आईपीएल टर्निंग पॉइंट : हरप्रीत बरार ने तोड़ी हैदराबाद के बल्लेबाजों की कमर
ऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों की सुपरहिट प्लेइंग इलेवन, ये खिलाड़ी होगा कप्तान
नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 15वां सीजन अब समापन की ओर है। फाइनल समेत आईपीएल 2022 के कुल चार मैच बाकी हैं, जिनमें दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच शामिल है। आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। इन्हीं चार टीमों में से हमने प्लेऑफ्स की सुपरहिट प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं। आईपीएल 2022 के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली चार टीमों में से जो सुपरहिट प्लेइंग इलेवन चुनी गई है, उसमें ओपनर के तौर पर जोस बटलर और क्विंटन डिकॉक को चुना गया है। इन दोनों ही ओपनरों ने शानदार प्रदर्शन अपनी-अपनी टीम के लिए किया है। वहीं, नंबर तीन पर केएल राहुल हैं, जो खेले ओपनिंग पर हैं, लेकिन स्ट्राइकरेट उनका धीमा रहा है। ऐसे में वे नंबर तीन के बल्लेबाज के रूप में चुने गए हैं। इस टीम के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक हैं।
नंबर चार पर हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है, जो इस टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने 13 में से 9 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई। नंबर पांच पर दीपक हुड्डा का नाम है, जो इस सीजन में लखनऊ की टीम के लिए अच्छी लय में नजर आए और 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं, मैच फिनिशर के रूप में दिनेश कार्तिक को जगह दी गई है, जिन्होंने आरसीबी के लिए इस सीजन में 200 के करीब के स्ट्राइकरेट से रन बनाने में सफलता हासिल की है। इस टीम में गेंदबाजों के रूप में राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल को शामिल किया गया है।
०००
) आज से शुरू होगा वुमेंस टी20 चैलेंज का आखिरी सीजन
नई दिल्ली, । वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 को मिनी वुमेन आईपीएल कहा जाता है, लेकिन इस साल का सीजन इस टूर्नामेंट का आखिरी सीजन होगा। अब तक तीन बार ये वुमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन हो चुका है, लेकिन 2022 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इसके पीछे का कारण ये है कि आईपीएल की तर्ज पर अगले साल से वुमेंस आईपीएल का आयोजन होना है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी।
भारत में महिला क्रिकेट को इस साल की शुरुआत में कुछ सकारात्मक खबरें मिलीं, जब बीसीसीआई ने 2023 से छह-टीम वाले वुमेंस आईपीएल शुरू करने का प्रस्ताव रखा। इसका मतलब टी20 चैलेंज है, जो 2018 में एक प्रदर्शनी मैच के साथ शुरू हुआ और बाद में 2019 और 2020 में तीन टीमों का टूर्नामेंट बना, वो अपने अंतिम संस्करण के लिए तैयार है। इस सीजन का पहला मैच आज यानी 23 मई को खेला जाएगा।
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज के बीच 2022 महिला टी 20 चैलेंज की शुरुआत होगी। ये मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार भी पिछली बार की तरह कुल चार मैच खेले जाएंगे, जिसमें तीन लीग मैच होंगे और एक फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का दूसरा मैच सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होगा, जबकि आखिरी लीग मैच वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच आयोजित होना है।
०००
(नईदिल्ली) शिखर धवन ने आईपीएल में बनाया कीर्तिमान
नई दिल्ली, । पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 का समापन जीत के साथ किया। आखिरी लीग मैच में पंजाब की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। इसी मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे पहले 700 चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धवन ने ये उपलब्धि हैदराबाद के खिलाफ हासिल की, जिसके लिए वे काफी समय पहले खेल चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में पहला चौका जड़ा तो वे इस लीग में 700 चौके जडऩे वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इतना ही नहीं, इस लीग में अभी तक किसी बल्लेबाज ने 600 चौके भी नहीं जड़े हैं, लेकिन धवन के चौकों की संख्या 700 के पार हो गई है। ये अपने आप में किसी बल्लेबाज के लिए बड़ी बात है। धवन ने अब तक 206 आईपीएल मैचों की 205 पारियों में 6244 रन बनाए हैं, जिसमें से 2804 रन सिर्फ चौकों की मदद से आए हैं। वे अब तक 701 चौके आईपीएल में जड़ चुके हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चौके जडऩे के मामले में विराट कोहली का नाम है, जो 576 चौके अब तक जड़ चुके हैं। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 561 चौके आईपीएल में जड़े हैं। 519 चौके रोहित शर्मा के बल्ले के निकले हैं, जबकि 506 चौके सुरेश रैना ने जड़े हैं।
(मुंबई)भारतीय टीम में शामिल होने की भावना बेहद अद्भुत : अर्शदीप
मुंबई । पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में चुने जाने का एहसास बेहद अद्भुत होता है। देश के लिए खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। 23 वर्षीय अर्शदीप ने आईपीएल 2022 सीजन को 14 मैचों में 10 विकेट लिए। उनका इकॉनमी रेट 7.70 है। टी-20 सीजन 9 जून से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है।
