September 21, 2024

बड़ी खबर :23 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार बागेश्वर के तस्कर के पास निकली 53 हजार नकदी

रुद्रपुर ( आखरीआंख समाचार )  पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लाखों कीमत की चरस बरामद की गयी। तस्कर कपकोट से लाकर रूद्रपुर और आसपास के क्षेत्र में चरस बेचता था। उसके कब्जे से हजारों की नकदी भी बरामद की गयी। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस और एसटीएफ की टीम गठित की गयी।
संयुक्त अभियान में टीम ने सिब्बल सिनेमा रोड विधवानी मार्केट के समीप ग्राम लागूर थाना कपकोट जिला बागेश्वर निवासी पूरन सिंह पांडे पुत्र गोपाल सिंह पांडा को गिरफ्रतार कर लिया। उसके कब्जे से4-600किग्रा- चरस बरामद की गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत लगभग 23 लाख रूपए है। आरोपी के कब्जे से 53हजार रूपए की नकदी भी बरामद की गयी। पुलिस के मुताबिक तस्कर कपकोट से चरस लाकर रूद्रपुर और आसपास के क्षेत्र मेां बेचा करता था और पूर्व में भी कई बार चरस की तस्करी कर चुका है। एसएसपी ने संयुक्त टीम को ढाई हजार और एएसपी ने 1500 रूपए इनाम देने की घोषणा की। तस्करों को गिरफ्रतार करने वाली टीम में सीओा स्वतंत्र कुमार, कोतवाल कैलाश चंद भट्ट, एसआई ओमप्रकाश, गंगाराम सिंह गोला, कां- गणेश पांडे, विजय सिंह बोरा, एसटीएफ कुमायूं यूनिट टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई विकास चैधरी, पंकज बेलवाल, हेड कां-दीपक अरोरा, कां- वीरेंद्र चैहान, गोविंद बिष्ट, दुर्गा सिंह पापड़ा, महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, सुरेंद्र कनवाल, भूपेंद्र मर्तोलिया शामिल थे।