आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंची नई-नवेली टीम गुजरात टाइटंस, इन खिलाडिय़ों का रहा अहम योगदान
(कोलकाता)किलर मिलर’ ने गुजरात को फ़ाइनल में पहुंचाया
कोलकाता ,। ‘किलर मिलर’ के नाम से मशहूर डेविड मिलर (नाबाद 68)ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन जबरदस्त छक्के लगाते हुए गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाते हुए अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंचा दिया।
राजस्थान ने फॉर्म में चल रहे जोस बटलर की 89 रन की जबरदस्त पारी से पहले चलीफायर में छह विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन गुजरात ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन बनाकर जीत अपने नाम की और फ़ाइनल का टिकट कटा लिया। मिलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए।
00)फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगे लखनऊ और बैंगलोर
नई दिल्ली ,। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 से एक टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो जाएगी, क्योंकि आज एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो का है, जो टीम जीतेगी वो चलीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में ये मैच बड़ा और कड़ा होगा। अगर आप भी आईपीएल के एलिमिनेटर मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो ये तरीका अपना सकते हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे, जहां हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी और गुजराती भाषा में आपको कमेंट्री सुनने को मिलेगी। आईपीएल के इस एलिमिनेटर मैच को आप स्टार गोल्ड पर भी लाइव देख सकते हैं।
00
)जोस बटलर का कैच लेने से पहले फिसले हार्दिक पांड्या
नई दिल्ली । आईपीएल 2022 का पहला च्ॉलिफायर मैच गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। गुजरात टाइटन्स ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटाया, जबकि राजस्थान रॉयल्स को अब दूसरा च्ॉलिफायर मैच खेलना होगा। गुजरात टाइटन्स के कप्तान दुनिया के बेस्ट फील्डरों में शुमार किए जाते हैं, लेकिन इस मैच के दौरान वह एक आसान सा कैच लेने से पहले फिसल गए और बटलर जिस गेंद पर आउट होने वाले थे, उस पर उन्हें बाउंड्री मिल गई। हार्दिक भी समझ नहीं पाए कि अचानक हुआ क्या और ग्राउंड पर बैठकर मुस्कुराने लगे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। दरअसल यह घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर घटी। यश दयाल की गेंद पर बटलर ने बाउंड्री लाइन की तरफ शॉट मारा, हार्दिक दौडक़र गेंद तक पहुंच भी गए, लेकिन अचानक की फिसल गए। इस तरह से गेंद चौके के लिए बाउंड्री के पार चली गई। उस समय बटलर 43 रन बनाकर खेल रहे थे। बटलर ने 56 गेंद पर 89 रनों की शानदार पारी खेली थी। दरअसल पहला च्ॉलिफायर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। कोलकाता में दिन में बारिश हुई थी, जिसके चलते लगता है आउटफील्ड हल्की सी गीली थी। हार्दिक दौडक़र गेंद तक तो पहुंचे, लेकिन कैच पकडऩे से ठीक पहले फिसल कर गिर गए।
00)एबी डिविलियर्स अगले साल आईपीएल में करेंगे वापसी, आरसीबी फैंस के लिए है बड़ी खुशखबरी
नई दिल्ली। एबी डिविलियर्स एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी क्रिकेट में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात जब-जब की जाती है तो विराट कोहली के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम हमेशा दिमाग में आता है। हालांकि, डिविलियर्स ने पिछले साल हर प्रकार की क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में वे आईपीएल 2022 में नजर नहीं आए, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने खुलासा किया है कि वह निश्चित रूप से अगले साल आईपीएल में दिख सकते हैं। हालांकि, डिविलियर्स ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अभी वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि वह किस रूप में टूर्नामेंट से जुड़ेंगे। डिविलियर्स वीयूस्पोर्ट पर कहा, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि विराट ने इसकी पुष्टि की। सच कहूं तो हमने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है। मैं निश्चित रूप से अगले साल आईपीएल में दिख सकता हूं। मुझे यकीन नहीं है कि किस क्षमता में, लेकिन मैं वहां वापस आने के लिए बेताब हूं।
उन्होंने आगे कहा, मैंने कहीं से सुना है कि अगले साल बैंगलोर में कुछ मैच हो सकते हैं। इसलिए मैं अपने दूसरे गृहनगर लौटना और चिन्नास्वामी में पूरी क्षमता वाले स्टेडियम को फिर से देखना पसंद करूंगा। मुझे वापसी करना अच्छा लगेगा, मैं इसका इंतजार कर रहा हूं। इससे पहले आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इस बारे में बात की थी कि डिविलियर्स अगले सीजन में आरसीबी के साथ जुड़ सकते हैं।
(कोलकाता)राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची, डेविड मिलर फिर बने किलर मिलर
