मुंबई । सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने टाटा आईपीएल 2022 के लिए सुशांत मिश्रा को साइन किया है। वह मध्यम तेज गेंदबाज सौरभ दुबे का स्थान लेंगे। चोटिल होने के कारण दुबे बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ।
21 वर्षीय सुशांत मिश्रा रांची के बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है। वह अभी तक प्रथम श्रेणी में चार मैच खेल कर 13 विकेट लिए हैं। एसआरएच ने उन्हें 20 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया।
00
(पुणे)गेंदबाजों ने बेंगलुरु को दिलाई जीत, चेन्नई लगभग बाहर
पुणे ,05 मई। महिपाल लोमरोर (42), कप्तान फाफ डू प्लेसी (38), विराट कोहली (30), दिनेश कार्तिक (नाबाद 26) और रजत पाटीदार (21) की उपयोगी पारियों के बाद गेंदबाजों हर्षल पटेल (35 रन पर तीन विकेट), ग्लेन मैक्सवेल (22 रन पर दो विकेट) और जोश हेजलवुड (19 रन पर एक विकेट) के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स को बुधवार को आईपीएल मुकाबले में 13 रन से हरा दिया।
बेंगलुरु में 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और चेन्नई को आठ विकेट पर 160 रन पर रोक दिया। चेन्नई को 10 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ उसकी उम्मीदें भी लगभग समाप्त हो गयीं। आरसीबी ने तीन हार के बाद इस जीत से वापसी कर ली है और टॉप चार में अपनी जगह फिर से बना ली है। बेंगलुरु की 11 मैचों में यह छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गयी है।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। महीश थीक्षना ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और आरसीबी के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा। अंत में फिर से दिनेश कार्तिक ने दिखाया कि वह अभी इस समय के सर्वश्रेष्ठ फि़निशर में से एक हैं। उनसे पहले महिपाल लोमरोर ने भी 27 गेंद में 42 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।
डू प्लेसी ने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। विराट ने 33 गेंदों पर 30 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। कार्तिक ने 17 गेंदों पर नाबाद 26 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। पाटीदार ने 15 गेंदों पर 21 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।
एकादश में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर मोईन अली ने विराट को बोल्ड करने समेत 28 रन देकर दो विकेट लिए। महीश थीक्षना ने 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने पॉवरप्ले में अच्छा स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद उसकी पारी लडख़ड़ा गयी। ओपनर डेवोन कॉन्वे ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 37 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाये। मोईन अली ने 27 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 34 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 23 गेंदों में 28 रन बनाये।
रोबिन उथप्पा एक, अम्बाती रायुडू 10, रवींद्र जडेजा दो और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो रन बनाकर आउट हुए। ड्वेन प्रिटोरियस ने 13 रन बनाये। चेन्नई ने 54 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए और गत चैंपियन टीम को निराशा का सामना करना पड़ा।
