November 22, 2024

टाटा ग्रुप के ये दो स्टॉक 52 हफ्ते के लो के करीब, एक्सपर्ट बोले- तुरंत खरीद लो


नई दिल्ली , । शेयर बाजार में लगातार गिरावट का असर बड़ी कंपनियों के शेयरों पर भी पड़ा है। कुछ महीने पहले तक छोटे निवेशकों की पहुंच के बाहर रहे बड़े-बड़े स्टॉक्स अब इतना नीचे गिर चुके हैं कि उन्हें खरीदकर होल्ड किया जा सकता है। इन स्टॉक्स में टाटा ग्रुप के भी 2 हैं। टाटा स्टील और टाटा कम्युनिकेशन के शेयर भाव 52 हफ्ते के लो के करीब हैं और एक्सपर्ट इन्हें तुरंत खरीदने की सलाह दे रहे हैं। मेटल सेक्टर का स्टॉक टाटा स्टील आज शुरुआती कारोबार में 3.40 फीसद गिरकर 962.30 रुपये पर आ गया। इसका 52 हफ्ते का लो 950.65 रुपये है। आज यह इस स्तर तक आ गया था। टाटा स्टील के बारे में 15 एक्सपर्ट तुरंत खरीदने और 8 भी जब मौका मिले खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वहीं 4 होल्ड करने और केवल 3 ही बेचने की सलाह दे रहे हैं। टाटा स्टील पिछले 52 हफ्तों में 1534.50 रुपये का उच्च स्तर भी देख चुका है। हालांकि इसमें निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर की सलाह जरूर ले लें। वहीं अगर टाटा कम्युनिकेशन की बात करें तो यह स्टॉक भी आज एनएसई पर 2.82 फीसद गिरकर 895 रुपये पर आ गया है। इसका 52 हफ्ते का लो 856.25 रुपये है और हाई 1591.95 रुपये। एक्सपर्ट भी इस स्टॉक के लिए काफी बुलिश हैं। 8 में 7 एक्सपर्ट टाटा कम्युनिकेशन को खरीदने की सलाह दे रहे हैं, जबकि एक ने होल्ड रखने की सलाह दिया है।
 )अडानी से एक बार फिर पिछड़े अंबानी, एशिया के सबसे बड़े अरबपति होने का छिना ताज
नई दिल्ली । रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे बड़े अमीर नहीं रहे। गौतम अडानी ने उन्हें फिर से दूसरे नंबर पर ढकेल दिया है। हालांकि भारत के दोनों उद्योगपति अब भी दुनिया के अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट में हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में मुकेश अंबानी 7वें और गौतम अडानी छठे नबंर पर हैं।  हालांकि दोनों के बीच केवल 0.4 अरब डॉलर का ही फासला है, जो आज मिट भी सकता है। शेयर बाजार खुलते ही आज यानी बुधवार को रिलायंस इंडस्टीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को झटका लगा है। आरआईएल के शेयरों में आई गिरावट की वजह से उनके नेटवर्थ 2.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। बुधवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर वह फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में एक पायदान फिसलकर सातवें स्थान से आठवें पर आ गए हैं। अब अंबानी और अडानी की कुल संपत्ति में 2.2 अरब डॉलर का फासला है। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति आज घटकर 96.1 अरब डॉलर रह गई है। वहीं, गौतम अडानी की संपत्ति में 1.97 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और अब उनके पास 98.3 अरब डॉलर की दौलत है। कभी 300 अरब डॉलर की संपत्ति बना चुके दुनिया के नंबर वन अरबपति एलन मस्क की संपत्ति भी अब 206 अरब डॉलर ही रह गई है। हालांकि उनकी संपत्ति में मंगलवार को 3.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। दूसरे स्थान पर बर्नार्ड आर्नाल्ट हैं, जिनकी कुल संपत्ति 137.3 अरब डॉलर है। कभी दुनिया के नंबर वन अरबपति रहे  जेफ बेजोस की संपत्ति 200 अरब डॉलर से घटकर 128 अरब डॉलर रह गई है। वहीं, कभी चौथे नंबर पर काबिज रहने वाले मार्क जुकरबर्ग अब महज 59 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 18वें स्थान पर आ गए हैं। बिल गेट्स 121.4 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर हैं । वॉरेन बफेट 100.2 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर हैं।  गौतम अडानी 97.8 अरब डॉलर के साथ छठे और मुकेश अंबानी 97.4 अरब डॉलर के साथ सातवें स्थान पर हैं। लैरी एलिशन 96.4 अरब डॉलर के साथ 8वें और लैरी पेज 92.5 अरब डॉलर के साथ नौवें पोजीशन पर हैं। दसवें पायदान पर सर्गी ब्रिन हैं, जिनकी कुल संपत्ति 89.1 अरब डॉलर है।

)बाजार में गिरावट का सिलसिला बरकरार, सेंसेक्स 152 अंक टूटकर बंद
नई दिल्ली । सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 152.18 अंक गिरकर 52,541.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 39.95 अंक लुढक़कर 15,692.15 अंक पर ठहरा। यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब बाजार में बिकवाली हावी है।
कारोबार के दौरान ऑटो, फार्मा, शेयरों में तेजी रही, जबकि पावर, आईटी, मेटल, तेल-गैस, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखी गई। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।बीएसई इंडेक्स पर गिरावट वाले स्टॉक्स की बात करें तो एनटीपीसी, इन्फोसिस, रिलायंस, विप्रो, एचयूएल, टेक महिंद्रा में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही।
बढ़त वाले स्टॉक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस शामिल हैं। ये दोनों स्टॉक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। इसके अलावा टाटा स्टील, एलएंडटी, एसबीआई में भी बढ़त रही।
00