कोलकाता ,25 मई । आईपीएल 2022 का पहला चलीफायर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। गुजरात ने इस मुकाबले में राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि हारने के बाद राजस्थान के पास अभी फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। राजस्थान को अब फाइनल में पहुंचने के लिए बुधवार को लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से चलीफायर 2 में भिडऩा होगा। लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। चलीफायर 2 अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को खेला जाएगा और इस मुकाबले के विजेता का सामना 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर के 89 रनों की मदद से 6 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया। गुजरात ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांडया ने नाबाद 40 रन और किलर मिलर डेविड मिलर ने नाबाद 68 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 106 रनों की अविजित साझेदारी की। उनके अलावा शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने 35-35 रनों का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने दूसरी ही गेंद पर रिद्धिमान साहा (0) का विकेट गंवा दिया, जिन्हें ट्रेंट बोल्ट ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद मैथ्यू वेड (35) और शुभमन गिल (35) ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 71 रनों की साझेदारी करके टीम को संकट से बाहर निकाला। साझेदारी लंबी होती जा रही थी तभी गुजरात ने 72 के स्कोर पर गिल का और 85 के स्कोर पर मैथ्यू वेड का विकेट गंवा दिया। गिल ने 21 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का जबकि वेड ने 30 गेंदों पर छह चौके लगाए।
गिल और वेड के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और किलर मिलर डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 106 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को सात विकेट से जीत दिला दी। मिलर ने 38 गेंदों पर तीन चौके और 5 छक्के लगाए। कप्तान हार्दिक ने 27 गेंदों पर 5 चौके लगाए। गुजरात को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे और मिलर ने प्रसिद्ध कृृष्णा की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर गुजरात को फाइनल में पहुंचा दिया।
इससे पहले, अच्छी फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने धीमी शुरुआत के बाद आकर्षक अर्धशतक जड़ा जिससे राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 188 रन बनाए। बटलर ने 56 गेंद में 12 चौकों से दो छक्कों से 89 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान संजू सैमसन (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की। देवदत्त पडिक्कल (28) ने भी उपयोगी पारियां खेली। बटलर की पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम अंतिम चार ओवर में 61 रन जोडऩे में सफल रही। टाइटंस की ओर से स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। मोहम्मद शमी, यश दयाल और आर साई किशोर काफी महंगे साबित हुए। इन तीनों ने क्रमश: 43, 46 और 43 रन लुटाए और तीनों को एक-एक सफलता मिली।
बटलर ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन एक छोर संभालकर रखा। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने पंड्या पर चौका जड़ा जो तीसरे ओवर में बाद उनकी पहली बाउंड्री थी। बटलर ने 17वें ओवर में दयाल पर चार चौके जड़े और इस दौरान 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अगले ओवर में जोसेफ पर भी तीन चौके मारे। बटलर को शमी के अगले ओवर में राशिद ने जीवनदान दिया लेकिन शिमरोन हेटमायर (04) ने राहुल तेवतिया को कैच थमा दिया। बटलर ने ओवर की अंतिम दो गेंद पर चौके और छक्का जड़ा और फिर अंतिम ओवर में दयाल पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया। वह पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए।
)आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंची नई-नवेली टीम गुजरात टाइटंस, इन खिलाडिय़ों का रहा अहम योगदान
नई दिल्ली । दमदार जोश के साथ अब आईपीएल का 15वाँ सीजऩ अपने अंतिम पड़ाव पर है। 26 मार्च से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इस सीजऩ में पहली बार जुड़ीं दो नई टीमों ने पुरानी आठों टीमों को खूब पछाड़ा है, जिनमें दिग्गज टीमें भी बराबरी से शामिल हैं। हुकुम का इक्का साबित हुई गुजरात टाइटंस ने पहले मैच से लेकर आज तक भी जोश और जुनून को आखिर तक बरकरार रखा है। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त देकर गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुँच गई है।
देश के अपने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर टीम की जीत का शोर मचा हुआ है। बड़ी संख्या में क्रिकेटर्स और फैंस टीम की जीत के लिए चीयर अप करते दिखाई दे रहे हैं।
गुजरात टाइटंस की जीत के अहम किरदार और भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने कू ऐप के माध्यम से अपने उत्साह का जिक्र कुछ इस प्रकार किया है: यह जानकार बहुत राहत मिली है कि अब हम सफलता की नई कहानी गढ़ेंगे, क्योंकि हमने टॉप 2 में से एक स्थान बुक कर लिया है! अंत तक बने रहने की बहुत खुशी है।
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया। गुजरात की टीम ने राजस्थान के 189 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। गुजरात की तरफ से डेविड मिलर ने सर्वाधिक रन बनाए। वे 38 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और ओबेड मकॉय ने एक-एक विकेट लिए। राजस्थान की टीम अब दूसरे क्वॉलीफायर में लखनऊ और बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिडग़ी।
लेकिन किसी भी टीम के लिए फइनल में जगह बनाना कोई आम बात नही है, इसके लिए कड़ी महनत लगती है, ऐसी ही मेहनत की है गुजरात टाइटंस ने, आइए जानते हैं इस टीम के के धुरंधरों की परफॉर्मेंस पर एक नजऱ
गेदबाजी में अहम भूमिका निभाने वालों में शमी टीम के लिए बहुत लकी रहे हैं
डेविड मिलर 94 (जीटी बनाम सीएसके)- डेविड मिलर की 94 रनों की नाबाद पारी तब आई, जब जीटी के लिए यह सबसे ज्यादा मायने रखता था।
हार्दिक पांड्या 87 (जीटी बनाम आरआर)- जीटी क्वॉलीफायर 1 में 24 घंटे से भी कम समय में आरआर खेलते हैं।
राहुल तेवतिया (आखिरी दो गेंदों पर 12 रन)
रिद्धिमान साहा (67)- रिद्धिमान साहा के बल्ले ने इस आईपीएल के सीजऩ में काफी अच्छा परफॉर्म किया है, जिसमें उन्होंने सिर्फ नौ मैचों में 312 रन बनाए हैं।
राशिद खान (4/24)- एक मैच, जिसे सभी एलएसजी फैंस कभी भूलना नहीं चाहेंगे, राशिद खान ने जीटी फैंस के लिए इसे और अधिक यादगार बना दिया। शुभमन गिल के 63 के बावजूद जीटी 144/4 तक सीमित था।
