छक्के खाने के मामले में मोहम्मद सिराज और वनिंदु हसरंगा ने दर्ज कराया शर्मनाक रिकॉर्ड, युजवेंद्र चहल की बराबरी की
)रजत पाटीदार की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस
कोलकाता, 26 मई । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपने बल्लेबाज रजत पाटीदार के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। पाटीदार ने नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली, जिनकी वजह से ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी ने क्वालिफायर-2 में प्रवेश किया है। अब टीम राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी, अगर टीम वहां से जीत हासिल करती है तो वह फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।
बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। साथ ही पारी में पाटीदार ने 49 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा था।
पाटीदार ने सिर्फ 54 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेलकर 12 चौके और सात छक्के लगाए, इस दौरान वे लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के गेंदबाजों पर हावी दिखे। पाटीदार डु प्लेसिस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे, जहां उन्होंने पारी का अंत किया।
पाटीदार को आईपीएल की मेगा नीलामी में नहीं चुना गया था। वे लुविंथ सिसोदिया की जगह टीम में आए थे, जहां उन्होंने शानदार भूमिका निभाई। वह क्रीज पर तब अए, जब गेंद नई थी। उन्होंने कुछ समय तक इंतजार किया और फिर गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार किया।
पाटीदार ने सात मैचों की छह पारियों में 55.00 की औसत और 156.25 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं।
डु प्लेसिस ने कहा, रजत ने जिस तरह से खेला वो वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तब प्रदर्शन दिखाया, जब टीम को इसकी जरूरत थी।
उन्होंने आगे कहा, रजत के पास गेंद को हिट करने के लिए कई शॉट है। पिछले मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार खेला।
केएल राहुल (58 गेंदों में 79 रन) और दीपक हुड्डा (26 गेंदों में 45 रन) के बीच 96 रन की साझेदारी की बदौलत लखनऊ 208 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही था। लेकिन, जोश हेजलवुड ने तीन विकेट झटके। उन्होंने ऐसे समय में विकेट झटके, जब टीम को इसकी जरूरत थी और लग रहा था कि लखनऊ लक्ष्य को पार कर सकती है, जिस तरह से टीम के बल्लेबाज गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे थे। गेंदबाजों ने लखनऊ को छह विकेट पर 193 रन पर रोक दिया।
शुक्रवार को अहमदाबाद में बैंगलोर का सामना क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से होगा।
सर डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल और इयान बॉथम के खास क्लब में शामिल हुए दिनेश चंडीमल
नई दिल्ली , । ढाका के शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन सीनियर बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल ने मिलकर श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। चंडीमल 124 रन बनाकर आउट हुए। इस शतक के साथ वह एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बिना 90एस के स्कोर पर आउट हुए सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में चंडीमल 9वें पायदान पर आ गए हैं। यह चंडीमल का 12वां खास शतक था। इस लिस्ट में 29 शतक के साथ सर डॉन ब्रैडमैन पहले पायदान पर हैं, उनके बाद 24 शतक के साथ ग्रेग चैपल का नाम आता है। वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन हैं, जो 18 ऐसे शतक लगा चुके हैं। 14 शतकों के साथ इयान बॉथम चौथे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कार्ल हूपर 13 शतकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। इसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर पॉली उमरीगर, पाकिस्तान के एजाज अहमद, पाकिस्तान के ही असद शफीक और चंडीमल का नाम आता है। इन सभी ने 12-12 शतक लगाए हैं, बिना 90एस में आउट हुए।
00
तरीके से हेड कोच पद छोडऩे के बाद पहली बार जस्टिन लैंगर ने तोड़ी चुप्पी
0- बोले- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में चल रही गंदी राजनीति
पर्थ ,। जस्टिन लैंगर ने अपने हेड कोच पद के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई यादगार जीत दिलाईं। इसके बाद विवादित तरीके से उन्हें हेड कोच का पद छोडऩा पड़ा। इस पूरे मामले में अब लैंगर ने खुलकर बात की है। लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में राजनीति की बात करते हुए अंतरिम प्रमुख रिचर्ड फ्रेउडेनस्टेन को खासतौर पर जमकर लताड़ा है। फरवरी में लैंगर ने कॉन्ट्रैक्ट में छह महीने के एक्सटेंशन को स्वीकार करने से इनकार करते हुए हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।
टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत और एशेज सीरीज जीतने के बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लंबे समय के लिए बढ़ाए जाने की उम्मीद थी। मार्क वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन और दिवंगत शेन वॉर्न समेत कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने लैंगर के साथ किए गए बर्ताव की निंदा की थी। लैंगर ने कहा, सबसे पहले उन्होंने (रिचर्ड ने) मुझसे कहा कि तुम्हें यह जानकार अच्छा लग रहा होगा कि तुम्हारे सभी साथी मीडिया के सामने तुम्हारा साथ दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, मैंने कहा कि बिल्कुल ये सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी हैं और दुनिया भर में काम करते हैं। अपने कोचिंग करियर के 12 साल में मैंने पिछले छह महीने सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया है। हमने जीत ही नहीं ही नहीं बल्कि मेरे अंदर एनर्जी थी, फोकस था और मैं खुश था। गंदी राजनीति के बावजूद। उन्होंने यह भी साफ किया कि क्रिस सिल्वरवुड की रवानगी के बाद इंग्लैंड का कोच बनने के बारे में उन्होंने किसी से बात नहीं की है। उन्होंने कहा, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने मेरे इस्तीफे के एक दिन बाद मुझे फोन किया था। मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं। उसके अलावा इंग्लिश क्रिकेट में किसी से बात नहीं की।
00)छक्के खाने के मामले में मोहम्मद सिराज और वनिंदु हसरंगा ने दर्ज कराया शर्मनाक रिकॉर्ड, युजवेंद्र चहल की बराबरी की
नई दिल्ली । आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का अनचाहा रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। ब्रावो ने आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए पूरे सीजन में 29 छक्के खाए थे। इस अनचाही लिस्ट में इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के दो गेंदबाजों का नाम शामिल हो गया है। इन दोनों ने 2015 में युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
2015 में युजवेंद्र चहल ने पूरे सीजन के दौरान 28 छक्के खाए थे और मोहम्मद सिराज और वनिंदु हसरंगा भी इस मामले में अब उनके कंधे से कंधा मिला चुके हैं। हसरंगा और सिराज दोनों ने इस सीजन में 28-28 छक्के लुटाए हैं। हसरंगा फिलहाल पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में कुल 25 विकेट चटकाए हैं। हसरंगा का इकॉनमी रेट 7.62 का रहा है। वह बहुत महंगे साबित नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों ने काफी छक्के बटोरे हैं। वहीं सिराज के लिए यह सीजन अभी तक काफी खराब रहा है। सिराज ने 14 मैचों में 9.85 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं और महज नौ विकेट लिए हैं। सिराज की लय इस सीजन में टूटी हुई नजर आई और विरोधी बल्लेबाजों ने इसका जमकर फायदा भी उठाया है। आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच आरसीबी और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेला गया था। आरसीबी ने 14 रनों से मैच जीतकर दूसरे क्वॉलिफायर में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होना है। जो भी टीम जीतेगी वह 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी।