December 22, 2024

पर्यटन विकास परिषद बोर्ड बैठक में राज्य में पांच रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी


देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद बोर्ड बैठक में राज्य में पांच रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। इनमें पंचकोटी से बौराड़ी, बलाटी बैंड से खलिया टॉप, ऋषिकेश से नीलकंठ, औली से गौरसों और रानीबाग से हनुमान मंदिर शामिल हैं।
पर्यटन विभाग की 22 वीं बोर्ड बैठक आज देहरादून में संपन्न हुई जिसमें विभागीय मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में 18 प्रस्ताव पास हुए । बोर्ड बैठक में सभी विभागीय अधिकारी व सचिव मौजूद रहे । साथ ही पर्यटन विकास परिषद की गतिविधियों के संचालन के लिए 55 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त पर्यटन के प्रचार-प्रसार हेतु 30 करोड़ के बजट को भी विभाग की तरफ से इस बोर्ड बैठक में रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया साथ ही पर्यटन विकास परिषद के ढांचे में कुल 94 अधिक पदों के सृजन का प्रस्ताव भी जल्द ही विभाग के द्वारा शासन को भेजा जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य के लिए पर्यटन बहुत जरूरी है ऐसे में पर्यटन के जरिए विकास की रफ्तार कैसे बढ़ सकती है इन सब चीजों को लेकर विभाग अपनी योजनाएं बना रहा है ।