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा है कि मैं वास्तव में खुश हूं कि मुझे भारतीय टीम में चुना गया है। मुझे इसके बारे में सनराइज हैदराबाद के खिलाफ मैच से ठीक पहले पता चला। दरअसल, मुझे इसके बारे में टीम बस में पता चला। हां, यह काफी रोमांचक एहसास है। जब मैच चल रहा था, तो मुझे उतना महसूस नहीं हुआ, लेकिन जब मैं सुबह उठूंगा तो मुझे एहसास होगा कि यह एक बहुत ही खास पल है।
उन्होंने कहा कि जब कोई भी खेल खेलना शुरू करता है, वह देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है और मैं इसके लिए काफी भाग्यशाली और आभारी महसूस करता हूं। मैं भविष्य में अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी यॉर्कर पर वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि आईपीएल या घरेलू क्रिकेट जैसे मैचों में इसके बिना टिक पाना बहुत मुश्किल होता है।
गेंदबाज ने कहा कि अपने आप को जाल में फंसने से बचाने के लिए यॉर्कर फेंकना ही एकमात्र रास्ता था। उन्होंने कहा, जब मैं घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलता हूं तो वहां भी अच्छे खिलाड़ी होते हैं और अगर आपको अच्छा प्रदर्शन करना है तो आपको यॉर्कर फेंकनी होगी।
आईपीएल टर्निंग पॉइंट : हरप्रीत बरार ने तोड़ी हैदराबाद के बल्लेबाजों की कमर
नई दिल्ली । सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल रहे भुवनेश्वर कुमार ने वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने सबसे पहले अपने घातक बॉलर हरप्रीत बरार को गेंदबाजी करने के लिए भेजा। बरार की तेज गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज बिखरते चले गए। राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा और एडेन मार्कराम जैसे शानदार खिलाड़ी आउट हो गए।
आईपीएल 2022 के फाइनल लीग मैच में बरार की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। बरार ने अपने अगले तीन ओवरों में शानदार शुरूआत के बाद वापसी की। उन्होंने कहा, जब मैनें पिच देखी, तो मुझे लगा कि इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है। मुझे लगा कि इस पिच पर मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मेरा लक्ष्य अच्छा गेंजबाजी करना था।
अपने अगले ओवर में, बरार ने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के बीच 47 रनों की साझेदारी को समाप्त कर दिया। बरार ने अपने आखिरी ओवर में टर्न और बाउंस का इस्तेमाल करते हुए तीसरा विकेट लिया और एडेन मार्कराम को आउट किया। बरार ने मार्कराम को आउट करने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा मैं देख रहा था कि मार्कराम बैक फुट पर खेल रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने बॉलिंग की और उनका विकेट लिया। हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने आठ विकेट पर 157 रन बनाए।
00
(मुंबई)पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा
मुंबई ,। लियाम लिविंगस्टोन (22 गेंद पर 49 रन नाबाद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और हरप्रीत बरार (3/26) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत खेले गए वानखेड़े स्टेडियम में यहां पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के लिए हरप्रीत बरार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ने पारी की शुरूआत की। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने टीम का पहला ओवर फेंका। बेयरस्टो ने इस ओवर में तीन चौके लगाकर 12 रन बटोरे।
बेयरस्टो को 20 रन के स्कोर पर पहला जीवनदान मिला। वाशिंगटन सुंदर के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में गई और उमरान मलिक ने वहां आसान कैच छोड़ दिया। हालांकि, बेयरस्टो 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें गेंदबाज फजलहक फारुकी ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। उनके बाद शाहरुख खान क्रीज पर आए। सातवें ओवर में पंजाब किंग्स को दूसरा झटका लगा। शाहरुख 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमरान मलिक ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। उनके बाद मयंक अग्रवाल क्रीज पर आए और शिखर धवन के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
आठवें ओवर में पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान मयंक अग्रवाल को जगदीश सुचित के हाथों कैच कराया। उनके बाद लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए और छक्के के साथ अपना खाता खोला। आठ ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन था। उमरान मलिक अपने दूसरे ओवर में महंगे साबित हुए। हालांकि शुरुआत की चार गेंदों पर उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए थे लेकिन आखिरी की दो गेंदों पर लिविंगस्टोन ने लगातार दो छक्के जड़ दिए।
शिखर धवन भी 32 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें फजलहक फारुकी ने अपने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड किया। उनके बाद जितेश शर्मा क्रीज पर आए और लिविंगस्टोन के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 रन बनाए और वापस पवेलियन लौट गए। उन्हें जगदीश सुचित ने प्रियम गर्ग के हाथों कैच कराया। उनके बाद मंडक क्रीज पर आए।
15वें ओवर में लिविंगस्टोन ने 23 रन झटके। उन्होंने ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़े। साथ ही एक गेंद पर 2 रन बनाए। हालांकि, वो अपना अर्धशतक लगाने से 1 रन से चूक गए क्योंकि मंडक ने चौके के साथ मैच को समाप्त किया। इस दौरान दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। पंजाब ने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया।
